Tuesday, December 17, 2024
HomeHimachal Newsअति दर्दनाक : ट्रक की चपेट में आने से 17 वर्षीय कॉलेज...

अति दर्दनाक : ट्रक की चपेट में आने से 17 वर्षीय कॉलेज स्टूडेंट की मौत

College student accident Una Amb News

Una Amb News : पुलिस थाना अंब के तहत घेबट बेहड़ से एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। जहां ट्रक की चपेट में आने से 17 वर्षीय कॉलेज छात्रा की मौत हो गई है। A painful road accident has come to light from Ghebat Behad under Police Station Amb. Where a 17-year-old college student has died after being hit by a truck.

जानकारी के अनुसार छात्रा मंगलवार सुबह करीब सवा दस बजे घर के पास कॉलेज आने के लिए गांव के एक युवक से लिफ्ट लेकर स्कूटी पर जा रही थी।

इसी दौरान चिंतपूर्णी (Chintpurni) की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोड़ पर उन्हें टक्कर मार दी, जिसके चलते स्कूटी चला रहा युवक तो बच गया, लेकिन वह अनियंत्रित होकर सड़क पर जा गिरी।

इसी दौरान ट्रक के अगले टायर के नीचे आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक छात्रा की पहचान अक्षिता पुत्री प्रवीण कुमार निवासी घेबट बेहड़ के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतक छात्रा का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया है।

उधर, पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर का कहना है कि हादसे के संबंध में अंब पुलिस ने आरोपित ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments