Tuesday, December 17, 2024
HomeHimachal Newsअति दर्दनाक : क्रेन का एंगल टूट कर गिरा मजदूर पर -...

अति दर्दनाक : क्रेन का एंगल टूट कर गिरा मजदूर पर – मोत

A very sad news has come out from Solan district of Himachal Pradesh. In a steel industry in Barotiwala located here, he lost his life after the crane angle broke down and fell on the worker working below. It was told that this incident came to light on October 21. After this the injured worker was taken to PGI Chandigarh for treatment, where he lost his life during treatment.

अति दर्दनाक : क्रेन का एंगल टूट कर गिरा मजदूर पर – मोत (Crane angle fell on the worker in Solan district of Himachal Pradesh – death)

Himachal Pradesh के Solan जिले से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई है। यहां स्थित Barotiwala में एक स्टील उद्योग में क्रेन का एंगल टूटकर नीचे काम कर रहे कामगार पर गिरने की वजह से उसकी जान चली गई। बताया गया कि यह हादसा 21 अक्तूबर को पेश आया था। इसके बाद घायल हुए कामगार को इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ ले जाया था, जहां इलाज के दौरान उसकी जान चली गई।

यदि सेफ्टी उपकरण दिए जाते तो मेरे भाई की मौत ना होती (If safety equipment had been given, my brother would not have died)
बताया गया कि क्रेन का एंगल टूटकर नीचे कामगार के सिर पर गिरा था, जिसकी वजह से उसके सिर, मुंह व नाक से खून बहने लगा और वह बेहोश हो गया। जान गंवाने वाले शख्स की पहचान आशुतोष प्रसाद पुत्र अवध बिहारी प्रसाद निवासी गांव व डाकघर पिपरा कनक तहसील तमकुंही राज जिला कुशीनगर उत्तर प्रदेश के रूप में की गई है।

अति दर्दनाक : करवा चौथ के दिन उजड़ गया सुहाग, रास्ते में पड़ा मिला बंटू- थम चुकी थी सांसें

जान गंवाने वाला शख्स के भाई कृष्णा कुमार की शिकायत पर इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता के अनुसार उद्योग प्रबन्धक वर्ग की तरफ से उन्हें किसी भी प्रकार का कोई भी सेफ्टी उपकरण पहनने के लिए नहीं दिया जाता और यदि सेफ्टी उपकरण दिए जाते तो उसके भाई की मृत्यु न होती। डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने उद्योग प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments