Corona test will be done again Himachal hospitals
हिमाचल प्रदेश के अस्पतालों में इलाज कराने आने वाले सभी मरीजों के फिर कोरोना टेस्ट होंगे। दिल्ली और प्रदेश के अन्य पड़ोसी राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद राज्य सरकार ने जिलों के प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट किया है।
कोरोना की चौथी लहर की आशंका के चलते राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में भी सख्ती के आदेश जारी किए गए हैं। बाहरी राज्यों से प्रदेश में आने वाले लोगों की थर्मल स्कैनिंग होगी। प्रदेश के पर्यटक स्थलों में भी चौकसी बढ़ाने के लिए कहा गया है। हर जिले में प्रतिदिन 500 से ज्यादा सैंपल लेने होंगे।
मौजूदा समय में प्रदेश के हर जिले में बहुत कम कोरोना सैंपल लिए जा रहे हैं। बीते शनिवार को प्रदेश में 1,150 लोगों के सैंपल लिए गए। इनमें 75 लोग पॉजिटिव निकले, जबकि रविवार को मात्र 385 लोगों के सैंपल लिए गए हैं और 74 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। हिमाचल में अभी बिलासपुर और लाहौल-स्पीति कोरोना मुक्त हैं।
प्रधान सचिव स्वास्थ्य सुभाशीष पांडा ने कहा है कि कोरोना के प्रति लापरवाही खतरनाक हो सकती है। लोगों को भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में न जाने की अपील की गई है। मास्क सभी को पहनना होगा।
Recent Comments