Tuesday, December 17, 2024
HomeHimachal NewsKangra News : पुलिया के नीचे पानी में मिली लाश, फैली सनसनी

Kangra News : पुलिया के नीचे पानी में मिली लाश, फैली सनसनी

Jawali Kangra News | आपको बता दें कि district Kangra के Jawali के अंतर्गत Bharmad स्थित ईंट के भट्ठे के पास खड्ड में पुलिया के नीचे एक व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान संदीप कुमार (49 वर्ष), पुत्र ईश्वर दास, निवासी भगवाल के रूप में हुई है।

हिमाचल की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

अभी तक प्राप्त जानकारी अनुसार गुरुवार सुबह ईंट के भट्ठे पर कार्य करने वाले लोगों ने भरमाड़ पुलिया के नीचे पानी में एक व्यक्ति की लाश देखी। इसकी सूचना उपप्रधान को दी गई। मृतक की पत्नी आशा देवी ने बताया कि उसका पति सोमवार को काम के लिए निकला था। जब शाम को घर नहीं पहुंचा तो उसकी तलाश शुरू की।

यह भी पढ़े : हिमाचल में निजी बस दुर्घटनाग्रस्त 22 सवारियां

खबर यह मिली है कि गुरुवार को सुबह भरमाड़ में नाले में लाश तैरती मिली है। इस बाबत Jawali police को सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और केस दर्ज कर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़े :  Himachal News : अपने विभाग के XEN पर महिला JE ने लगाया छेड़छाड़ करने का आरोप

आपको यह भी बता दें कि SP Noorpur Ashok Ratan ने बताया कि पुलिस को भरमाड़ में लाश मिली है। जिसकी पहचान हो चुकी है। लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए Nurpur भेज दिया है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments