Thursday, November 21, 2024
HomeHimachal Newsचूल्हे में गिरने से 2 साल के मासूम की दर्दनाक मोत

चूल्हे में गिरने से 2 साल के मासूम की दर्दनाक मोत

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के औद्योगिक क्षेत्र बेला बाथड़ी में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक प्रवासी परिवार के दो साल के बच्चे की चूल्हे में गिरने से जलकर मौत हो गई. पुलिस ने इस तथ्य की जांच शुरू की है.

जानकारी के अनुसार, टाहलीवाल क्षेत्र के अंतर्गत बाथड़ी में बिहार के निवासी उपेन्द्र मेहतो वर्तमान में अपने परिवार के साथ बाथड़ी में एक झुग्गी बस्ती में रहते हैं। बीती रात करीब सात बजे उपेन्द्र का दो वर्षीय पुत्र संजीव खेलते-खेलते जलते चूल्हे में गिर गया।

झुलसे बच्चे को परिवार वाले तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल ऊना (Regional hospital Una) लेकर पहुंचे, जहां गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई।

DSP Haroli Mohan Rawat ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर माता-पिता और परिवार का सजग होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि बाथड़ी (Bathari) में हुई घटना की जांच जारी है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments