Rajasthan University Latest News in Hindi | Uniraj News today https://www.unirajnews.com/category/rajasthan-university-latest-news-in-hindi/ Today Hindi news Mon, 15 Apr 2024 17:35:13 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.6.2 https://www.unirajnews.com/wp-content/uploads/2023/03/cropped-taza-khabar-32x32.png Rajasthan University Latest News in Hindi | Uniraj News today https://www.unirajnews.com/category/rajasthan-university-latest-news-in-hindi/ 32 32 दर्दनाक हादसा, खड़े कंटेनर से टकराई स्कॉर्पियो, 3 युवकों की दर्दनाक मौत https://www.unirajnews.com/scorpio-collides-with-a-container-traveling-from-kullu-manali/ Mon, 15 Apr 2024 17:35:11 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4543 आपको बता दे की स्कार्पियों में मृतक युवक कुल्लू मनाली (Kullu Manali) से यात्रा कर अपने घर लौट रहे थे। हादसे की सूचना पर थाना प्रभारी मीणा के साथ ही एएसआई सुंडाराम मौके पर पहुंचे। घायल युवती को गुलाबपुरा अस्पताल भिजवाया गया, जहां हालत गंभीर होने से उसे जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया […]

The post दर्दनाक हादसा, खड़े कंटेनर से टकराई स्कॉर्पियो, 3 युवकों की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
आपको बता दे की स्कार्पियों में मृतक युवक कुल्लू मनाली (Kullu Manali) से यात्रा कर अपने घर लौट रहे थे। हादसे की सूचना पर थाना प्रभारी मीणा के साथ ही एएसआई सुंडाराम मौके पर पहुंचे। घायल युवती को गुलाबपुरा अस्पताल भिजवाया गया, जहां हालत गंभीर होने से उसे जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। तीनों शवों को गुलाबपुरा अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया।

पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान चित्तौडगढ़ जिले के आकोला निवासी दीपक पटवा 24, रोहित वैष्णव 24 तथा उदयपुर के मावली क्षेत्र के पलाणा गांव के देवीलाल भील के रूप में हुई। घायल युवती कुल्लु मनाली की आयशा जो इन युवकों के साथ कुल्लु मनाली से घूमने के लिये यहां आ रही थी।

The post दर्दनाक हादसा, खड़े कंटेनर से टकराई स्कॉर्पियो, 3 युवकों की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
राजस्थान जूनियर इंस्ट्रक्टर भर्ती अधिसूचना जारी। आवेदन 7 मार्च से शुरू होंगे। https://www.unirajnews.com/rajasthan-junior-instructor-recruitment-notification/ Tue, 05 Mar 2024 17:24:25 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4381 राजस्थान राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने जूनियर इंस्ट्रक्टर (Junior Instructor Recruitment Rajasthan) पद के लिए विज्ञापन जारी किया है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही इस भर्ती के लिए आवेदन तिथियों को घोषित कर दिया गया है। । इस पद के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 मार्च, 2024 को शुरू होकर 5 अप्रैल, 2024 तक […]

The post राजस्थान जूनियर इंस्ट्रक्टर भर्ती अधिसूचना जारी। आवेदन 7 मार्च से शुरू होंगे। appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
राजस्थान राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने जूनियर इंस्ट्रक्टर (Junior Instructor Recruitment Rajasthan) पद के लिए विज्ञापन जारी किया है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही इस भर्ती के लिए आवेदन तिथियों को घोषित कर दिया गया है। । इस पद के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 मार्च, 2024 को शुरू होकर 5 अप्रैल, 2024 तक चलेगी।

योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन शुरू होते ही आरएसएमएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर भर सकेंगे। फॉर्म भरने से पहले अभ्यर्थी पात्रता एवं मापदंड की जांच अवश्य कर लें।

योग्यता एवं मापदंड क्या होंगे पूरी जानकारी यहाँ है

इस भर्ती में भाग लेने के लिए पदानुसार 12वीं के साथ संबंधित क्षेत्र में स्नातक/ कंप्यूटर इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा/ आवश्यक कंप्यूटर प्रमाण पत्र/ एमबीए या बीबीए/ इंजीनियरिंग डिग्री- डिप्लोमा एवं कार्य करने का अनुभव होना चाहिए।

अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। पदानुसार पात्रता की जानकारी के लिए अभ्यर्थी नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

भर्ती विवरण इस प्रकार है

इस भर्ती के लिए माध्यम से कनिष्ठ अनुदेशक के कुल 679 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। पदानुसार भर्ती विवरण निम्नलिखित है-

  • कनिष्ठ अनुदेशक (कंप्यूटर प्रयोगशाला/ सू.प्रौ.प्रयो.): 202 पद
  • कनिष्ठ अनुदेशक (रोजगार एवं कौशल): 158 पद
  • कनिष्ठ अनुदेशक (आभियांत्रिकी ड्रॉइंग): 100 पद
  • कनिष्ठ अनुदेशक (कार्यशाला गणना एवं विज्ञान): 219 पद

कैसे होगा चयन पूरी जानकारी यहाँ है

इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को पहले लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे उनको इंटरव्यू प्रक्रिया में शामिल होना होगा। सभी चरणों में सफल उम्मीदवारों को रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी।

The post राजस्थान जूनियर इंस्ट्रक्टर भर्ती अधिसूचना जारी। आवेदन 7 मार्च से शुरू होंगे। appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Electric buses will start soon between Delhi-Jaipur, fares will be cheaper by 30 percent https://www.unirajnews.com/electric-buses-start-between-delhi-jaipur/ Tue, 13 Feb 2024 17:57:49 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4303 Union Road Transport Minister Nitin Gadkari said on Monday that electric bus will be started by laying electric cable on Delhi Mumbai Express National Highway and the distance from Delhi to Jaipur will be covered in two hours and its fare will be 30 percent less than diesel bus. Addressing the inauguration and foundation stone […]

The post Electric buses will start soon between Delhi-Jaipur, fares will be cheaper by 30 percent appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Union Road Transport Minister Nitin Gadkari said on Monday that electric bus will be started by laying electric cable on Delhi Mumbai Express National Highway and the distance from Delhi to Jaipur will be covered in two hours and its fare will be 30 percent less than diesel bus.

Addressing the inauguration and foundation stone laying ceremony of 17 road projects with an investment of over Rs 2,500 crore in Udaipur to accelerate the development of Mewar, Gadkari said, “We are building a 67 km long four-lane road from Bandikui to Jaipur for Rs 1,370 crore. Expressway is being built.

He said, “This work will be completed by November 2024 and after that the journey from Delhi to Jaipur will be completed in two hours, I assure you this.” He said, “Delhi- The Mumbai Express Highway is the first in Asia and the second in the world on which we have built animal overpasses so that animals do not have to cross the road.”

Gadkari said, “I am very happy that we are making the roads of Rajasthan at par with the roads of the world.” The minister assured that before the end of 2024, the national highways of Rajasthan will become at par with the national highways of America.

He said that the Central Government is building an express highway in Rajasthan at a cost of Rs 60,000 crore and the 1,382 km long Delhi Mumbai Express Highway is being built at a cost of Rs 1 lakh crore, out of which work worth Rs 22,000 crore has been done in the state. .

Chief Minister Bhajanlal Sharma said

On this occasion, Rajasthan Chief Minister Bhajanlal Sharma said that Udaipur is very important from tourism point of view and it is called Kashmir of Rajasthan. Sharma said, “Now our government is about to complete 60 days. We are going to complete the resolution letter as soon as possible.”

The post Electric buses will start soon between Delhi-Jaipur, fares will be cheaper by 30 percent appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
राजस्थान में भारी बारिश से पांच लोगों की मौत, रेड अलर्ट जारी https://www.unirajnews.com/people-died-due-to-heavy-rain-in-rajasthan-red-alert-issued/ Mon, 18 Sep 2023 18:43:27 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3910 मौसम विभाग ने सोमवार को 6 जिलों में अत्यधिक बारिश की चेतावनी देते हुए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जालोर और सांचौर के स्कूलों में सोमवार को अवकाश घोषित (Holiday declared in schools of Jalore and Sanchore Rajasthan) कर दिया गया है. बांसवाड़ा (Banswara) के माही बांध के सभी 16 गेट खुलने के […]

The post राजस्थान में भारी बारिश से पांच लोगों की मौत, रेड अलर्ट जारी appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
मौसम विभाग ने सोमवार को 6 जिलों में अत्यधिक बारिश की चेतावनी देते हुए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जालोर और सांचौर के स्कूलों में सोमवार को अवकाश घोषित (Holiday declared in schools of Jalore and Sanchore Rajasthan) कर दिया गया है. बांसवाड़ा (Banswara) के माही बांध के सभी 16 गेट खुलने के 12 घंटे बाद डूंगरपुर का सबसे बड़ा धार्मिक स्थल बेणेश्वर धाम टापू बन गया.

राजस्थान(Rajasthan) में तीन दिन से जारी मानसून की सक्रियता के कारण हुई भारी बारिश से पांच लोगों की मौत हो गई है. बांसवाड़ा जिले में माही नदी के उफान पर होने से कई गांवों का संपर्क अन्य इलाकों से कट गया है. जालोर और सांचौर जिलों में स्कूल बंद कर दिये गये.

बंगाल की खाड़ी से आ रहे मौसमी सिस्टम के कारण पिछले 24 घंटे में 29 जिलों में बारिश हुई. इनमें से 8 जिले ऐसे हैं, जहां 2 से 4 इंच या उससे ज्यादा पानी बरसा है. रविवार शाम तक सर्वाधिक 8.5 इंच बारिश बांसवाड़ा में हुई है।

भारी बारिश के कारण नदियों और बांधों में जलस्तर बढ़ने से माही बजाज, जवाई, कालीसिंध, सोमकमला और कोटा बैराज के गेट खोलकर पानी की निकासी की गई है. इसके चलते 10 से ज्यादा जिलों में फसलें बर्बाद हो गई हैं.

बेनेस्कर द्वीप पर 50 लोग फंसे

इधर, मौसम विभाग ने सोमवार को 6 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी देते हुए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जालोर और सांचौर के स्कूलों में सोमवार को अवकाश घोषित कर दिया गया है. बांसवाड़ा के माही बांध के सभी 16 गेट खुलने के 12 घंटे बाद डूंगरपुर का सबसे बड़ा धार्मिक स्थल बेणेश्वर धाम टापू बन गया.

बेणेश्वर धाम की ओर जाने वाली सड़कों पर बने साबला, वलाई और बांसवाड़ा पुलों पर पानी बह रहा है. धाम पर मंदिर के पुजारी, पुलिसकर्मी, स्थानीय व्यापारी समेत 50 लोग मौजूद हैं. हालांकि, ये सभी लोग सुरक्षित हैं और उनके रहने, खाने-पीने की सभी व्यवस्थाएं धाम में उपलब्ध हैं।

बांसवाड़ा में बारिश से 5 की मौत, 9 कच्चे मकान गिरे

बांसवाड़ा में बारिश के कारण हुए हादसों में 5 लोगों की मौत हो गई. यहां नाले में बहने से 3 और मकान ढहने से 2 लोगों की मौत हो गई. लगातार बारिश के कारण कुशलगढ़ में 7, आनंदपुरी में 1 और अरथूना में 1 कच्चा मकान ढह गया. बारिश के कारण कई सड़कें भी बंद हैं. डूंगरपुर को बांसवाड़ा से जोड़ने वाले राज्य राजमार्ग पर लसाड़ा पुल पर भी अत्यधिक पानी बह रहा है, जिसके कारण राजमार्ग बंद कर दिया गया है. जयपुर-बांसवाड़ा हाईवे (Jaipur-Banswara Highway) भी बंद है.

लोगों की हुई मौत, मृतकों में सरपंच भी शामिल
कच्चा मकान ढहने से आनंदपुरी निवासी संतू भील पत्नी पूजा भील और सज्जनगढ़ निवासी सुकन पुत्र दिनेश लबाना की मौत हो गई। कुशलगढ़ निवासी काला पुत्र नाथू कटारा, अमरसिंह पुत्र हवासिंह और ग्राम पंचायत डूंगरीपाड़ा के सरपंच दिनेश की नाले में बहने से मौत हो गई। वागड़ क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से तीनों जिलों के नदी-नाले उफान पर हैं. यहां कई सड़कों पर ट्रैफिक रुक गया है.

वागड़ के 3 जिलों में रेड अलर्ट
वागड़ के बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ जिलों (Banswara, Dungarpur and Pratapgarh districts of Vagad) में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना के चलते मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, चित्तौड़गढ़, सिरोही और उदयपुर में भी इस सिस्टम के प्रभाव से भारी बारिश हो सकती है, जिसके चलते इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

The post राजस्थान में भारी बारिश से पांच लोगों की मौत, रेड अलर्ट जारी appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Breaking News Rajasthan University में छात्रों पर लाठीचार्ज : 5 स्टूडेंट को हिरासत में लिया https://www.unirajnews.com/breaking-news-lathicharge-on-students-in-rajasthan-university/ Fri, 11 Aug 2023 11:52:15 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3755 Breaking News राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर छात्र नेताओं ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। राजस्थान यूनिवर्सिटी (Rajasthan University) में शुक्रवार को छात्रों ने सरकार की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ किया। इसके बाद प्रदर्शनकारी छात्रों ने कुलपति सचिवालय पर ताला लगाकर जेएलएन रोड पर धरना शुरू कर दिया। पुलिस ने […]

The post Breaking News Rajasthan University में छात्रों पर लाठीचार्ज : 5 स्टूडेंट को हिरासत में लिया appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Breaking News राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर छात्र नेताओं ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। राजस्थान यूनिवर्सिटी (Rajasthan University) में शुक्रवार को छात्रों ने सरकार की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ किया। इसके बाद प्रदर्शनकारी छात्रों ने कुलपति सचिवालय पर ताला लगाकर जेएलएन रोड पर धरना शुरू कर दिया। पुलिस ने लाठीचार्ज कर छात्रों को खदेड़ा। लाठीचार्ज में 6 से ज्यादा छात्रों को चोटें आईं, जबकि 5 छात्रों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर छात्र नेताओं ने सुबह 11 बजे यूनिवर्सिटी के मेन गेट पर सरकार की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ किया। करीब 15 मिनट यज्ञ करने के बाद छात्र नेता कुलपति सचिवालय पहुंचे और मेन गेट पर प्रदर्शन करने लगे। आधा घंटा प्रदर्शन करने के बाद भी यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से सकारात्मक आश्वासन नहीं मिलने से नाराज छात्र एक बार फिर यूनिवर्सिटी के मेन गेट पर पहुंच गए और प्रदर्शन करने लगे।

दोपहर 12,15 बजे छात्रों ने जेएलएन मार्ग पर धरना शुरू कर दिया। इसके कुछ ही देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों से समझाइश की कोशिश की, लेकिन जब छात्र नहीं माने तो दोपहर 12.30 बजे लाठीचार्ज कर खदेड़ दिया।

छात्र नेता महेश चौधरी ने कहा कि पिछले लंबे समय से प्रदेशभर के स्टूडेंट छात्रसंघ चुनाव का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन सरकार चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं कर रही है। इसको लेकर स्टूडेंट शांति से प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने बेवजह लाठीचार्ज कर छात्रों को पीटा, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने जल्द छात्रसंघ चुनाव की तारीख का ऐलान नहीं किया तो राजस्थान की युवा शक्ति बड़ा आंदोलन करेगी, जिसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी।

छात्र नेता राहुल चौधरी ने कहा कि हम पिछले 2 साल से कॉलेजों में चुनाव की तैयारी में जुटे हुए थे। अब जब चुनाव का वक्त आया है तो सरकार ने खुद का सियासी फायदा देख छात्रसंघ चुनाव नहीं करने का फैसला ले लिया। इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आज हम लोगों ने जेएलएन मार्ग जाम किया है। अगर सरकार ने समय रहते हमारी मांग को पूरा नहीं किया तो आगे इससे भी बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। हम न पुलिस के डंडों से डरेंगे और न ही जेल जाने से डरेंगे। आखिरी सांस तक छात्र शक्ति के लिए संघर्ष करते रहेंगे।

The post Breaking News Rajasthan University में छात्रों पर लाठीचार्ज : 5 स्टूडेंट को हिरासत में लिया appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
बोलेरो पेड़ से टकरा गई, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई ; दर्शन कर लौट रहे थे https://www.unirajnews.com/bolero-collided-with-a-tree-losal-area-of-sikar/ https://www.unirajnews.com/bolero-collided-with-a-tree-losal-area-of-sikar/#comments Mon, 10 Jul 2023 04:48:18 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3662 एक बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क से उतर कर पेड़ से टकरा गई जिससे उसमें सवार दो युवकों की मौत हो गई और चार घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी तहस-नहर हो गई। हादसा सीकर जिले के लोसल इलाके में रविवार दोपहर दो बजे हुआ। कार में सवार सभी लोग अजमेर के रहने […]

The post बोलेरो पेड़ से टकरा गई, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई ; दर्शन कर लौट रहे थे appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
एक बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क से उतर कर पेड़ से टकरा गई जिससे उसमें सवार दो युवकों की मौत हो गई और चार घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी तहस-नहर हो गई। हादसा सीकर जिले के लोसल इलाके में रविवार दोपहर दो बजे हुआ।

कार में सवार सभी लोग अजमेर के रहने वाले हैं और खाटूश्याम की यात्रा से लौटे हैं। सभी आपस में दोस्त हैं। शवों को लोसल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। घायलों को सीकर के एससी अस्पताल ले जाया गया। घटना की जानकारी परिजनों को दी गई। लोसल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़े : HRTC बस पानी के तेज बहाव में फंस गई ; कुछ छत पर चढ़े, किसी ने कूदकर बचाई जान

लोसल थानाधिकारी पुष्पेंद्र सिंह के मुताबिक हादसा मंगरासी गांव बस स्टैंड से कुचामन की तरफ जाने वाली रोड पर हुआ। जहां अजमेर नंबर की बोलेरो अनियंत्रित होकर पहले सड़क से उतर कर ढलान पर चली गई फिर पेड़ से जा टकराई।

घटना में रामस्वरूप जांगिड़ (35), कैलाश नागर (30), जय सिंह (28) अजमेर, प्रवीण रावत (30), गोपाल गुर्जर (35) गोविंद वाल्मीकि (45) निवासी अजमेर घायल हो गए। इन्हें लोसल के गवर्नमेंट हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने रामस्वरूप और कैलाश को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़े : श्रीखंड महादेव यात्रा 2 दिन में 3 श्रद्धालुओं की मौत

घायल हुए चार को प्राथमिक उपचार के बाद सीकर के एसके हॉस्पिटल (SK Hospital in Sikar) रैफर कर दिया गया जहां से दो घायलों को जयपुर रैफर कर दिया गया।

लोसल पुलिस के मुताबिक घटना में मृत और घायल लोग अजमेर जिले के अलग-अलग इलाके के रहने वाले हैं। जो आपस में दोस्त हैं। आज सभी खाटूश्याम जी के दर्शन करने गए थे जहां से लौटने के दौरान यह हादसा हुआ। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है। लोसल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

The post बोलेरो पेड़ से टकरा गई, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई ; दर्शन कर लौट रहे थे appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
https://www.unirajnews.com/bolero-collided-with-a-tree-losal-area-of-sikar/feed/ 1
10वीं-12वीं पास के लिए निकली बंपर भर्तियां : सैलरी और वैकेंसी डिटेल यहाँ देखें https://www.unirajnews.com/bumper-recruitment-government-jobs-cbic-and-cbn/ https://www.unirajnews.com/bumper-recruitment-government-jobs-cbic-and-cbn/#comments Tue, 04 Jul 2023 02:24:23 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3639 सरकारी नौकरी (Government jobs) की तैयारी कर रहे युवाओ के लिए अच्छी खबर है। कर्मचारी चयन आयोग ने मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) (Multi-Tasking Staff (Non-Technical)) स्टाफ और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) (Staff and Havildar (CBIC and CBN)) के 1558 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके तहत 1198 पदों पर MTS और 360 पदों पर सीबीआईसी और सीबीएन […]

The post 10वीं-12वीं पास के लिए निकली बंपर भर्तियां : सैलरी और वैकेंसी डिटेल यहाँ देखें appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
सरकारी नौकरी (Government jobs) की तैयारी कर रहे युवाओ के लिए अच्छी खबर है। कर्मचारी चयन आयोग ने मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) (Multi-Tasking Staff (Non-Technical)) स्टाफ और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) (Staff and Havildar (CBIC and CBN)) के 1558 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके तहत 1198 पदों पर MTS और 360 पदों पर सीबीआईसी और सीबीएन में हवलदार (Havildar in CBIC and CBN) के पदों पर भर्तियां की जाएगी। इसके लिए दसवीं और बाहरवीं पास उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर 21 जुलाई तक अप्लाई कर सकते हैं।

सैलरी
देशभर में निकली भर्ती के लिए सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 30 हजार रुपए से लेकर 70 हजार तक सैलरी दी जाएगी।

एज लिमिट

उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, सीबीआईसी व सीबीएन में हवलदार पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं, 12 वीं की परीक्षा पास होना चाहिए।

एप्लीकेशन फीस

एसएससी एमटीएस परीक्षा 2023 के लिए यह फीस 100 रुपए है। एसएससी/एसटी, पीडब्ल्यूडी, भूतपूर्व सैनिक, महिला वर्ग को फीस में छूट दी गई है।

ऐसे करें आवेदन

  • एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, ‘अप्लाई’ टैब पर क्लिक करें।
  • ‘एसएससी एमटीएस भर्ती 2023 ऑनलाइन आवेदन’ पर क्लिक करें।
  • जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस भरें।
  • भरी हुई जानकारी को चेक करके सबमिट करें।
  • इसका एक प्रिंटआउट लेकर रखें।

आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़े..

जरुरी सुचना – हर दिन की तरह आज फिर से हम आपके लिए एक नई नौकरी की जानकारी लेकर आए है। अगर लगता है कि इससे आपके भाई-दोस्त या फिर रिश्तेदार की जरूरत पूरी होती है। तो उन्हें यह जरूर भेजें। ताकि भविष्य में होने वाली भर्ती परीक्षाओं में यह आपके और आपके दोस्त और रिश्तेदारों के लिए फायदेमंद साबित हों।

The post 10वीं-12वीं पास के लिए निकली बंपर भर्तियां : सैलरी और वैकेंसी डिटेल यहाँ देखें appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
https://www.unirajnews.com/bumper-recruitment-government-jobs-cbic-and-cbn/feed/ 1
राजस्‍थान में 13 हजार सफाई कर्मचारियों की भर्ती स्‍थगित https://www.unirajnews.com/recruitment-of-13000-sweepers-in-rajasthan/ Thu, 27 Apr 2023 12:29:45 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3470 डीएलबी ने ऑर्डर पर 13,000 सफाईकर्मियों की भर्ती (recruitment of 13,000 sweepers in Rajasthan) में देरी की है। इस सेट में सावधानी बरतने के कारण वाल्मीकि समुदाय में कुछ असंतोष है। भर्ती पर रोक के बाद भी कंपनी ने हड़ताल जारी रखने का फैसला किया। दूसरी ओर, पूरे राज्य में हड़ताल के कारण स्थिति और […]

The post राजस्‍थान में 13 हजार सफाई कर्मचारियों की भर्ती स्‍थगित appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
डीएलबी ने ऑर्डर पर 13,000 सफाईकर्मियों की भर्ती (recruitment of 13,000 sweepers in Rajasthan) में देरी की है। इस सेट में सावधानी बरतने के कारण वाल्मीकि समुदाय में कुछ असंतोष है। भर्ती पर रोक के बाद भी कंपनी ने हड़ताल जारी रखने का फैसला किया। दूसरी ओर, पूरे राज्य में हड़ताल के कारण स्थिति और भी खराब हो गई।

राजधानी जयपुर (Jaipur municipality)की नगर पालिका में मजदूरों के बहिष्कार के दूसरे दिन वाल्मीकि समाज (sweepers of Valmiki community) के करीब 6 हजार सफाईकर्मी सड़कों पर कूड़ा फेंकते नजर आए. नतीजतन प्रशासन भी खुद को बेबस पाता रहा। वहीं, गैर वाल्मीक समाज ने शहर में साफ-सफाई का ध्यान रखने का दावा किया।

जयपुर शहर (Jaipur city) सहित पूरे राज्य में वाल्मीकि सफाईकर्मियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल के बाद आज दूसरा दिन है जब सफाईकर्मी अस्पताल की सफाई करने नहीं आए हैं. मुख्यालय से लेकर कार्यालयों तक सभी कर्मचारी विरोध प्रदर्शन करते नजर आए। कंपनी के अर्दलीयों की हड़ताल से शहर में काफी गंदगी देखने को मिली। सड़क के किनारे कूड़ा नहीं उठाया गया तो कई जगहों पर सामने के दरवाजे धोने की सावधानियां भी ठप हो गईं।

संयुक्त वाल्मीकि और सफाई श्रमिक संघ ने सफाईकर्मियों को नियुक्त करते समय डीएलबी द्वारा जारी बुकिंग नियमों को लागू करने का विरोध किया। वाल्मीकि समाज का कहना है कि सफाई में उनके समुदाय को ही प्राथमिकता देनी चाहिए।

इस संबंध में एसोसिएशन के सफाई कर्मचारी मांग पूरी नहीं होने पर हड़ताल पर चले जाते हैं। आंदोलन में सफाईकर्मियों के अलावा सफाईकर्मियों से जुड़े वाल्मीकि समाज परिवार भी हड़ताल में शामिल हों. संयुक्त वाल्मीकि और सफाई श्रमिक संघ के सरकारी पदाधिकारियों का कहना है कि उनकी हड़ताल में गैर वाल्मीकि चौकीदार भी शामिल हैं. मांगों पर कोई निष्कर्ष निकलने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

The post राजस्‍थान में 13 हजार सफाई कर्मचारियों की भर्ती स्‍थगित appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Kota News : 12 घंटे के भीतर तीन छात्रों ने की आत्महत्या https://www.unirajnews.com/students-suicide-rajasthan-kota/ https://www.unirajnews.com/students-suicide-rajasthan-kota/#comments Mon, 12 Dec 2022 19:55:20 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=2612 Breaking news आपको बता दे की Rajasthan के Kota में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे three students ने अलग-अलग घटनाओं में कथित तौर पर suicide कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। आपको बता दे की दो मृतक Bihar के थे जबकि एक किशोर Madhya Pradesh का निवासी था। उन्होंने बताया कि […]

The post Kota News : 12 घंटे के भीतर तीन छात्रों ने की आत्महत्या appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Breaking news आपको बता दे की Rajasthan के Kota में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे three students ने अलग-अलग घटनाओं में कथित तौर पर suicide कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

आपको बता दे की दो मृतक Bihar के थे जबकि एक किशोर Madhya Pradesh का निवासी था। उन्होंने बताया कि इन घटनाओं के सिलसिले में अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान Bihar Supaul district के रहने वाले NEET candidate Ankush Anand (18) और गया जिले के JEE candidate Ujjwal Kumar (17) के रूप में हुई है।

आपको बता दे की Bihar निवासी दोनों छात्र Jawahar Nagar police station क्षेत्र के Talwandi इलाके में एक ही मकान में paying guests (PG) के रूप में रहते थे और दोनों के शव सोमवार सुबह अपने-अपने कमरे में पंखे से लटके मिले।

उन्होंने बताया कि Shivpuri district of Madhya Pradesh से राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) की तैयारी कर रहे प्रणव वर्मा (17) ने Kunhari police station के अपने छात्रावास में रविवार देर रात कथित तौर पर कुछ जहरीला पदार्थ खा लिया था, जिससे उसी मौत हो गई। पुलिस इन मामलों में आगे की कार्रवाई कर रही है।

The post Kota News : 12 घंटे के भीतर तीन छात्रों ने की आत्महत्या appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
https://www.unirajnews.com/students-suicide-rajasthan-kota/feed/ 1
Uniraj University Result 2022 : राजस्थान यूनिवर्सिटी BA First Year Result uniraj.ac.in पर जारी, Direct Link https://www.unirajnews.com/rajasthan-university-uniraj-result-check-here/ Tue, 29 Nov 2022 04:30:00 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=2526 Uniraj University Result 2022 : आपको बता दे राजस्थान यूनिवर्सिटी ने बीए फर्स्ट ईयर परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। बीए पार्ट 1 के साथ-साथ बीए पार्ट 3 परीक्षा का परिणाम भी आधिकारिक वेबसाइट uniraj.ac.in पर जारी कर दिया है। विद्यार्थी अपने रोल नंबर के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। राजस्थान यूनिवर्सिटी […]

The post Uniraj University Result 2022 : राजस्थान यूनिवर्सिटी BA First Year Result uniraj.ac.in पर जारी, Direct Link appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Uniraj University Result 2022 : आपको बता दे राजस्थान यूनिवर्सिटी ने बीए फर्स्ट ईयर परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। बीए पार्ट 1 के साथ-साथ बीए पार्ट 3 परीक्षा का परिणाम भी आधिकारिक वेबसाइट uniraj.ac.in पर जारी कर दिया है। विद्यार्थी अपने रोल नंबर के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

राजस्थान यूनिवर्सिटी ने मई व जून माह में बीए पार्ट वन और पार्ट थ्री की परीक्षाएं आयोजित की थीं। ये परीक्षार्थी काफी दिनों से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे।
Rajasthan University had conducted the BA Part I and Part III examinations in the month of May and June. These candidates were waiting for their result since many days.

Rajasthan University Result 2022: यूं चेक करें रिजल्ट
(Rajasthan University Uniraj Result 2022: Check result Here)

  • आधिकारिक वेबसाइट–uniraj.ac.in पर जाएं।
  • रिजल्ट टैब पर क्लिक करें।
  • राजस्थान विश्वविद्यालय बीए भाग 1 परिणाम 2022 लिंक 2022 पर क्लिक करें।
  • अब एक नया लॉगिन पेज खुलेगा। इसके बाद, रोल नंबर और अन्य सहित पूछे गए विवरण को भरें। सब्मिट करने पर आपका रिजल्ट सामने आ जाएगा।

The post Uniraj University Result 2022 : राजस्थान यूनिवर्सिटी BA First Year Result uniraj.ac.in पर जारी, Direct Link appeared first on Latest Hindi news today.

]]>