हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या काफी कम गति से बढ़ रही है। इस सब के बीच Himachal के Una and Kangra जिले से परेशान करने वाली ख़बरें सामने आई हैं। एक तरफ जहां डीसी कांगड़ा परिवार सहित कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं Una Sadan MLA Satpal Raizada भी कोविड संक्रमित हैं।
Una Sadar assembly constituency MLA Satpal Raizada कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विधायक सहित चार मामलों की पुष्टि की गई है। संक्रमित पाए गए लोगों में छात्र भी शामिल है। इनमें Ambota School का छात्र, DC Colony Una का पुरुष तथा अम्बोटा का 24 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है।
वहीं, बीते सूबे में 24 घंटे के दौरान कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई। इसके साथ ही चार स्कूली विद्यार्थियों सहित 31 नए पाजिटिव केस आए, जबकि 33 संक्रमित स्वस्थ हुए। इससे एक्टिव केस 344 ही रह गए।
इसी तरह बीते कल हिमाचल प्रदेश के चार जिलों Chamba, Kinnaur, Mandi and Lahaul Spiti में कोई नया मामला नहीं आया है। कांगड़ा में 13, ऊना में चार, Bilaspur, Shimla, Solan and Hamirpur में तीन-तीन, Sirmaur and Kullu में एक-एक नया मामला आया है। Kangra में 92 व Bilaspur में 46 एक्टिव केस ही रह गए हैं।
Recent Comments