मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि प्राकृतिक आपदा में हिमाचल प्रदेश के साथ अनदेखी हुई है। केंद्र सरकार की तरफ से पिछले वर्ष मानसून की वर्षा के कारण आई प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान की एवज में 9,042 करोड़ रुपये का भुगतान अब तक नहीं किया है।
CM Sukhu ने भाजपा पर बोला हमला
इसके अतिरिक्त, राज्य में पिछली भाजपा सरकार के तहत मिलने वाले राजस्व घाटा अनुदान राशि को 10,000 करोड़ रुपये प्रति वर्ष से घटाकर 3,000 करोड़ रुपये कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री सुक्खू ने वित्त आयोग से बैठक के उपरांत पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि भाजपा ने सत्ता में रहते हुए अभूतपूर्व ऋण लिया और राज्य को ऋण के नीचे दबा दिया। अब हालत ये है कि सरकार को ऋण का ब्याज चुकाने के लिए भी ऋण लेना पड़ रहा है।
हिमाचल का पक्ष सही ढंग से नहीं रखा गया- सीएम सुक्खू
उन्होंने पिछली भाजपा सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि पंद्रहवें वित्त आयोग के समक्ष राज्य का पक्ष सही ढंग से नहीं रखा गया था। जिसके कारण राज्य कों राजस्व घाटा अनुदान में कम धनराशि प्राप्त हुई। हिमाचल प्रदेश ने राष्ट्रहित में 68 फीसदी वन क्षेत्र को संरक्षण प्रदान करके हरित आवरण को क्षति नहीं होने दी है।
Recent Comments