पुलिस थाना जवाली के अधीन मनभरी में देहर खड्ड में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान राकेश कुमार (42) पुत्र बख्शी राम निवासी हवाल के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी अनुसार शुक्रवार को सुबह लोगों ने देहर खड्ड में तैरते हुए शव को देखा तथा इसकी सूचना पुलिस थाना जवाली में दी। सूचना मिलते ही अतिरिक्त थाना प्रभारी अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस मौका पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकाल कर कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामले की पुष्टि करते हुए SP Nurpur Ashok Ratan ने बताया कि देहर खड्ड में हवाल के 42 वर्षीय राकेश कुमार का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है तथा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
Recent Comments