Sunday, December 15, 2024
HomeChamba NewsHRTC की वोल्वो बस तेल से भरे टैंकर से टकराई ; हादसे...

HRTC की वोल्वो बस तेल से भरे टैंकर से टकराई ; हादसे में एक लड़की

दिल्ली से चंबा (Delhi to Chamba) जा रही शिमला-तारादेवी (Shimla-Taradevi) डिपो की HRTC वोल्वो बस की तलवाड़ा (Talwara) के पास एक तेल टैंकर से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे (accident) के कारण बस पर सवार एक बच्ची घायल हो गयी.

इस घटना के दौरान करीब एक घंटे तक सड़क पर यातायात बाधित रहा. दिल्ली-चंबा बस सुबह 5 बजे तलवाड़ा पहुंचने के तुरंत बाद एक मोड़ पर कथित तौर पर एक तेल टैंकर से टकरा गई।

हादसे के दौरान बस चालक की सीट के साथ पीछे वाले 3 शीशे भी टूट गए हैं। वहीं हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची तथा वाहनों को साइड में करवाकर जाम खुलावाया। बस में सवार यात्री पारुल जसरोटिया ने बताया कि हादसे के चलते लगभग 1 घंटे तक लोग परेशान हुए।

पुलिस की कार्रवाई के बाद पीछे से आ रही दिल्ली-डल्हौजी बस में सवारियों को बैठाया गया। गनीमत रही कि तेल के टैंकर का पिछला हिस्सा बस से नहीं टकराया अन्यथा तेल निकलने से अगाजनी जैसा बड़ा हादसा हो सकता था। बस में करीब 40 से अधिक यात्री सवार थे।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments