Sunday, December 15, 2024
HomeHimachal Newsबाल बाल बचा दूल्हा : दूल्हे को लेकर जा रही गाड़ी पर...

बाल बाल बचा दूल्हा : दूल्हे को लेकर जा रही गाड़ी पर पलटी क्रेन

कांगड़ा जिले के शाहपुर में दूल्हे की गाड़ी पर पोल उतार रही क्रेन पलट गई। कार में दूल्हा भी सवार था, लेकिन इस हादसे में वह बाल-बाल बच गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर करीब 3:15 बजे रानीताल के पास निर्माणाधीन फोरलेन सड़क (मटोर-शिमला) (four-lane road (Mator-Shimla) near Ranital) पर एक क्रेन सामान उतार रही थी। उस समय वहां एक बारात निकल रही थी . जिस कार में दूल्हा था, उस पर क्रेन पलट गई।

गाड़ी के ऊपर क्रेन पलटने से गाड़ी का काफी नुक्सान हुआ है जबकि गाड़ी में दूल्हे सहित सवार 3-4 लोग बाल-बाल बच गए। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची तथा मामले की तहकीकात शुरू की।

DSP Dehra Anil Kumar ने बताया कि दूल्हे की गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है। वहीं मामला दोनों पक्षों में रजामंदी के दौरान सुलझा लिया गया है। गौरतलब है कि रानीताल (Ranital) में फोरलेन का काम काफी जोरों से चला हुआ है, उसके कारण भी यहां पर लगातार हादसों का भय बना रहता है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments