States News and Updates | India States Latest News https://www.unirajnews.com/category/state-news/ Today Hindi news Wed, 09 Oct 2024 11:51:08 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.unirajnews.com/wp-content/uploads/2023/03/cropped-taza-khabar-32x32.png States News and Updates | India States Latest News https://www.unirajnews.com/category/state-news/ 32 32 सड़क किनारे पलटी बस, 2 दर्जन यात्री घायल https://www.unirajnews.com/uttarakhand-roadways-bus-overturned-tanakpur-shimla/ Wed, 09 Oct 2024 11:51:02 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=5107 हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से टनकपुर जा रही उत्तराखंड रोडवेज की बस पलटने से करीब दो दर्जन यात्री घायल हो गए। हादसा कंडाघाट से करीब दो किलोमीटर पहले हुआ। बताया जा रहा है कि ब्रेक फेल होने के बाद बस पलट गई। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए कंडाघाट अस्पताल लाया गया। इसमें 23 […]

The post सड़क किनारे पलटी बस, 2 दर्जन यात्री घायल appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से टनकपुर जा रही उत्तराखंड रोडवेज की बस पलटने से करीब दो दर्जन यात्री घायल हो गए। हादसा कंडाघाट से करीब दो किलोमीटर पहले हुआ। बताया जा रहा है कि ब्रेक फेल होने के बाद बस पलट गई। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए कंडाघाट अस्पताल लाया गया। इसमें 23 सवारियों को हल्की चोटें आई हैं, जबकि छह को गंभीर चोटें आई हैं। हादसे के बाद पुलिस व प्रशासन की टीम भी माैके पर पहुंची।

The post सड़क किनारे पलटी बस, 2 दर्जन यात्री घायल appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
रेलिंग से टकराई बाइक, युवक की दर्दनाक मौत https://www.unirajnews.com/bike-crashed-jhanduta-of-bilaspur-district/ Tue, 24 Sep 2024 05:22:46 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=5096 बिलासपुर जिला के थाना झंडूता के अंतर्गत ऋषिकेश में फोरलेन पर एक बाइक के दुर्घटनाग्रस्त होने से पंजाब के मोगा निवासी एक व्यक्ति की मौत हो गई। बाइक चालक मनाली से पंजाब राज्य की ओर जा रहा था। इस दौरान बाइक अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकरा गई जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। […]

The post रेलिंग से टकराई बाइक, युवक की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
बिलासपुर जिला के थाना झंडूता के अंतर्गत ऋषिकेश में फोरलेन पर एक बाइक के दुर्घटनाग्रस्त होने से पंजाब के मोगा निवासी एक व्यक्ति की मौत हो गई। बाइक चालक मनाली से पंजाब राज्य की ओर जा रहा था। इस दौरान बाइक अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकरा गई जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्थानीय लोगों और राहगीरों की मदद से उसे एम्स बिलासपुर पहुंचाया गया जहां उसकी मौत हो गई। DSP Headquarters Bilaspur Madan Dhiman ने बताया कि मृतक की पहचान राम कृष्ण (36) पुत्र मखन सिंह निवासी मोगा (Moga Punjab) के रूप में हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

The post रेलिंग से टकराई बाइक, युवक की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
दिल दहला देने बाली घटना; पति-पत्नी और 2 छोटे बच्चों की मौत https://www.unirajnews.com/road-accident-is-reported-in-baghapurana-of-moga/ Wed, 04 Sep 2024 16:51:07 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=5068 मोगा के बाघापुराना में भयानक सड़क हादसा होने की सूचना है। मिली जानकारी के अनुसार, एक कार ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। मोगा के बाघा पुराना कस्बे में मुदकी रोड पर एक तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में मोटरसाइकिल सवार पति-पत्नी और 2 छोटे बच्चों की […]

The post दिल दहला देने बाली घटना; पति-पत्नी और 2 छोटे बच्चों की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
मोगा के बाघापुराना में भयानक सड़क हादसा होने की सूचना है। मिली जानकारी के अनुसार, एक कार ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। मोगा के बाघा पुराना कस्बे में मुदकी रोड पर एक तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

इस भीषण हादसे में मोटरसाइकिल सवार पति-पत्नी और 2 छोटे बच्चों की मौत हो गई, जबकि कार चालक मौके से फरार होने लगा तो लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। कार चालक कनाडा से आया था और उसके पास से शराब की 2 पेटिया भी बरामद हुई हैं।

इस संबंध में जानकारी देते हुए मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जैमलवाला निवासी धर्मप्रीत सिंह अपनी पत्नी कुलदीप कौर, 2 बच्चों, एक ढाई साल और एक महीने के बच्चे के साथ जा रहे थे। गांव मुदकी रोड पर गांव नाथूवाला के एक व्यक्ति ने तेज रफ्तार कार से मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, कार चालक नशे में था और कार चालक को पुलिस के हवाले कर दिया गया है दिया गया।

मौके पर मौजूद लोगों ने आरोप लगाए कि कार चालक ने नशा किया हुआ था। उसने नशे की हालत में कार को मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि मंजर देख हर किसी की चीख निकल गई। घटना की सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंच गई।

The post दिल दहला देने बाली घटना; पति-पत्नी और 2 छोटे बच्चों की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
देवभूमि फिर शर्मसार : 4 साल की बच्ची से स्कूल में सामूहिक दुष्कर्म https://www.unirajnews.com/sitarganj-in-udham-singh-nagar-district-of-uttarakhand/ Tue, 03 Sep 2024 17:24:10 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=5065 ऊधम सिंह नगर जिले के सितारगंज में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक चार साल की बच्ची का यौन शोषण का मामला सामने आया है। तीनों नाबालिग आरोपियों को संरक्षण में ले लिया गया है। ऊधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) डा. मंजूनाथ टीसी के अनुसार यह घटना स्थानीय एक […]

The post देवभूमि फिर शर्मसार : 4 साल की बच्ची से स्कूल में सामूहिक दुष्कर्म appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
ऊधम सिंह नगर जिले के सितारगंज में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक चार साल की बच्ची का यौन शोषण का मामला सामने आया है। तीनों नाबालिग आरोपियों को संरक्षण में ले लिया गया है। ऊधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) डा. मंजूनाथ टीसी के अनुसार यह घटना स्थानीय एक स्कूल की है। उन्होंने बताया कि सोमवार को चार साल की मासूम स्कूल गयी थी। आरोप है कि इसी दौरान यह घटना हुई।

उन्होंने बताया कि बच्ची जब रोते हुए अपने घर लौटी तो तब घटना का पता चला। परिजनों की शिकायत पर सितारगंज पुलिस द्वारा बच्ची का मेडिकल कराया गया। बच्ची के गुप्तांग में मामूली चोट है। उन्होंने आगे कहा कि विधि सम्मत तरीके से बच्ची के बयान ले लिए गए हैं और उसके बाद यौन संरक्षण अधिनियम (पोक्सो) के तहत मामला दर्ज किया गया।

इसी के साथ पुलिस ने तीनों बाल अपराधियों को संरक्षण में ले लिया और तीनों को किशोर न्याय बोर्ड में पेश किए जाने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि बाल अपराधी कक्षा एक, कक्षा दो और कक्षा पांच के छात्र हैं। तीनों बाल अपराधियों की उम्र छह साल, 10 और 11 साल बताई जा रही है। उन्होंने साफ-साफ कहा कि यह बलात्कार की परिधि में आता है। उन्होंने यह भी कहा कि बाल कल्याण समिति को पत्र लिखकर पीड़ित की काउंसिलिंग की तैयारी भी की जा रही है।

The post देवभूमि फिर शर्मसार : 4 साल की बच्ची से स्कूल में सामूहिक दुष्कर्म appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
तेज रफ्तार बाइक ने HRTC बस को मारी टक्कर, दर्दनाक मौत https://www.unirajnews.com/hrtc-bus-of-amritsar-harsipatan-route-kangra/ Tue, 16 Jul 2024 04:27:28 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4925 29 साल के तरुण की दर्दनाक मोत सोमवार सुबह अमृतसर-हारसीपतन रूट की HRTC बस कांगड़ा (HRTC bus of Amritsar-Harsipatan route Kangra) आ रही थी। बस स्टैंड से कुछ ही मीटर दूरी पर एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल चालक ने बस के आगे की लाइट पर टक्कर मार दी, जिसमें 29 वर्षीय मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से […]

The post तेज रफ्तार बाइक ने HRTC बस को मारी टक्कर, दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
29 साल के तरुण की दर्दनाक मोत

सोमवार सुबह अमृतसर-हारसीपतन रूट की HRTC बस कांगड़ा (HRTC bus of Amritsar-Harsipatan route Kangra) आ रही थी। बस स्टैंड से कुछ ही मीटर दूरी पर एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल चालक ने बस के आगे की लाइट पर टक्कर मार दी, जिसमें 29 वर्षीय मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए डॉ. राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कॉलेज टांडा (Dr. Rajendra Prasad Medical College Tanda) ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने मोटरसाइकिल चालक तरुण कुमार निवासी घुरकड़ी (Ghurkadi) के खिलाफ तेज रफ्तार व गलत दिशा में मोटरसाइकिल चलाने का मामला दर्ज कर मृतक का पोस्टमार्टम करवाया है।

The post तेज रफ्तार बाइक ने HRTC बस को मारी टक्कर, दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
सफेदे का पेड़ गिरने से 2 भाइयों की दर्दनाक मौत https://www.unirajnews.com/news-has-been-received-from-gurdaspur/ Fri, 05 Jul 2024 18:07:13 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4877 गुरदासपुर से बेहद दुखद खबर आई। जानकारी के मुताबिक, गुरदासपुर के बब्बेहाली गांव इलाके में मोटरसाइकिल सवार दो भाइयों पर सफेदे का पेड़ गिर गया, जिससे दोनों की मौत हो गई. आपको बता दें कि दोनों भाई अपनी बहन के भोग में जा रहे थे कि रास्ते में दोनों भाइयों के साथ दर्दनाक हादसा हो […]

The post सफेदे का पेड़ गिरने से 2 भाइयों की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
गुरदासपुर से बेहद दुखद खबर आई। जानकारी के मुताबिक, गुरदासपुर के बब्बेहाली गांव इलाके में मोटरसाइकिल सवार दो भाइयों पर सफेदे का पेड़ गिर गया, जिससे दोनों की मौत हो गई.

आपको बता दें कि दोनों भाई अपनी बहन के भोग में जा रहे थे कि रास्ते में दोनों भाइयों के साथ दर्दनाक हादसा हो गया। वहीं, मौके पर पहुंचे मृतक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और वह कैमरे के सामने कुछ भी नहीं बोल पा रहे हैं।

परिजनों ने बताया कि दोनों भाई अपनी बहन के भोग पर कादियां के गांव खारे जा रहे थे कि रास्ते में इस हादसे से दोनों भाइयों की मौत हो गई। दोनों भाइयों की पहचान बलकार सिंह और गुरमेज सिंह निवासी शूहर कलां के रूप में हुई है।

The post सफेदे का पेड़ गिरने से 2 भाइयों की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Liquor shops will remain closed for these days in Delhi, government released the list of dry days https://www.unirajnews.com/delhi-government-has-declared-four-dry-days/ Wed, 03 Jul 2024 17:34:09 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4870 According to the latest news, the Delhi government has declared four dry days between July to September, including religious festivals and Independence Day. The Excise Department of the Delhi government said in an order issued on Tuesday that liquor shops will remain closed on Muharram (July 17), Independence Day (August 15), Janmashtami (August 26) and […]

The post Liquor shops will remain closed for these days in Delhi, government released the list of dry days appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
According to the latest news, the Delhi government has declared four dry days between July to September, including religious festivals and Independence Day.

The Excise Department of the Delhi government said in an order issued on Tuesday that liquor shops will remain closed on Muharram (July 17), Independence Day (August 15), Janmashtami (August 26) and Eid-e-Milad (September 16).

The order states that apart from liquor shops, hotels, clubs, restaurant-bars will also not serve liquor on Independence Day, however, there will be no ban on serving liquor by hotels with L-15 and L-15F licenses.

The post Liquor shops will remain closed for these days in Delhi, government released the list of dry days appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
महिला को पहाड़ी पर सेल्फी लेना पड़ा भारी, बैलेंस बिगड़ने से 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी; मौत https://www.unirajnews.com/woman-taking-selfie-on-a-hill-in-pithoragarh-uttarakhand/ Thu, 27 Jun 2024 13:49:25 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4851 उत्तराखंड के पिथौरागढ़ (Pithoragarh, Uttarakhand) में पहाड़ी पर सेल्फी (taking selfie) ले रही एक महिला की खाई में गिरने से मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार के जलालपुर मुस्त, जे-26 दुर्गा कालोनी (Durga Colony, Jalalpur Must, Haridwar) की रहने वाली सोनल पायल (Sonal Payal Matela area of ​​Pithoragarh) पिथौरागढ़ के मटेला क्षेत्र […]

The post महिला को पहाड़ी पर सेल्फी लेना पड़ा भारी, बैलेंस बिगड़ने से 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी; मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ (Pithoragarh, Uttarakhand) में पहाड़ी पर सेल्फी (taking selfie) ले रही एक महिला की खाई में गिरने से मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार के जलालपुर मुस्त, जे-26 दुर्गा कालोनी (Durga Colony, Jalalpur Must, Haridwar) की रहने वाली सोनल पायल (Sonal Payal Matela area of ​​Pithoragarh) पिथौरागढ़ के मटेला क्षेत्र में गुरूवार को अपने पति के साथ एक पहाड़ी पर खड़े होकर सेल्फी ले रही थी।

इसी दौरान वह नियंत्रण खो बैठी और 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। बदहवास हालत में उसका पति भी उसे बचाने खाई में उतर गया और भटक गया। प्रत्यक्षदर्शियों की ओर से आपदा नियंत्रण कक्ष को सूचना दी गई। उपनिरीक्षक महिपाल सिंह की अगुवाई में एसडीआरएफ की एक टीम मौके पर पहुंची। तब तक महिला की मौत हो चुकी थी।

