Tuesday, December 17, 2024
HomeHimachal Newsदर्दनाक सडक़ हादसा, 2 सगे भाइयों को गाड़ी ने मारी टक्कर

दर्दनाक सडक़ हादसा, 2 सगे भाइयों को गाड़ी ने मारी टक्कर

मंडी जिला के जोगिंद्रनगर के ढेलू गदियाड़ा (Dhelhu Gadiyada of Jogindernagar in Mandi) में सुबह-सुबह एक गाड़ी के खाई में लुढक़ जाने से पांच लोग घायल हो गए, जिसमें चार को प्राथमिक उपचार के बाद टांडा मेडिकल कालेज (Tanda Medical College) रैफर कर दिया गया है।

आपको बता दे की मिली जानकारी के अनुसार घायलों में संदीप कुमार पुत्र ज्ञान चंद गांव सिमस, अमित कुमार पुत्र सुरेंद्र पाल गांव सिमस, गौरव कुमार पुत्र गुड्डू राम गांव टोबड़ी जोगिंद्रनगर, आंशुल पुत्र गुड्डू राम गांव टोबड़ी Jogindernagar व अविनाश पुत्र अतुल कुमार झंडूता (Jhanduta) शामिल हैं। इसमें सिमस से संदीप व अमित मौके पर अपनी बाइक साथ खड़े थे, वहीं गाड़ी आई और उन्हें टक्कर मारती हुई खाई में लुढक़ गई। गौरव व आंशुल दोनों सगे भाई हैं। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments