हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला (Shimla) में सत्ता पक्ष और विपक्ष का खूबसूरत संगम देखने को मिला। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर यहां विकास कार्यों का लोकार्पण करने पहुंचे थे। वहीं, मौके पर स्थानीय कांग्रेस विधायक भी मौजूद थे।
विक्रमादित्य को BJP में आने का ऑफर (Vikramaditya’s offer to join BJP)
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला Shoghi (शोघी) और PWD रेस्ट हाउस तारादेवी का विधिवत उद्घाटन किया।
वहीं, अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी हमें जब स्वागत हेतु माला पहनाया जा रहा था तो हमने कहा कि हम दोनों (दूसरे विक्रमादित्य) एक माला में आ गए हैं। अब आप इस माला में आ जाओ। समा जाओ। अच्छा रहेगा, आपके लिए और हम सबके लिए भी। हम मिल करके चलेंगे।
HRTC अजब गजब : 5 पहियों वाली बस के बाद अब चलती बस का डीजल टैंक नीचे गिरा
साफ था कि मुख्यमंत्री ने हंसी मजाक में ही लेकिन विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) को खुले मंच से बीजेपी ज्वाइन कर साथ चलने का ऑफर दे दिया। इस पर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री मेरे निर्वाचन क्षेत्र में आए थे तो वहां जाना मेरा दायित्व था।
नाटी पर भी हुई टीका-टिपण्णी:
वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने संबोधन के दौरान कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह (Congress MLA Vikramaditya Singh) की जमकर तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि ये अच्छे आदमी हैं। उस तरफ भी कुछ अच्छे लोग हैं। जिसके बाद उन्होंने पूछा कि आपने अभी तक कोविड टीका लगवाया है या नहीं। जिसका जवाब हां में विक्रमादित्य ने दिया।
वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा (Chief Minister Jai Ram Thakur said) कि कुछ बच्चे नाटी डालने को कह रहे थे। विक्रमादित्य यहां बैठे हैं, जब भी नाटी डालता हूं तो ये तंज करता हूं, आज नाटी तभी डालूंगा जब साथ में ये भी शामिल होंगे।
वहीं, विक्रमादित्य (Vikramaditya) ने भी मंच से हंसते हुए कहा कि हम आपके साथ नाटी जरूर डालेंगे। वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि नाटी हमारी संस्कृति का हिस्सा है हमें इससे भागना नहीं चाहिए। यही हमारी पहचान है।
Recent Comments