आपको बता दें कि टीम ने शव और मृतका के पति को खाई से बाहर निकाल लिया है। शव पुलिस को सौंप दिया गया है जबकि मृतका के पति को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि महिला पिथौरागढ़ के एक अस्पताल में चीफ फार्मासिस्ट के पद पर तैनात थी।

The post महिला को पहाड़ी पर सेल्फी लेना पड़ा भारी, बैलेंस बिगड़ने से 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी; मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
अति दर्दनाक : खाई में गिरी कार, 2 बच्चों समेत 4 की माैत https://www.unirajnews.com/painful-accident-srinagar-uttarakhand/ Sun, 16 Jun 2024 12:17:10 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4803 उत्तराखंड के श्रीनगर में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया। खिर्सू-कठुली लिंक मार्ग पर कार खाई में गिर गई। हादसे में दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई। तीन लोग घायल हो गये. इस बीच, दो पीड़ितों को एम्स रेफर किया गया। एसएसआई सुनील रावत ने बताया कि कार खिर्सू से कठुली गांव […]

The post अति दर्दनाक : खाई में गिरी कार, 2 बच्चों समेत 4 की माैत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
उत्तराखंड के श्रीनगर में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया। खिर्सू-कठुली लिंक मार्ग पर कार खाई में गिर गई। हादसे में दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई। तीन लोग घायल हो गये. इस बीच, दो पीड़ितों को एम्स रेफर किया गया।

एसएसआई सुनील रावत ने बताया कि कार खिर्सू से कठुली गांव को जा रही थी। तभी कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम माैक पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। बताया जा रहा है कि वाहन में सात लोग सवार थे। पुलिस के अनुसार, तीन घायलों को निकाला गया है। उनका इलाज चल रहा है। साक्षी नेगी और समीक्षा को एयर लिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेजा गया है।

इनकी हुई मौत

  1. सृष्टि नेगी(18) पुत्री सुरेश नेगी , निवासी परसुण्डाखाल जनपद पौड़ी गढ़वाल।
  2. मनवर सिंह वाहन चालक निवासी चोपड़ा जनपद पौड़ी गढ़वाल।
  3. आरूषि(13) पुत्री अजय, निवासी उरेगी जनपद पौड़ी गढ़वाल।
  4. सोम्या (09)पुत्री गणेश निवासी उरेगी जनपद पौड़ी गढ़वाल।

ये हुए घायल

  1. साक्षी नेगी(14) पुत्री सुरेश नेगी, निवासी परसुण्डाखाल जनपद पौड़ी गढ़वाल।
  2. समीक्षा(15) पुत्री विनोद राव, निवासी कठूली गांव जनपद पौड़ी गढ़वाल।
  3. सागर(11) उर्फ कान्हा पुत्र अजय, निवासी उरेगी जनपद पौड़ी गढ़वाल।

The post अति दर्दनाक : खाई में गिरी कार, 2 बच्चों समेत 4 की माैत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
अति दर्दनाक : 18 वर्षीय युवक का नाले में मिला शव https://www.unirajnews.com/youth-found-in-drain-in-bangana-una/ Mon, 13 May 2024 10:50:51 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4681 ऊना जिले के बंगाणा थाना (Bangana police station of Una district) के अंतर्गत बुधान गांव में एक 18 वर्षीय युवक का शव नाले में मिला। मृतक युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के बिजौरा निवासी (Bijora in Hardoi district of Uttar Pradesh) माखन के बेटे रघु के रूप में हुई है। पुलिस ने […]

The post अति दर्दनाक : 18 वर्षीय युवक का नाले में मिला शव appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
ऊना जिले के बंगाणा थाना (Bangana police station of Una district) के अंतर्गत बुधान गांव में एक 18 वर्षीय युवक का शव नाले में मिला। मृतक युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के बिजौरा निवासी (Bijora in Hardoi district of Uttar Pradesh) माखन के बेटे रघु के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस तथ्य की जांच शुरू कर दी गई है.

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह बुधान गांव में यूपी के रघु का शव नाले में मिला। स्थानीय लोगों ने शव को देख पंचायत प्रधान सहित पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के दौरान मृतक की पहचान हुई, जो डियूगली पंचायत में अमरनाथ के घर किराए के मकान में रह रहा था। मृतक के भाई ने बताया कि रघु की दिमागी हालत ठीक नहीं थी।

DSP Una Ajay Thakur ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

The post अति दर्दनाक : 18 वर्षीय युवक का नाले में मिला शव appeared first on Latest Hindi news today.

]]>