Tuesday, December 17, 2024
HomeHimachal Newsदर्दनाक हादसा : नेशनल हाईवे पर पलटा ट्रक

दर्दनाक हादसा : नेशनल हाईवे पर पलटा ट्रक

Swarghat में मंगलवार सुबह Chandigarh-Manali National Highway पर Shiv Mandir बनेर पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। ट्रक पानीपत से बंदलाधार बिलासपुर पेबर ब्लॉक लेकर जा रहा था।

गनीमत यह रही कि ट्रक पलटने के बाद सड़क पर ही रुक गया, अन्यथा गहरी खाई में लुढ़कने से कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

ट्रक चालक कपूरदीन निवासी गांव अलोह तहसील Amb district Una को मामूली रूप से चोटें आई हैं। हादसे में ट्रक चालक कपूरदीन के साथ इसका बेटा शमशेर मोहम्मद भी बैठा हुआ था, जिसे कोई भी चोट नहीं आई है।

घटना की सूचना मिलते ही Swarghat police मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई। घायल चालक को 108 एंबुलेंस के माध्यम से Swarghat Hospital पहुंचाया गया है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments