Tuesday, December 17, 2024
HomeHimachal NewsCongress के 17 और टिकट फाइनल: अब जयसिंहपुर, हमीरपुर, किन्नौर, पांवटा साहिब,...

Congress के 17 और टिकट फाइनल: अब जयसिंहपुर, हमीरपुर, किन्नौर, पांवटा साहिब, मनाली अटके

Congress ticket finalists Jaisinghpur, Hamirpur, Kinnaur, Paonta Sahib, Manali

बड़ी खबर आपको बता दे की कांग्रेस की टिकट का इंतजार गुरुवार को कुछ हद तक खत्म हो गया। कांग्रेस ने 17 और नाम फाइनल कर दिए हैं और अब सिर्फ पांच ही सीटों पर पेंच फंसा हुआ है।

दिल्ली में दिन भर चली माथापच्ची के बाद देर रात तक 17 टिकट घोषित कर दिए गए। शेष बचे पांच टिकटों पर फैसला लेना हाईकमान को भी मुश्किल हो रहा है।

आपको बता दे की गुरुवार को सबसे लंबी चर्चा शिमला शहरी, धर्मपुर, किन्नौर, पांवटा साहिब, जयसिंहपुर, हमीरपुर, मनाली और भरमौर को लेकर हुई।
Let us tell you that the longest discussion took place on Thursday regarding Shimla Urban, Dharampur, Kinnaur, Paonta Sahib, Jaisinghpur, Hamirpur, Manali and Bharmour.

Congress state president Pratibha Singh is in Delhi, ऐसे में अब ज्यादातर टिकट उनकी रजामंदी से ही फाइनल हो रहे हैं। ऐसे गुरुवार को जिन सीटों पर मंथन हुआ और टिकट फाइनल कर दिए गए, उनमें भरमौर (Bharmaur) से पूर्व वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी का टिकट बरकरार रखा गया है।

इसके अलावा देहरा से डा. राजेश शर्मा को उतारा गया है, तो कांगड़ा से सुरेंद्र सिंह काकू को टिकट दिया गया है।

गगरेट से चैतन्य शर्मा नया चेहरा हैं, तो सुलाह से जगदीश सपेहिया को उम्मीदवार बनाया गया है। युकां ने कोटे से कम से कम दो टिकट मांगी थी।

इसके बाद प्रदेशाध्यक्ष नेगी Nigam Bhandari Kinnaur से टिकट देने की संभावना बन रही है। यहां मौजूदा विधायक जगत सिंह नेगी का टिकट कट सकता है।

युकां कोटे से दूसरी टिकट पावंटा साहिब में दी जा सकती है। सरकाघाट में यदुपति ठाकुर और भरमौर में सुरजीत भरमौरी का टिकट का सफर खत्म हो गया है। जयसिंहपुर से यादविंद्र के नाम पर अब भी चर्चा चली हुई है।

आपको बता दे की इसके अलावा हमीरपुर, पांवटा साहिब और मनाली पर पेंच फंसा हुआ है। शेष बची पांच सीटों पर शुक्रवार को ही फैसला सामने आ सकता है। उधर, कांग्रेस प्रदेश मीडिया प्रभारी अलका लांबा का कहना है पार्टी जल्द ही टिकटों पर फैसला लेगी।

Let us tell you that apart from this, the screw is stuck on Hamirpur, Paonta Sahib and Manali. The decision on the remaining five seats can be revealed only on Friday. On the other hand, Congress state media in-charge Alka Lamba says that the party will soon take a decision on the tickets.

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments