Wednesday, December 18, 2024
HomeHimachal Newsअति दर्दनाक : कार और पिकअप में भिड़ंत, 26 साल के डॉक्टर...

अति दर्दनाक : कार और पिकअप में भिड़ंत, 26 साल के डॉक्टर की मौत

A young doctor died in a road accident in Mandi district of Himachal Pradesh. The accident happened on the highway at midnight. The doctor in the car died in the accident, while the fellow doctor is injured. Police has registered a case regarding the accident and is investigating.

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक सड़क हादसे में युवा डॉक्टर की मौत हो गई. हादसा आधी रात को हाईवे पर हुआ. हादसे में कार सवार डॉक्टर की मौत हो गई, जबकि साथी डॉक्टर घायल है. पुलिस ने हादसे को लेकर केस दर्ज कर लिया है और पड़ताल कर रही है.

जानकारी के अनुसार, नैरचौक में महेंद्रा शोरूम के पास देर रात को यह हादसा हुआ है. कार और एक पिकगाड़ी में भिड़ंत हुई है और हादसे में कार सवार डॉक्टर की मौत हो गई, जबकि साथी घायल हो गया है. घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि सड़क किनारे पिकअप खड़ी हुई थी और कार इसी से जा भिड़ी.

बताया जा रहा है कि 26 वर्षीय डॉक्टर विशेष राणा की मौत हो गई है. वह पीएचसी सिंबल कोठी (सरकाघाट) सेवाएँ दे रहे थे. पुत्र ध्यान सिंह गांव कोटलू डाकघर पट्टा तहसील भोरंज जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। एक अन्य चिकित्सक हादसे में घायल हुआ है.

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments