Wednesday, December 18, 2024
HomeHimachal Newsदर्दनाक हादसा : कार अनियंत्रित होकर एक सड़क से दूसरी सड़क में...

दर्दनाक हादसा : कार अनियंत्रित होकर एक सड़क से दूसरी सड़क में जा गिरी

मंडी जिला के चैलचौक शाला-कमरुनाग सड़क मार्ग पर श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित होकर एक सड़क से दूसरी सड़क में जा गिरी। हादसा जबाल गांव के पास पेश आया, जिसमें कार चालक बुरी तरह से घायल हो गया है।

जानकारी के अनुसार 44 वर्षीय कमल देव निवासी गारली जिला हमीरपुर परिवार सहित कार (HP 19E-0910) में देव कमरुनाग के दर्शनों के लिए गया हुआ था। स्थानीय निवासी खेम सिंह ठाकुर ने बताया कि कार की ब्रेक न लगने पर कमल देव ने अपने परिवार को उतार दिया था और खुद कार की ब्रेक चैक करने के लिए गाड़ी को आगे ले गया लेकिन कुछ दूरी पर कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई और दूसरी सड़क तक पहुंच गई।

इस हादसे में कमल देव को गंभीर चोटें आई है। स्थानीय लोगों ने कार चालक को गाड़ी से निकाल कर मेडिकल कॉलेज नेरचौक पहुंचाया, जहां उसका उपचार जा रही है। उपमंडल अधिकारी गोहर लक्ष्मण सिंह कनेट ने कमरुनाग जाने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि मंदिर को जाने वाली सड़क कच्ची है।

अत: इस सड़क मार्ग पर गाड़ी को धीरे से उतारें। थाना प्रभारी गोहर लाल सिंह ने बताया कि दुर्घटना का मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments