Tuesday, December 17, 2024
HomeHimachal CM Sukhwinder Singh Sukhuडिपुओं में मिलने वाली दालों पर अब CM सुक्खू का फोटो

डिपुओं में मिलने वाली दालों पर अब CM सुक्खू का फोटो

चलिए हिमाचल से जुड़ी एक खबर हम आपको बताते हैं कि हिमाचल के राशनकार्ड उपभोक्ताओं को डिपुओं में मिलने वाली सस्ती दालों के पैकेटों में अब मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू का फोटो लगाया गया है। अगले महीने उपभोक्ताओं को डिपुओं में मिलने वाली दालों में यह फोटो लगा होगा।

यह भी पढ़े : कड़े निर्देश, पहली कक्षा में दाखिले के लिए बच्चों की न्यूनतम आयु में बड़ा बदलाव

हिमाचल सरकार की ओर से उपभोक्ताओं को सब्सिडी पर तीन दालें दी जाती हैं

यह भी पढ़े : महिलाओ के लिए नौकरी का मौका : आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं की भर्ती

यह तो आपको पता ही होगा कि कौन-कौन सी डिपो में दालें दी जाती हैं चलिए आगे हम बताते हैं कि इनमें मॉश, मूंग और दाल चना शामिल हैं। खाद्य आपूर्ति निगम की ओर से तीनों दालों के पैकेट में यह फोटो लगाया गया है। यह तो आपको पता ही होगा कि हिमाचल में जब भाजपा की सरकार थी, उसमें पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को फोटो लगा होता था।

हिमाचल की ताजा अपडेट के लिए Join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments