Tuesday, December 17, 2024
HomeHimachal Newsहिमाचल में 25 रुपये बढ़ी दिहाड़ी, अंशकालिक कामगारों को भी तोहफा

हिमाचल में 25 रुपये बढ़ी दिहाड़ी, अंशकालिक कामगारों को भी तोहफा

हिमाचल प्रदेश में दिहाड़ी और अंशकालिक श्रमिकों के लिए मजदूरी और मानदेय में वृद्धि की। इस संबंध में कोषागार सचिव मनीष गर्ग ने सभी कार्यकारी निदेशकों को निर्देश जारी कर दिए हैं. एक अप्रैल से 51 सेक्टरों के लिए 25 रुपए प्रतिदिन की बढ़ोतरी की गई। वर्तमान में दैनिक वेतन 350 रुपये से बढ़ाकर 375 रुपये कर दिया गया है।

इन 51 श्रेणियों में बेलदार, मेट, कुक, माली, मेट, चौकीदार, हेल्पर, स्वीपर, स्टोर अटेंडेंट, चेनमेन, पाइप लाइनमैन, फायर वाचर, वाटर गार्ड आदि शामिल हैं। इसके अलावा अर्धकुशल और कुशल श्रमिकों की दिहाड़ी को भी बढ़ा दिया गया है।

यह भी पढ़े : हिमाचल का लाल तिरंगे में लिपटा घर पहुंचा ; मां व पत्नी ने दिया अर्थी को कंधा

जैसे मैकेनिक, वेल्डर, टर्नर, ब्लैक स्मिथ, सैंड प्लांट ऑपरेटर, प्लंबर आदि श्रेणियों की दिहाड़ी 424 रुपये कर दी गई है। जूनियर स्केल स्टेनों, कृषि विस्तार अधिकारी, सर्वेयर, फोरमैन आदि की दिहाड़ी 517 रुपये कर दी गई है।

अंशकालिक कामगारों को 1 अप्रैल 2023 से 47 रुपये प्रति घंटे की दर से मिलेगा मानदेय

अब अंशकालिक कामगारों को 1 अप्रैल 2023 से 47 रुपये प्रति घंटे के हिसाब से मानदेय मिलेगा। जनजातीय क्षेत्रों में दिहाड़ीदारों और अंशकालिक कामगारों की दिहाड़ी और मानदेय में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी।

यह भी पढ़े : हिमाचल में 7 मई से थम सकते हैं HRTC बसों के पहिये

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments