Lahaul Spiti News In Hindi - लाहौल स्पीति के समाचार https://www.unirajnews.com/category/lahaul-spiti-news/ Today Hindi news Tue, 09 Jul 2024 17:11:48 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.unirajnews.com/wp-content/uploads/2023/03/cropped-taza-khabar-32x32.png Lahaul Spiti News In Hindi - लाहौल स्पीति के समाचार https://www.unirajnews.com/category/lahaul-spiti-news/ 32 32 बच्चों के स्वास्थ्य से खिलवाड़, मिड-डे मील में खिलाया जा रहा ये एक्सपायरी सामान https://www.unirajnews.com/expired-items-are-being-fed-in-mid-day-meal/ Tue, 09 Jul 2024 17:11:45 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4896 बच्चों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ : शिक्षा खंड पांगी (Education Block Pangi) की राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुमार में नौनिहालों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने का मामला सामने आया है। स्कूल में 1 साल पहले एक्सपायर हो चुके नमक को मिड-डे मील में डाला जा रहा है। इससे पोषण आहार के नाम पर बच्चों की सेहत […]

The post बच्चों के स्वास्थ्य से खिलवाड़, मिड-डे मील में खिलाया जा रहा ये एक्सपायरी सामान appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
बच्चों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ : शिक्षा खंड पांगी (Education Block Pangi) की राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुमार में नौनिहालों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने का मामला सामने आया है। स्कूल में 1 साल पहले एक्सपायर हो चुके नमक को मिड-डे मील में डाला जा रहा है। इससे पोषण आहार के नाम पर बच्चों की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

पंचायत प्रधान सिरजुम (Panchayat Pradhan Sirjum) व उपप्रधान मान सिंह ठाकुर द्वारा स्कूल के निरीक्षण के दौरान 1 साल पहले एक्सपायर हो चुके नमक के पैकेट बरामद हुए हैं। इसके बाद मामला उजागर हुआ। पंचायत प्रधान ने पांगी प्रशासन को इस संबंध में अवगत कराया। वहीं मौके पर एसएमसी अध्यक्ष महेश्वर सिंह को बुलाया गया।

गलती मानने की बजाय मामले को दबाने का प्रयास कर रहा स्कूल प्रबंधन।

आपको बता दे की अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन अपनी गलती मानने की बजाय मामले को दबाने का प्रयास करने लगा है। कई बार इस संबंध में अभिभावकों ने शिक्षा विभाग के कर्मचारियों से शिकायत भी की हुई है। उन्होंने बताया कि स्कूल ने मिड-डे मील के लिए नमक के पैकेट दिए, उसकी पैकिंग डेट 7 जुलाई, 2022 है। नमक का पैकेट जून, 2023 तक ही वैध था, लेकिन अब 1 साल बाद भी इसका इस्तेमाल किया जा रहा है।

राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुमार में मौजूदा समय में 35 के करीब बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं जहां शिक्षा विभाग स्कूली बच्चों को पोषण आहार देने का दावा करता है। वहीं पांगी घाटी के उक्त स्कूल में शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। प्रारंभिक शिक्षा खंड अधिकारी पांगी कर्मचंद ने बताया कि स्कूल में इंस्पैक्शन करने की ड्यूटी एसएमसी अध्यक्ष की रहती है। जैसे ही एसएमसी अध्यक्ष हमें जानकारी देता है तो इस पर कार्रवाई की जाती है लेकिन आज दिन तक एसएमसी अध्यक्ष की ओर से हमें इस तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई है।

होगी पूछताछ मिड-डे मील इंचार्ज से

प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक चम्बा ज्ञान चंद ने बताया कि मिड-डे मील इंचार्ज व शिक्षा खंड अधिकारी पांगी को इस मामले में कड़ा संज्ञान लेने के आदेश जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस इस पूरे मामले की जांच कर जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

The post बच्चों के स्वास्थ्य से खिलवाड़, मिड-डे मील में खिलाया जा रहा ये एक्सपायरी सामान appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
दर्दनाक हादसा : सड़क पर पलटी ट्रैवलर गाड़ी, एक की मौत https://www.unirajnews.com/tempo-traveler-overturned-on-manali-keylong-road/ Wed, 15 May 2024 05:05:16 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4694 मनाली-केलांग मार्ग (Manali-Keylong road) पर मंगलवार देर रात एक टैंपो ट्रैवलर पलट गया। दुर्घटना के परिणामस्वरूप, एक पर्यटक की मौत हो गई और अन्य 19 पर्यटक घायल हो गए। घायलों का इलाज मनाली के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है जानकारी के मुताबिक, पर्यटकों से भरी ट्रैवलर गाड़ी […]

The post दर्दनाक हादसा : सड़क पर पलटी ट्रैवलर गाड़ी, एक की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
मनाली-केलांग मार्ग (Manali-Keylong road) पर मंगलवार देर रात एक टैंपो ट्रैवलर पलट गया। दुर्घटना के परिणामस्वरूप, एक पर्यटक की मौत हो गई और अन्य 19 पर्यटक घायल हो गए। घायलों का इलाज मनाली के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है

जानकारी के मुताबिक, पर्यटकों से भरी ट्रैवलर गाड़ी (HR-55AP-6911) लाहौल घाटी (Lahaul Valley) घूम कर मनाली की ओर लौट रही थी. देर शाम धुंधी के पास चालक का टेम्पो ट्रैवलर से नियंत्रण हट गया और टेम्पो ट्रैवलर सड़क पर पलट गया। इस दुर्घटना में मुंबई के 30 वर्षीय अभिजीत पाटिल (Abhijeet Patil from Mumbai) की मौत हो गई। दुर्घटना के परिणामस्वरूप, 19 और पर्यटक घायल हो गए। उनमें से आठ को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

घायलों का इलाज सिविल अस्पताल और मिशन अस्पताल में चल रहा है। DSP Manali KD Sharma ने कहा कि घटना का कारण अज्ञात है। पुलिस घटना की जांच कर रही है और घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

The post दर्दनाक हादसा : सड़क पर पलटी ट्रैवलर गाड़ी, एक की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
टिप्पर के खाई में गिरने से 29 साल के पिंटू की दर्दनाक मोत https://www.unirajnews.com/tipper-falls-into-ditch-manali-leh-road/ Thu, 09 May 2024 16:50:13 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4662 ताजा खबर यह है कि मनाली-लेह मार्ग (Manali-Leh road) पर टिप्पर के खाई में गिरने से ड्राइवर की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, टिप्पर मनाली से दारचा की ओर जा रहा था, तभी ड्राइवर ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और डंपर खाई में जा गिरा. आपको बता दे की पुलिस को हादसे की […]

The post टिप्पर के खाई में गिरने से 29 साल के पिंटू की दर्दनाक मोत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
ताजा खबर यह है कि मनाली-लेह मार्ग (Manali-Leh road) पर टिप्पर के खाई में गिरने से ड्राइवर की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, टिप्पर मनाली से दारचा की ओर जा रहा था, तभी ड्राइवर ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और डंपर खाई में जा गिरा.

आपको बता दे की पुलिस को हादसे की सूचना वीरवार सुबह मिली। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया, साथ ही हादसे की सूचना परिजनों काे दी गई। मृतक की पहचान पिंटू (29) पुत्र ख्याल चंद गांव दागन डाकघर पोही तहसील आनी के रूप में हुई है।

SP Lahaul Spiti Mayank Chaudhary ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

The post टिप्पर के खाई में गिरने से 29 साल के पिंटू की दर्दनाक मोत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
ग्लेशियर टूटकर गिरा, 3 मजदूरों की मौत, 4 अभी भी बर्फ के नीचे https://www.unirajnews.com/glacier-collapses-kaza-of-lahaul-spiti-kinnaur-himachal/ Mon, 11 Mar 2024 16:01:01 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4413 हिमाचल प्रदेश के किन्नौर (Kinnaur Himachal) जिले में बड़ा हादसा सामने आया है. यहां पर एक बिजली परियोजना पर ग्लेशियर (Glacier) टूटकर गिर गया. इस हादसे में तीन लोगों की मृत्यु हो चुकी है. वहीं, लाहौल स्पीति के काजा में भी एक घर पर ग्लेशियर (Kaza of Lahaul Spiti glacier) गिरने से चार लोग दब […]

The post ग्लेशियर टूटकर गिरा, 3 मजदूरों की मौत, 4 अभी भी बर्फ के नीचे appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर (Kinnaur Himachal) जिले में बड़ा हादसा सामने आया है. यहां पर एक बिजली परियोजना पर ग्लेशियर (Glacier) टूटकर गिर गया. इस हादसे में तीन लोगों की मृत्यु हो चुकी है. वहीं, लाहौल स्पीति के काजा में भी एक घर पर ग्लेशियर (Kaza of Lahaul Spiti glacier) गिरने से चार लोग दब गए. इन्हें बाद में बचा लिया गया.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, किन्नौर के काफनू हाईड्रोपावर प्रोजेक्ट में ये घटना में सामने आई है. हाईड्रोपावर प्रोजेक्ट पर ग्लेशियर आया और पांच लोग बर्फ में दब चुके थे. इनसे तीन लोगों की मृत्यु हो गई है. किन्नौर की कटगांव पुलिस चौकी सूचना के अनुसार, इस ग्लेशियर में पांच लोग दब गए थे. इनमें से तीन लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी हैं. वहीं दो अन्य लोगों को हल्की चोटें आई हैं.

मिली सूचना के अनुसार तीन मजदूरों ने दम तोड़ दिया

किन्नौर प्रशानस से मिली सूचना के अनुसार, हिमस्खलन में झारखंड के तीन मजदूरों ने दम तोड़ दिया है. इनमें रिऊमन किन्ड़ो (42) पुत्र मारविन किंडो, गांव उरमी, झारखंड, विरमा उराव (45) ग्राम कूचाटोले, रतन लाल (32) पुत्र मुन्ना ओराम, ग्राम कूचाटोले की मृत्यु हुई है. इसके अलावा घायलों में कृष्णा (38) नेपाल, चन्द्र नाथ (43) पुत्र टिप्पू राव निवासी लंवागे, झारखंड हैं. सभी को भावानगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के अनुसार दो बजे ग्लेशियर ​टूटकर गिर गया था

आपको बता दे की लाहौल स्पीति के काजा उपमंडल में भयंकर बर्फबारी के घर पर रात दो बजे ग्लेशियर ​टूटकर गिर गया था. यहां पर रात के दो बजे अंगदुई और उनकी पत्नी, तीन बच्चे सोए हुए थे. इस दौरान अंगदूई ने अकेले अपने बच्चों और पत्नी को बर्फ के नीचे से निकाल लिया और उनकी जान बचाई. सभी का अस्पताल में इलाज जारी है. हिमाचल प्रदेश में बीती रात को लाहौल घाटी में जबरदस्त बर्फबारी हुई. यहां पर स्थि​त लेह-मनाली में हाईवे की बहाली काम जारी है. मार्च के पहले सप्ताह में लाहौल घाटी में 8 से दस फीट बर्फ गिरी. इस कारण लेह मनाली हाईवे बंद हो चुका है.

The post ग्लेशियर टूटकर गिरा, 3 मजदूरों की मौत, 4 अभी भी बर्फ के नीचे appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल में दर्दनाक सड़क हादसा ; माता-पिता समेत बेटे की मौत https://www.unirajnews.com/tragic-road-accident-near-hidimba-temple-in-lahaul-himachal/ Sun, 24 Dec 2023 14:01:10 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4202 हिमाचल प्रदेश के लाहौल में हिडिंबा मंदिर के पास एक दर्दनाक सड़क (Road accident near Hidimba temple in Lahaul, Himachal Pradesh) हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना लगभग 3:00 बजे घटी. ताजा जानकारी के मुताबिक कार पांगी से मनाली (Pangi towards Manali) की ओर जा रही थी। जिसमें तीन लोग सवार थे. […]

The post हिमाचल में दर्दनाक सड़क हादसा ; माता-पिता समेत बेटे की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल प्रदेश के लाहौल में हिडिंबा मंदिर के पास एक दर्दनाक सड़क (Road accident near Hidimba temple in Lahaul, Himachal Pradesh) हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना लगभग 3:00 बजे घटी.

ताजा जानकारी के मुताबिक कार पांगी से मनाली (Pangi towards Manali) की ओर जा रही थी। जिसमें तीन लोग सवार थे. तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. जाहलमा पुलिस चौकी से एक टीम मौके पर पहुंची।

दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। वाहन में एक ही परिवार के तीन लोग थे। बेटा नेवी में बताया जा रहा है। साथ में उनके माता-पिता थे। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

The post हिमाचल में दर्दनाक सड़क हादसा ; माता-पिता समेत बेटे की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
धर्मशाला में 18 वर्षीय 12वीं कक्षा की छात्रा की हत्या https://www.unirajnews.com/12th-class-student-murdered-in-dharamshala/ Tue, 12 Dec 2023 16:43:07 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4162 इस लेख में हम आपको एक बेहद दुखद घटना के बारे में बताएंगे जहां धर्मशाला के नोरबुलिंगा (Norbulingka Dharamshala) में लाहौल-स्पीति (student from Lahaul-Spiti) के एक छात्रा की हत्या की सूचना मिली है।। इस संबंध में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. छात्र फतेहपुर (Fatehpur) के पास नोरबलिंगा में […]

The post धर्मशाला में 18 वर्षीय 12वीं कक्षा की छात्रा की हत्या appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
इस लेख में हम आपको एक बेहद दुखद घटना के बारे में बताएंगे जहां धर्मशाला के नोरबुलिंगा (Norbulingka Dharamshala) में लाहौल-स्पीति (student from Lahaul-Spiti) के एक छात्रा की हत्या की सूचना मिली है।। इस संबंध में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. छात्र फतेहपुर (Fatehpur) के पास नोरबलिंगा में किराए के मकान में रहती थी और 12वीं कक्षा में पढ़ रही थी।

पुलिस ने शक के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं छात्रा का मोबाइल कब्जे में लेकर कॉल डिटेल को खंगाला जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फतेहपुर में 12वीं कक्षा में अध्ययनरत लाहौल-स्पीति की रहने वाले 18 वर्षीय छात्रा पिछले दो दिन से ट्यूशन के लिए नहीं गई। इसके चलते उसके पड़ोसियों ने इस संदर्भ में पुलिस को सूचित किया।

पुलिस की मौजूदगी में जब छात्रा के कमरे को खोला गया तो छात्रा मृत अवस्था में पाई गई। प्रथम दृष्टया यह एक हत्या का मामला प्रतीत हो रहा था। वहीं पुलिस ने इसकी सूचना फोरेंसिक टीम को भी दी। टीम ने मौके पर पहुंच कर कुछ साक्ष्य जुटाए हैं। वहीं पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 302 में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने छात्रा के परिजनों को भी सूचित कर दिया है, जोकि धर्मशाला पहुंच गए हैं।

कांगड़ा की एसपी शालिनी अग्निहोत्री (SP Kangra Shalini Agnihotri) ने बताया कि पुलिस को देर रात मामले की जानकारी मिली। हत्या का मामला दर्ज किया गया और आगे की जांच शुरू की गई। कुछ संदिग्धों को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। जांच के दौरान पता चला कि कमरे में मृतक के अलावा और भी लोग थे।

The post धर्मशाला में 18 वर्षीय 12वीं कक्षा की छात्रा की हत्या appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल प्रदेश में हाहाकार, बारिश ले डूबी पूरा परिवार, कुल 29 लोगों की मौत https://www.unirajnews.com/havoc-of-rain-in-himachal-pradesh-continues/ Mon, 14 Aug 2023 12:00:38 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3764 हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर सोमवार को भी जारी है और कम से कम 29 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से नौ लोगों की मौत शिमला में भूस्खलन के बाद मलबे में दबने से हुई। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। शिमला के समर हिल इलाके में शिव मंदिर के मलबे […]

The post हिमाचल प्रदेश में हाहाकार, बारिश ले डूबी पूरा परिवार, कुल 29 लोगों की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर सोमवार को भी जारी है और कम से कम 29 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से नौ लोगों की मौत शिमला में भूस्खलन के बाद मलबे में दबने से हुई। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

शिमला के समर हिल इलाके में शिव मंदिर के मलबे में 15 लोगों के दबे होने की आशंका है। सावन का महीना होने के कारण हादसे के वक्त मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि समर हिल इलाके में एक शिव मंदिर और फागली इलाके में एक अन्य स्थान पर भूस्खलन हुआ और मलबे से नौ शवों को बाहर निकाला गया है। फागली इलाके में कई मकान मिट्टी में धंस गए। भारी बारिश के मद्देनजर सभी स्कूल और कॉलेज को सोमवार को बंद रखने का आदेश दिया गया है। राज्य के आपात अभियान केंद्र के अनुसार, आपदा के कारण राज्य में 752 सड़कें बंद कर दी गयी हैं।

सोलन में एक ही परिवार के 7 सदस्यों की मौत

सोलन जिले के जादोन गांव में बादल फटने से रविवार रात को एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जिले में बादल फटने के बाद दो मकान बह गए। हादसे में छह लोगों को बचा लिया गया जबकि सात अन्य की मौत हो गयी। सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त हरनाम (38), कमल किशोर (35), हेमलता (34), राहुल (14), नेहा (12), गोलू (8) और रक्षा (12) के रूप में की गयी है। सोलन के उपायुक्त मनमोहन शर्मा ने बताया कि जिले की बलेरा पंचायत में एक झोंपड़ी के भूस्खलन की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत हो गयी। उनमें से एक का शव बरामद कर लिया गया है। रामशहर तहसील के बनाल गांव में भूस्खलन में एक अन्य महिला की मौत हो गयी। मुख्यमंत्री ने शिमला के समर हिल इलाके में घटनास्थल का दौरा किया और कहा कि मलबे में दबे लोगों को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

सुक्खू ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, ‘‘शिमला से परेशान करने वाली खबर सामने आयी है जहां भारी बारिश के कारण समर हिल में शिव मंदिर ढह गया। अभी तक नौ शव बरामद किए गए हैं। स्थानीय प्रशासन लोगों को बचाने के लिए मलबा हटाने का काम कर रहा है। ओम शांति।” उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा, ‘‘विनाशकारी बारिश से शिमला के समरहिल इलाके में शिव मंदिर के समीप भूस्खलन हुआ जिसमें कई लोग मलबे में दब गए। कुछ लोगों की मौत हो गयी है। मैं घटनास्थल पर मौजूद हूं। मलबे में दबे लोगों को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।”

शिमला के उपायुक्त आदित्य नेगी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि भूस्खलन की दो घटनाओं में कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है और बचाव अभियान चलाया जा रहा है। हमीरपुर में उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि जिले में मूसलाधार बारिश के कारण तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य लापता हैं। उन्होंने जिले के सभी निवासियों से खराब मौसम के मद्देनजर खास एहतियात बरतने और अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने से बचने की अपील की है। उन्होंने बताया कि बाढ़ में रविवार रात को एक व्यक्ति बह गया जबकि दो अन्य को बचा लिया गया। एक अन्य घटना में बारिश के कारण मकान ढहने से एक बुजुर्ग महिला मलबे में दब गयी जबकि उसके बेटे को बचा लिया गया। उन्होंने बताया कि जिले के रंगास इलाके में भूस्खलन में एक महिला की मौत हो गयी।

मंडी के उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने बताया कि जिले की सेघली पंचायत में रविवार देर रात को भूस्खलन में एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गयी जिनमें दो साल का बच्चा भी शामिल है। तीन लोगों को बचा लिया गया। हिमाचल प्रदेश में रविवार से हो रही भारी बारिश से कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ जिससे प्रमुख शिमला-चंडीगढ़ मार्ग समेत कई सड़कें अवरुद्ध हो गयी। राज्य के आपात अभियान केंद्र के अनुसार, कुल 752 सड़कें अवरुद्ध हैं। रविवार शाम से कांगड़ा में 273 मिलीमीटर, धर्मशाला में 250 मिमी, सुंदरनगर में 168 मिमी, मंडी में 140 मिमी, जब्बारहट्टी में 132 मिमी, शिमला में 126 मिमी, बरठी में 120 मिमी, धौलाकुआं में 111 मिमी और नाहन में 107 मिमी बारिश हुई।

हिमाचल में 18 अगस्त तक बारिश के आसार

मौसम विभाग ने मंगलवार को भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और 18 अगस्त तक राज्य में बारिश का अनुमान जताया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) मौसम की चेतावनी के लिए चार ‘रंगों के कोड’ का उपयोग करता है, जिसमें ‘हरा’ (कोई कार्रवाई आवश्यक नहीं), ‘पीला’ (देखें और तत्पर रहें), ‘नारंगी’ (तैयार रहें) और ‘लाल’ (कार्रवाई करें) शामिल हैं। स्थिति के अनुसार, इन रंगों के अलर्ट जारी किए जाते हैं। ये अलर्ट ‘ग्रीन अलर्ट’, ‘येलो अलर्ट’, ‘ऑरेंज अलर्ट’ और ‘रेड अलर्ट’ होते हैं।

The post हिमाचल प्रदेश में हाहाकार, बारिश ले डूबी पूरा परिवार, कुल 29 लोगों की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Alto कार सड़क से नीचे गिरी, हादसे में 3 लोगों की मौत https://www.unirajnews.com/lingti-link-road-under-kaza-accident/ https://www.unirajnews.com/lingti-link-road-under-kaza-accident/#comments Sun, 06 Aug 2023 05:52:14 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3735 लाहौल और स्पीति जिले के काजा उपमंडल के अंतर्गत लिंगटी संपर्क मार्ग (Lingti link road under Kaza) के पास एक ऑल्टो कार (Alto car) अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी। जिसमें कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए हैं। हादसा शनिवार शाम को हुआ। यह भी पढ़े […]

The post Alto कार सड़क से नीचे गिरी, हादसे में 3 लोगों की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>

लाहौल और स्पीति जिले के काजा उपमंडल के अंतर्गत लिंगटी संपर्क मार्ग (Lingti link road under Kaza) के पास एक ऑल्टो कार (Alto car) अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी। जिसमें कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए हैं। हादसा शनिवार शाम को हुआ।

यह भी पढ़े :  कुल्लू में ब्यास नदी में बह गया युवक, वीडियो वायरल

जानकरी यह है की डीएसपी काजा रोहित मृगपुरी (DSP Kaza Rohit Mrigpuri) ने बताया कि ऑल्टो कार में सवार पांच लोग, जिनमें चालक टाशी छेरिंग पुत्र लोबजंग निवासी लालुंग तहसील स्पीति, धर्म सिंह पुत्र नाथी सिंह चावाला डाकघर पुरोला जिला उत्तरकाशी, उत्तराखंड और लक्षण गरथी पुत्र कुल बहादुर गांव कालामाटी जिला सलयान नेपाल की मौके पर ही मौत हो गई है।

यह भी पढ़े :  दस हजार योग्य 10वीं-12वीं कक्षा के छात्रों और कॉलेज के छात्रों को टैबलेट मिलेंगे

