Tuesday, December 17, 2024
HomeHimachal Newsअति दुखद : युवती की हत्या कर दबाया शव, पुलिस तलाश में...

अति दुखद : युवती की हत्या कर दबाया शव, पुलिस तलाश में जुटी

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के गगरेट के अंर्तगत जाडला कोयडी में युवती की हत्या कर शव दबाने का मामला सामने आया है। पुलिस शव की तलाश कर रही है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया है कि उसने शनिवार दोपहर करीब दो बजे युवती के सिर में लोहे की रॉड मारकर हत्या कर दी थी। युवती एम कॉम की छात्रा थी और मंदिर परिसर के बेहद नजदीक उसका घर था। शनिवार को युवती मंदिर में आई और आरोपी ने उसके सिर में लोहे की रॉड मार दी।

यह घटना उस समय हुई जब मुख्य पुजारी मंदिर में नहीं था। आरोपी ने शव को एक बैग में भरकर मंदिर परिसर के पीछे खुले खेत में दबा दिया। पुलिस अब आरोपी की निशानदेही पर घटना स्थल पर डेड बॉडी रिकवर करने की कोशिश कर रही है। युवती शनिवार से ही घर से गायब थी और उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना गगरेट में दर्ज की गई थी।

पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल के आधार पर युवती की तलाश की। डीएसपी अम्ब सृष्टि पांडे ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि फिलहाल आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है और उसकी निशानदेही पर पुलिस डेडबॉडी रिकवर कर रही है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments