Latest Haryana News | Haryana की ताज़ा ख़बर | Haryana Samachar https://www.unirajnews.com/category/state-news/haryana-news/ Today Hindi news Mon, 08 Apr 2024 06:07:58 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.6.2 https://www.unirajnews.com/wp-content/uploads/2023/03/cropped-taza-khabar-32x32.png Latest Haryana News | Haryana की ताज़ा ख़बर | Haryana Samachar https://www.unirajnews.com/category/state-news/haryana-news/ 32 32 अति दर्दनाक हादसा मच गई चीख-पुकार; 25 साल के दीपक की दर्दनाक मोत https://www.unirajnews.com/accident-chandigarh-ambala-main-road/ Mon, 08 Apr 2024 06:07:57 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4505 हिमाचल घूमने निकले दोस्तों के साथ घटा दर्दनाक हादसा चंडीगढ़-अंबाला मुख्य मार्ग पर रेलवे फ्लाईओवर पर खराब ट्राले के पीछे क्रेटा गाड़ी टकरा गई। इस कारण चार युवकों में से एक की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान दीपक वोहरा (25) निवासी कैथल के रूप में हुई […]

The post अति दर्दनाक हादसा मच गई चीख-पुकार; 25 साल के दीपक की दर्दनाक मोत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल घूमने निकले दोस्तों के साथ घटा दर्दनाक हादसा

चंडीगढ़-अंबाला मुख्य मार्ग पर रेलवे फ्लाईओवर पर खराब ट्राले के पीछे क्रेटा गाड़ी टकरा गई। इस कारण चार युवकों में से एक की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान दीपक वोहरा (25) निवासी कैथल के रूप में हुई है। क्रेटा में सवार 4 दोस्त हिमाचल घूमने के लिए निकले थे। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर ट्रक कब्जे में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम को दीपक (25), कमल (21), विक्रम (30) और हर्ष (22) कैथल से हिमाचल जाने के लिए निकले थे। गत रात करीब 2 बजे भांखरपुर फ्लाईओवर (Bhankharpur flyover) के नजदीक बीयर फैक्टरी के सामने वाली सड़क पर ट्राला खड़ा था। जांच अधिकारी ASI Surinder Singh ने बताया कि ट्राला चालक फोन सुन रहा था। इसी दौरान क्रेटा गाड़ी ट्राले से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।

हादसे में क्रेटा चालक दीपक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन घायलों को डेराबस्सी सिविल अस्पताल ले जाया गया। घायलों को वहां से सैक्टर-32 अस्पताल रैफर कर दिया गया। इसके बाद में कमल को पी.जी.आई. और हर्ष को फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उनकी हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।

The post अति दर्दनाक हादसा मच गई चीख-पुकार; 25 साल के दीपक की दर्दनाक मोत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
राजस्थान में एक बार फिर बारिश की चेतावनी. मौसम कब ख़राब होना शुरू होगा और कब तक रहेगा? https://www.unirajnews.com/rain-in-haryana-uttar-pradesh-and-rajasthan/ Sat, 09 Mar 2024 16:52:37 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4389 राजस्थान में मौसम फिर (Weather in Rajasthan) बदलेगा. 12 मार्च से एक और नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा। इससे उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाके प्रभावित होंगे. राजस्थान में भी मौसम खराब रहेगा आपको बता दे की खासकर राजस्थान में भी मौसम खराब रहेगा। राजस्थान में 12 मार्च से मौसम खराब […]

The post राजस्थान में एक बार फिर बारिश की चेतावनी. मौसम कब ख़राब होना शुरू होगा और कब तक रहेगा? appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
राजस्थान में मौसम फिर (Weather in Rajasthan) बदलेगा. 12 मार्च से एक और नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा। इससे उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाके प्रभावित होंगे.

राजस्थान में भी मौसम खराब रहेगा

आपको बता दे की खासकर राजस्थान में भी मौसम खराब रहेगा। राजस्थान में 12 मार्च से मौसम खराब रहेगा। मौसम विभाग की मानें तो सूबे में 13 मार्च को छिटपुट बारिश की संभावना है। राजस्थान में इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम इस रिपोर्ट में जानें…

मौसम विभाग की ओर से जारी ऑल इंडिया वेदर बुलेटिन के मुताबिक, एक के बाद एक दो पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय पर एक्टिव होने वाले हैं। पहला पश्चिमी विक्षोभ 10 मार्च की रात से एक्टिव होगा तो दूसरा अन्य पश्चिमी विक्षोभ 12 मार्च से एक्टिव होने वाला है। यह पश्चिमी विक्षोभ अपेक्षाकृत मजबूत होगा। इसका असर मैदानी इलाकों पर भी देखा जाएगा। एक अन्य ट्रफ रेखा उत्तरी ओडिशा से आंध्र प्रदेश तक फैली हुई है।

तेलंगाना और आसपास के इलाकों पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी बना हुआ है। इन वेदर सिस्टम का प्रभाव उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों पर साफ नजर आएगा। 11 से 14 तारीख के दौरान पंजाब में बारिश के आसार बन रहे हैं।

हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में छिटपुट बारिश की संभावना

वहीं 13 मार्च को हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान (Rain in Haryana, Uttar Pradesh and Rajasthan) में छिटपुट बारिश की संभावना है। इस दौरान तेज गति से हवाएं चलेंगी। खासकर पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान (Eastern and Western Rajasthan) के विभिन्न हिस्सों में बारिश के आसार बन रहे हैं।

The post राजस्थान में एक बार फिर बारिश की चेतावनी. मौसम कब ख़राब होना शुरू होगा और कब तक रहेगा? appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
5 हजार रुपये न देने पर बेटे ने मां की हत्या कर दी और शव को सूटकेस में डाल दिया https://www.unirajnews.com/son-killed-his-mother-sangam-in-daraganj-prayagraj-uttar-pradesh/ Sat, 16 Dec 2023 05:05:35 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4175 उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के दारागंज में संगम तट (Sangam in Daraganj Prayagraj Uttar Pradesh) पर सूटकेस के अंदर शव को प्रवाहित की कोशिश करने वाले युवक को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। हरियाणा के हांसी, हिसार में रहता था पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बिहार के गोपालगंज का रहने वाला युवक हिमांशु अपनी […]

The post 5 हजार रुपये न देने पर बेटे ने मां की हत्या कर दी और शव को सूटकेस में डाल दिया appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के दारागंज में संगम तट (Sangam in Daraganj Prayagraj Uttar Pradesh) पर सूटकेस के अंदर शव को प्रवाहित की कोशिश करने वाले युवक को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।

हरियाणा के हांसी, हिसार में रहता था

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बिहार के गोपालगंज का रहने वाला युवक हिमांशु अपनी मां प्रतिभा देवी के साथ हरियाणा के हांसी, हिसार (Pratibha Devi in Hansi, Hisar, Haryana) में रहता है. प्रतिभा वहां 6000 रुपए पर काम करती थी। हिमांशु एक आवारा लड़का था. 13 दिसंबर को उसने अपनी मां से 5,000 रुपये मांगे, लेकिन उसने देने से इनकार कर दिया.

क्रोधित होकर उसने गला दबाकर मां की हत्या कर दिया। उन्होने बताया कि आरोपी हिमांशु ने प्रतिभा देवी (42) के शव को बड़े ट्राली बैग में भरकर संगम तट पर प्रवाहित करने का प्रयास में इधर-उधर घूम रहा था।

उन्होंने बताया कि माघ मेला तैयारी को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस घाट पर गश्त कर रही थी। युवक को संदिग्ध स्थिति देखते हुए पूछताछ में माकूल जवाब नहीं दे सका। इसके ट्राली बैग को खोलकर देखने पर महिला का शव मिला।

हांसी से वह फजल एक्सप्रेस से गाजियाबाद आया

आपको बता दे की कि पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा कि मां से उसने पांच हजार रूपए मांगे थे। मां के इंकार करने के बाद क्रोध में गला दबा कर हत्या कर दिया। हांसी से वह फजल एक्सप्रेस से गाजियाबाद आया। उसके बाद टाटानगर एक्सप्रेस ट्रेन से रात प्रयागराज पहुंचा।

हिमांशु आटो पकडक़र संगम तट पहुंचा

उन्होंने बताया कि उसके बाद हिमांशु आटो पकडक़र संगम तट पहुंचा था। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने उसके पास से एक पि_ू बैग, उसमें कुछ किताबें, मांबाइल, अपना, अपनी बहन और मां का आधार कार्ड बरामद किया है।

The post 5 हजार रुपये न देने पर बेटे ने मां की हत्या कर दी और शव को सूटकेस में डाल दिया appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
27 वर्षीय महिला की बस के नीचे आने से दर्दनाक मौत https://www.unirajnews.com/woman-dies-after-being-hit-by-bus-barotiwala-himachal/ Fri, 08 Dec 2023 11:14:35 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4137 हिमाचल प्रदेश के बरोटीवाला थाने (Barotiwala police station of Himachal Pradesh) के तहत शिवालिक नगर में एक महिला कामगार की बस के टायर के नीचे आने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार 27 वर्षीय यह महिला कामगार बिहार राज्य की रहने वाली थी। जानकारी के अनुसार वर्तमाम में हरियाणा के मंड़ावाला (Mandawala Haryana) […]

The post 27 वर्षीय महिला की बस के नीचे आने से दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल प्रदेश के बरोटीवाला थाने (Barotiwala police station of Himachal Pradesh) के तहत शिवालिक नगर में एक महिला कामगार की बस के टायर के नीचे आने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार 27 वर्षीय यह महिला कामगार बिहार राज्य की रहने वाली थी।

जानकारी के अनुसार वर्तमाम में हरियाणा के मंड़ावाला (Mandawala Haryana) में किराए के मकान में रहती थी। महिला पैदल ड्यूटी जा रही थी। झाड़माजरी की दवा फैक्टरी (Jhadamajri medicine factory)में काम करती थी।

एक निजी बस खटाना बस सर्विस (Khatana Bus Service) ने उसे टक्कर मार दी जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

आपको बता दे की थाना प्रभारी संजय कुमार ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ अस्पताल (Nalagarh Hospital) भेज दिया है। बस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

The post 27 वर्षीय महिला की बस के नीचे आने से दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
अति दुखद : 23 साल की छात्रा आरजू का पंखे पर लटका मिला शव https://www.unirajnews.com/arju-yangpa-village-in-kinnaur-himachal-pradesh/ Sun, 17 Sep 2023 07:44:59 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3902 महर्षि मार्कंडेश्वर यूनिवर्सिटी (MMU) की एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा की पहचान किन्नौर (हिमाचल प्रदेश) के यांगपा गांव (Yangpa village in Kinnaur (Himachal Pradesh)) निवासी धनी राम की 23 वर्षीय बेटी आरजू के रूप में हुई। पीजी स्टाफ ने जब छात्र का लटका हुआ शव देखा तो पुलिस को सूचना दी, […]

The post अति दुखद : 23 साल की छात्रा आरजू का पंखे पर लटका मिला शव appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
महर्षि मार्कंडेश्वर यूनिवर्सिटी (MMU) की एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा की पहचान किन्नौर (हिमाचल प्रदेश) के यांगपा गांव (Yangpa village in Kinnaur (Himachal Pradesh)) निवासी धनी राम की 23 वर्षीय बेटी आरजू के रूप में हुई। पीजी स्टाफ ने जब छात्र का लटका हुआ शव देखा तो पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में ले लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.

पुलिस के अनुसार, आरज़ू विश्वविद्यालय में बीएससी कृषि द्वितीय वर्ष की छात्रा थी और मौलाना सारकपुर रोड (Maulana Sarakpur Road) पर एक निजी आवास में किराए पर रहती थी। आरज़ू ने चुन्नी के साथ कल रात अपने एक प्रशंसक के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

परिजनों को सूचित किया, हर एंगल से जांच कर रहे- SHO बोले

मुलाना थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार ने बताया कि रविवार सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि छात्रा ने फंदा लगा आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के साथ ही छात्रा के कमरे की भी तलाशी ली है, लेकिन कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। अभी तक आत्महत्या के पीछे कारणों का भी खुलासा नहीं हुआ है।

पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है, जोकि सोमवार तक मुलाना पहुंचेगे। साथ ही पुलिस छात्रा के मोबाइल की भी जांच करेगी, ताकि मौत के पीछे कारणों का खुलासा हो सके।

The post अति दुखद : 23 साल की छात्रा आरजू का पंखे पर लटका मिला शव appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर: 3 बच्चों के पिता की मोत https://www.unirajnews.com/speeding-car-hit-bike-rider-in-ambala-cantt-haryana/ Sun, 03 Sep 2023 05:14:47 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3845 हरियाणा के अंबाला कैंट (Haryana Ambala Cantt) में तेज रफ्तार कार की चपेट में आए एक बाइक सवार की चंडीगढ़ के एक अस्पताल (Hospital in Chandigarh) में इलाज के दौरान मौत हो गई। बाइक नंबर के अनुसार मृतक की पहचान नितिन पुत्र मदन निवासी लावा दाउदपुर शामली (यूपी) (Daudpur Shamli (UP)) के रूप में हुई। […]

The post दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर: 3 बच्चों के पिता की मोत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हरियाणा के अंबाला कैंट (Haryana Ambala Cantt) में तेज रफ्तार कार की चपेट में आए एक बाइक सवार की चंडीगढ़ के एक अस्पताल (Hospital in Chandigarh) में इलाज के दौरान मौत हो गई। बाइक नंबर के अनुसार मृतक की पहचान नितिन पुत्र मदन निवासी लावा दाउदपुर शामली (यूपी) (Daudpur Shamli (UP)) के रूप में हुई।

आपको बता दे की हादसा 31 अगस्त की शाम साढ़े 7 बजे ढिल्लो पेट्रोल पंप के सामने हुआ था। पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शी की शिकायत पर आरोपी गाड़ी चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

अंबाला कैंट में रेलवे कॉलोनी (Railway Colony in Ambala Cantt) के निवासी श्री गोवर्धन ने कहा कि उनकी 31 अगस्त को शाम 7:30 बजे घडिया वाले पीर पर माथा टेकने जा रहा था जैसे ही वह ढिल्लो पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, मोटरसाइकिल चालक को पीछे से एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी।

गंभीर हालत में किया था रेफर

गोवर्धन ने बताया कि टक्कर लगने के बाद बाइक चालक नीचे गिर गया। गंभीर हालत में बाइक चालक को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से डॉक्टरों ने PGI चंडीगढ़ रेफर कर दिया। घायल को GMCH सेक्टर-32 मेडिकल कॉलेज चंडीगढ़ (Medical College Chandigarh) में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान देर रात दम तोड़ दिया।

उसने गाड़ी का नंबर HR05AG7711 नोट कर लिया। उसके बाद कार चालक मौके का फायदा उठा फरार हो गया। पड़ाव थाना पुलिस ने युवक की शिकायत पर आरोपी कार चालक के खिलाफ 279/304A के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नितिन राखी वाले दिन घर से निकला था

सुमन ने बताया कि राखी के दिन 31 अगस्त को नितिन घर से निकला था। उसने बताया था कि वह खेत में जा रहा है, लेकिन उन्हें नहीं पता कि वह अंबाला (Ambala) में क्या करने आया था। उसका पति जब शाम तक भी वापस नहीं लौटा तो उन्होंने अपने स्तर पर हर जगह तलाश की थी, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लगा था।

उन्होंने नितिन के नंबर पर कॉल की तो वह भी बंद आया। 1 सितंबर की रात को पुलिस ने कॉल करके उन्हें एक्सीडेंट होने सूचना दी। नितिन गांव में ही मजदूरी करता था।

The post दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर: 3 बच्चों के पिता की मोत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
लैंडस्लाइड के मलबे में दबने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौ*त https://www.unirajnews.com/landslide-pauri-garhwal-uttarakhand-haryana-kurukshetra/ Sat, 19 Aug 2023 04:46:46 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3781 बहुत ही दुखद खबर सामने आई है जिसमे हरियाणा के कुरुक्षेत्र (Haryana Kurukshetra) जिले के बैंक मैनेजर का परिवार उत्तराखंड (Uttarakhand) के गांव मोहन चट्‌टी में 14 अगस्त की रात हुए लैंडस्लाइड (landslide) में खत्म हो गया। हालांकि 7 साल की बच्ची बच गई है, लेकिन परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई है। […]

The post लैंडस्लाइड के मलबे में दबने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौ*त appeared first on Latest Hindi news today.

]]>

बहुत ही दुखद खबर सामने आई है जिसमे हरियाणा के कुरुक्षेत्र (Haryana Kurukshetra) जिले के बैंक मैनेजर का परिवार उत्तराखंड (Uttarakhand) के गांव मोहन चट्‌टी में 14 अगस्त की रात हुए लैंडस्लाइड (landslide) में खत्म हो गया। हालांकि 7 साल की बच्ची बच गई है, लेकिन परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई है। सेक्टर-4 निवासी यूनियन बैंक के मैनेजर कमल वर्मा का परिवार उत्तराखंड के जिला पौड़ी गढ़वाल (Pauri Garhwal Uttarakhand) में घूमने गया था।

हादसे में मृतकों में एक कमल का साला था

परिवार ऋषिकेश के खंड यमकेश्वर (Yamkeshwar Rishikesh) के नजदीक गांव मोहन चट्टी में एक रिजॉर्ट में ठहरा हुआ था। रात को भारी बारिश से रिजॉर्ट भूस्खलन की चपेट में आ गया, जिसमें पूरा परिवार बह गया। हादसे बैंक प्रबंधक कमल वर्मा (40), उनकी पत्नी निशा (36), भतीजे निशांत (18), बेटे निर्मित (10) और ममेरे साले मोंटी (22) निवासी इसराना पानीपत की मौत हो गई।

चारों शव SDRF ने बरामद किए

वहीं इस हादसे में कमल वर्मा की 7 वर्षीय बेटी कृतिका बाल-बाल बच गई। SDRF की टीम ने 15 अगस्त को कमल वर्मा, निशा और मोंटी के शव बरामद करके उनके परिजनों के हवाले कर दिए। मोंटी का इसराना में उसके परिजनों के अंतिम संस्कार कर दिया। कमल और निशा के शव को LNJP अस्पताल में रखा गया। इसके 2 दिन के बाद 17 अगस्त को निशांत और निर्मित के शव बरामद हुए।

घूमने के लिए गया था बैंक मैनेजर का पूरा परिवार

कमल वर्मा परिवार के साथ देहरादून में घूमने के लिए निकले थे, लेकिन देर रात पहुंचने के कारण मोहन चट्टी के एक रिजॉर्ट में रुक गए। घटना से ठीक पहले कमल वर्मा ने अपने दोस्त व परिजनों को सब कुछ ठीक होने की सूचना दी। इस रिजॉर्ट में सिर्फ 6 लोग ही ठहरे हुए थे। रात करीब 2 बजे बारिश के कारण भूस्खलन में रिजॉर्ट के साथ पूरा परिवार बह गया।

एक चिता पर पति-पत्नी का संस्कार

कमल और उसकी पत्नी निशा का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया। बड़े भाई रवि वर्मा ने चारों का अंतिम संस्कार किया। मोंटी और निशांत अपने-माता-पिता के इकलौते बेटे थे। कुछ दिन पहले ही निशांत का NIT कुरुक्षेत्र में एडमिशन हुआ था। वहीं निर्मित 5वीं कक्षा में पढ़ता था। अब परिवार में केवल 2 बेटियां कृतिका और रितिका बची हैं।

The post लैंडस्लाइड के मलबे में दबने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौ*त appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
स्कूल बस का एक्सीडेंट : बच्चों को छोड़ने जा रही बस पेड़ से टकराई मचा हड़कंप https://www.unirajnews.com/school-bus-collided-dharsu-village-in-narnaul-haryana/ Thu, 06 Jul 2023 18:38:13 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3653 हरियाणा के नारनौल में धरसू गांव के पास एक स्कूल बस पेड़ (School bus collided Dharsu village in Narnaul Haryana ) से टकरा गई. इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन सड़क लंबे समय तक यातायात के लिए बंद रही। स्कूल बस चालक को गाड़ी चलाते वक्त अचानक उल्टी आ गई और बस एक […]

The post स्कूल बस का एक्सीडेंट : बच्चों को छोड़ने जा रही बस पेड़ से टकराई मचा हड़कंप appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हरियाणा के नारनौल में धरसू गांव के पास एक स्कूल बस पेड़ (School bus collided Dharsu village in Narnaul Haryana ) से टकरा गई. इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन सड़क लंबे समय तक यातायात के लिए बंद रही। स्कूल बस चालक को गाड़ी चलाते वक्त अचानक उल्टी आ गई और बस एक पेड़ से टकरा गई।

बस में कुछ स्कूली बच्चे भी बैठे हुए थे। बाद में एंबुलेंस की मदद से बस के ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाया गया। वही बच्चों को उनके परिजन ले गए। बड़ा हादसा टल गया।

यह भी पढ़े : र्दनाक ट्रक हादसा ; अकेला कमाने बाले ट्रक चालक की मौत

नारनौल में पुलिस लाइन स्थित डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल (DAV Police Public School Police Lines in Narnaul) से एक स्कूल बस उनके बच्चों को छोड़ने के लिए धरसू गांव की ओर जा रही थी। गांव पहुंचने से कुछ देर पहले बस चालक महेश कुमार की तबीयत अचानक बिगड़ गई। ड्राइवर ने बस को पेड़ से टकरा दिया.

यह भी पढ़े : टमाटर चोर : ढाई लाख के टमाटर खेत से रातभर में चोरी हो गए

हादसे के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत बच्चों को संभाला। वही ड्राइवर को अस्पताल में पहुंचाया। बताया जा रहा है कि ड्राइवर की गर्मी की वजह से अचानक तबीयत खराब हुई थी। इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ।

The post स्कूल बस का एक्सीडेंट : बच्चों को छोड़ने जा रही बस पेड़ से टकराई मचा हड़कंप appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
दर्दनाक हादसे में मां-बेटे की मौत : कार को पीछे से दूसरी कार ने टक्कर मारी https://www.unirajnews.com/mother-son-died-tragically-gillan-khera-in-fatehabad/ https://www.unirajnews.com/mother-son-died-tragically-gillan-khera-in-fatehabad/#comments Mon, 26 Jun 2023 11:53:03 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3607 अति दुखद खबर सामने आई है जिसमें फतेहाबाद जिले के गांव गिल्लांखेड़ा के पास नेशनल हाईवे (National Highway Gillan Khera in Fatehabad) पर 2 कारों में टक्कर होने से मां-बेटे की दर्दनाक मौत (mother-son died tragically) हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। घायलों को नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां से तीनों […]

The post दर्दनाक हादसे में मां-बेटे की मौत : कार को पीछे से दूसरी कार ने टक्कर मारी appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
अति दुखद खबर सामने आई है जिसमें फतेहाबाद जिले के गांव गिल्लांखेड़ा के पास नेशनल हाईवे (National Highway Gillan Khera in Fatehabad) पर 2 कारों में टक्कर होने से मां-बेटे की दर्दनाक मौत (mother-son died tragically) हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। घायलों को नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां से तीनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। एक कार ने दूसरी कार को पीछे से टक्कर मारी थी।

हमें मिली जानकारी के अनुसार, नैनो कार में सवार होकर नेजाडेला (Nezadela) निवासी 45 वर्षीय ओम प्रकाश अपनी मां शांति देवी, मौसेरे भाई सिरसा निवासी राकेश, ओम प्रकाश के बेटे रोहताश के साथ भूना से वापस जा रहे थे। बताया जा रहा है कि वे भूना में कोई दवाई लेने के लिए आए हुए थे। दवाई लेकर रात में वापस जा रहे थे।

यह भी पढ़े हिमाचल से Breaking News : बोर्ड कक्षाओं का टर्म सिस्टम खत्म

जानकारी मिली है उसके अनुसार जब वे गिल्लांखेड़ा के पास पहुंचे तो पीछे से आ रही स्विफ्ट कार ने उनकी कार को टक्कर मार दी। हादसे में सभी लोगों को चोटें लगीं, जबकि दूसरी कार के डिंग निवासी पंकज को भी चोटें लगीं। महिला शांति देवी और अन्य घायलों को फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल (Fatehabad Civil Hospital) लाया गया, जहां शांति देवी ने दम तोड़ दिया

यह भी पढ़े PWD के कर्मचारी पर पहाड़ी से गिरे पत्थर ; दर्दनाक मौत हो गई

इसके बाद सभी को रेफर कर दिया गया। ओम प्रकाश को परिजन सिरसा (Sirsa) ले गए, बाद में ओम प्रकाश ने भी सिरसा में दम तोड़ दिया।

The post दर्दनाक हादसे में मां-बेटे की मौत : कार को पीछे से दूसरी कार ने टक्कर मारी appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
https://www.unirajnews.com/mother-son-died-tragically-gillan-khera-in-fatehabad/feed/ 1
HRTC वोल्वो बस और ट्रक हादसा, आगे बैठा कंडक्टर 😭 https://www.unirajnews.com/truck-hit-hrtc-volvo-bus-shimla-to-delhi-in-ambala-cantt/ https://www.unirajnews.com/truck-hit-hrtc-volvo-bus-shimla-to-delhi-in-ambala-cantt/#comments Fri, 16 Jun 2023 04:38:27 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3574 अंबाला कैंट में शिमला से दिल्ली जा रही हिमाचल प्रदेश रोडवेज (truck hit HRTC Volvo bus Shimla to Delhi in Ambala Cantt) की वोल्वो बस में एक ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस नियंत्रण खो बैठी और आगे चल रहे दूसरे ट्रक से टकरा गई। गनीमत यह रही कि हादसे […]

The post HRTC वोल्वो बस और ट्रक हादसा, आगे बैठा कंडक्टर 😭 appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
अंबाला कैंट में शिमला से दिल्ली जा रही हिमाचल प्रदेश रोडवेज (truck hit HRTC Volvo bus Shimla to Delhi in Ambala Cantt) की वोल्वो बस में एक ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस नियंत्रण खो बैठी और आगे चल रहे दूसरे ट्रक से टकरा गई। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ। हालांकि बस के आगे बैठे कंडक्टर के हाथ में चोट लग गई।

हादसा बीती देर रात अंबाला कैंट बस स्टैंड के पास हुआ। पुलिस ने बस और ट्रक को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। बस में बैठी सभी सवारियों को हिमाचल की अन्य बसों की मदद से दिल्ली तक पहुंचाया गया।

HRTC वोल्वो बस शिमला से दिल्ली जा रही थी

हिमाचल के सोलन निवासी सोनी राम ने बताया कि वह हिमाचल रोडवेज (Himachal Roadways HRTC Taradevi Shimla Depot) तारादेवी (शिमला डिपो) में बतौर ड्राइवर कार्यरत है। वह गुरुवार को शिमला से वॉल्वो बस (HP 63-A-2847) लेकर दिल्ली के लिए चला था। उसके साथ गांव धर्मपुर (कसोली) (Dharampur Kasoli) निवासी कंडक्टर समीर साथ बैठा था।

यह भी पढ़े : दिल झकझोर देने वाली दुखद घटना : बाइक और चालक जिंदा जला

तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर

जब वे रात करीब साढ़े 11 बजे अंबाला कैंट (GT road Ambala Cantt) के पास पहुंचे तो कैंट बस स्टैंड से पहले GT रोड पर अचानक पीछे से तेज रफ्तार एक ट्रक आया और सीधी वॉल्वो बस में टक्कर मारी, जिसके कारण बस एकदम अनबैलेंस होकर आगे जा रहे ट्रक से जा टकराई। हादसे में वॉल्वो बस आगे-पीछे से दुर्घटनाग्रस्त हो हुई।

यह भी पढ़े : तस्वीरों में देखें दर्दनाक हादसा : हिमाचल दो निजी बसों और ट्रक में जोरदार टक्कर

लापरवाह ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज

हादसे में कंडक्टर समीर (HRTC Volvo bus conductor Sameer) को बाजू पर चोट आई। बस ड्राइवर ने बताया कि ट्रक का नंबर PB 65AT-9608 था और आरोपी ड्राइवर ने अपनी पहचान गांव बद्दी निवासी हरतेज सिंह के रूप में बताई।

पड़ाव थाना पुलिस ने बस ड्राइवर की शिकायत पर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ धारा 279,337,336 व 427 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

The post HRTC वोल्वो बस और ट्रक हादसा, आगे बैठा कंडक्टर 😭 appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
https://www.unirajnews.com/truck-hit-hrtc-volvo-bus-shimla-to-delhi-in-ambala-cantt/feed/ 1