हादसे में देविंद्र रावत निवासी नेपाल और रघुवीर पुत्र ध्यान सिंह गांव मखाना, डाकघर परिला जिला उत्तरकाशी, उत्तराखंड (district Uttarkashi, Uttarakhand) घायल हो गए हैं। दोनों का उपचार चल रहा है।

The post Alto कार सड़क से नीचे गिरी, हादसे में 3 लोगों की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
https://www.unirajnews.com/lingti-link-road-under-kaza-accident/feed/ 1
सड़क से बाहर निकली HRTC बस, 40 यात्रियों की जान…. https://www.unirajnews.com/hrtc-bus-went-off-the-road/ Wed, 23 Nov 2022 06:58:25 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=2481 HRTC bus went off the road, 40 passengers narrowly survived बड़ी खबर आपको बता दे की लाहौल के दालंग में हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस के सड़क से बाहर निकलने के बाद अब बंजार में HRTC बस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई। Himachal Road Transport Corporation’s bus went out of the road in […]

The post सड़क से बाहर निकली HRTC बस, 40 यात्रियों की जान…. appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
HRTC bus went off the road, 40 passengers narrowly survived

बड़ी खबर आपको बता दे की लाहौल के दालंग में हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस के सड़क से बाहर निकलने के बाद अब बंजार में HRTC बस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई।

Himachal Road Transport Corporation’s bus went out of the road in Dalang, Lahaul, now the HRTC bus narrowly escaped from the accident in Banjar.

आपको बता दे की बुधवार सुबह बंजार से जौरी जा रही एचआरटीसी की बस दनधार-जौरी-बंजार जाने बाली बस को पास देते समय सड़क से बाहर निकल गई।
Let us tell you that on Wednesday morning the HRTC bus going from Banjar to Jouri went off the road while giving pass to the Dandhar-Jouri-Banjar HRTC bus.

HRTC बस का अगला टायर सड़क से बाहर निकलने से बस में बैठे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। बस में करीब 40 यात्री सवार थे। हालांकि जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।

The front tire of the HRTC bus veered off the road, causing screams among the passengers sitting in the bus. There were about 40 passengers in the HRTC bus.

The post सड़क से बाहर निकली HRTC बस, 40 यात्रियों की जान…. appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
दर्दनाक हादसा : कार के खाई में गिरने से चालक की मौत https://www.unirajnews.com/road-accidents-lahaul-spiti-patlikuhal-kullu/ Thu, 05 May 2022 10:45:32 +0000 http://www.unirajnews.com/?p=1751 हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। प्रदेश में हर रोज औसतन 3 लोग सड़क हादसों में जान गंवाते हैं। ताजा मामला जनजातीय जिला Lahaul-Spiti का है। Lahaul Valley में बुधवार देर रात एक कार के टोजिंग नाला में जा गिरी। हादसे में चालक की मौत हो गई है। सड़क […]

The post दर्दनाक हादसा : कार के खाई में गिरने से चालक की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। प्रदेश में हर रोज औसतन 3 लोग सड़क हादसों में जान गंवाते हैं। ताजा मामला जनजातीय जिला Lahaul-Spiti का है। Lahaul Valley में बुधवार देर रात एक कार के टोजिंग नाला में जा गिरी। हादसे में चालक की मौत हो गई है। सड़क दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि ठोलग गांव के समीप Tojing Nala में एक कार गिर गई है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची।

कार सड़क से नीचे गहरी खाई में गिरी थी और इस हादसे में चालक की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से चालक के शव को खाई से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए Keylong Hospital भेज दिया। SP Lahaul-Spiti Manav Verma ने बताया कि मृतक चालक की पहचान जोगिंदर निवासी Patlikuhal जिला Kullu के रूप में हुई है और यह टैक्सी चलाने का काम करता था। पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने बताया कि फिलहाल सड़क दुर्घटना के कारणों के बारे में पता नहीं चल पाया है। पुलिस स्थानीय लोगों के बयान भी दर्ज कर रही है।

The post दर्दनाक हादसा : कार के खाई में गिरने से चालक की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>