Tuesday, December 17, 2024
HomeHimachal Newsअति दुखद : झगड़े को सुलझाने गए युवक की मौत

अति दुखद : झगड़े को सुलझाने गए युवक की मौत

One person lost his life in a fight on Monday night near Kummi under Balh police station area. According to the information, there was a fight between some local people in Kumi on Monday night over giving passes to the vehicles. The quarrel which started with the argument reached till the fight.

बल्ह थाना क्षेत्र के तहत कुम्मी के पास सोमवार रात को हुए झगड़े मे एक व्यक्ति की जान चली गई है। जानकारी के अनुसार सोमवार रात कुम्मी मे गाडिय़ों को पास देने को लेकर कुछ स्थानीय लोगों मे झगड़ा हो गया। बहस से शुरू हुआ झगड़ा मारपीट तक पंहुच गया।

बताया जा रहा है कुछ लोग झगड़े को रोकने के लिए बीच बचाव करन को आए जिनमे 45 वर्षीय मृतक छोटू राम भी शामिल था। इस दौरान छोटू राम जमीन पर गिरने के बाद बेहोश हो गया। परिजन उसे अस्पताल के गए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। इस मामले मे कुछ लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। उन्होने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और उसकी रिपोर्ट आने पर आगामी कार्रवाही की जाऐगी।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments