Kullu News In Hindi | Latest Hindi news today Kullu https://www.unirajnews.com/category/kullu-news/ Today Hindi news Mon, 23 Sep 2024 05:04:15 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.unirajnews.com/wp-content/uploads/2023/03/cropped-taza-khabar-32x32.png Kullu News In Hindi | Latest Hindi news today Kullu https://www.unirajnews.com/category/kullu-news/ 32 32 2 बाइकों की आमने-सामने टक्कर से विजय की दर्दनाक मौत https://www.unirajnews.com/road-accident-near-kalahali-in-kullu-district/ Mon, 23 Sep 2024 05:04:11 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=5093 कुल्लू जिला के कलैहली के पास रविवार को पेश आए एक सड़क हादसे में नेपाली व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने घटना को लेकर मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है, वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक की पहचान नेपाल निवासी विजय (41) पुत्र कलिमान हाल निवासी जिया […]

The post 2 बाइकों की आमने-सामने टक्कर से विजय की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
कुल्लू जिला के कलैहली के पास रविवार को पेश आए एक सड़क हादसे में नेपाली व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने घटना को लेकर मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है, वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक की पहचान नेपाल निवासी विजय (41) पुत्र कलिमान हाल निवासी जिया जिला कुल्लू के रूप में हुई है जोकि हादसे के समय भुंतर की तरफ को आ रहा था।

पुलिस के अनुसार कलैहली के पास 2 बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। तेज रफ्तार के कारण यह हादसा पेश आया। एक बाइक पर सवार नेपाली विजय को हादसे में अधिक चोटें आईं और उसे उपचार के लिए तेगुबेहड़ अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरी बाइक पर सवार व्यक्ति को हल्की चोटें आई हैं। SP Dr. Karthikeyan Gokul Chandran ने घटना की पुष्टि की है।

The post 2 बाइकों की आमने-सामने टक्कर से विजय की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल में देह व्यापार का भंडाफोड़, ग्राहकों संग पकड़ीं महिलाएं https://www.unirajnews.com/prostitution-racket-busted-in-bhuntar-kullu-himachal/ Thu, 08 Aug 2024 07:29:04 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4974 हिमाचल जिला कुल्लू के भुंतर में पुलिस की टीम ने एक होटल में छापेमारी की और देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। यहां पर ग्राहकों संग युवतियां मिलीं, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया है। कुछ पीडि़त महिलाों को भी पुलिस ने छापेमारी कर बचाया है। होटल के प्रबंधक पर भी कार्रवाई की गई है। महिला […]

The post हिमाचल में देह व्यापार का भंडाफोड़, ग्राहकों संग पकड़ीं महिलाएं appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल जिला कुल्लू के भुंतर में पुलिस की टीम ने एक होटल में छापेमारी की और देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। यहां पर ग्राहकों संग युवतियां मिलीं, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया है। कुछ पीडि़त महिलाों को भी पुलिस ने छापेमारी कर बचाया है।

होटल के प्रबंधक पर भी कार्रवाई की गई है। महिला थाना कुल्लू में आज अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम की धारा 3, 4, 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है। हिरासत में ली गई युवतियों और ग्राहकों से पूछताछ चल रही है। भुंतर में होटल की आड़ में अनैतिक कार्य किए जा रहे हैं।

पुलिस को देह व्यापार की सूचनाएं मिल रहा थी। पुलसि ने बीते 7 अगस्त रात को छापा मारकर देह व्यापार का भंडाफोड किया है। एसपी कुल्लू डा. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि एक विश्वसनीय स्रोत से वेश्यावृत्ति के बारे में एक सूचना प्राप्त हुई थी।

मणिकर्ण चौक के पास एक होटल में छापेमारी के दौरान होटल के कमरे में 2 नेपाली महिलाएं ग्राहकों के साथ मिलीं। इसके अलावा 8 अन्य नेपाली महिलाओं (पीडि़तों) को भी होटल से बचाया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि होटल के प्रबंधक और दो अन्य नेपाली महिलाएं उन्हें मजबूर करती हैं और वेश्यावृत्ति के लिए ग्राहकों की व्यवस्था करती हैं। एसपी ने कहा कि पुलिस गहनता से जांच कर रही है। मामले की जांच जारी है।

The post हिमाचल में देह व्यापार का भंडाफोड़, ग्राहकों संग पकड़ीं महिलाएं appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Kullu News : दर्दनाक सड़क हादसे में भूपेंद्र की दर्दनाक मौत https://www.unirajnews.com/road-accident-bhutti-area-of-lalghati-in-kullu/ Mon, 22 Jul 2024 05:01:06 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4950 Kullu News : कुल्लू जिले के लगघाटी के भुट्टी क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार थार गाड़ी कुल्लू से लगघाटी की ओर जा रही थी कि भुट्टी के पास गाड़ी अचानक अनियंत्रित हो गई […]

The post Kullu News : दर्दनाक सड़क हादसे में भूपेंद्र की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Kullu News : कुल्लू जिले के लगघाटी के भुट्टी क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार थार गाड़ी कुल्लू से लगघाटी की ओर जा रही थी कि भुट्टी के पास गाड़ी अचानक अनियंत्रित हो गई और सरवरी नदी में जा गिरी।

road accident Bhutti area of ​​Lalghati in Kullu
road accident Bhutti area of ​​Lalghati in Kullu

आपको बता दे की हादसा इतना भयावह था कि नदी में गिरते ही कार के परखच्चे उड़ गए। कार में उस समय 4 लोग सवार थे। हादसे में भूपेंद्र सिंह (32) निवासी गांव भूमतीर लगघाटी कुल्लू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वरुण ठाकुर, बॉबी और हिमांशु गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से कुल्लू अस्पताल लाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।

वहीं CPS Sundar Singh Thakur ने भी अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल जाना और संवेदनाएं व्यक्त कीं। एसपी कुल्लू ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है और मृतक भूपेंद्र सिंह के शव काे पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

इस दर्दनाक हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित और सतर्क होकर वाहन चलाने की अपील की है ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

The post Kullu News : दर्दनाक सड़क हादसे में भूपेंद्र की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
दर्दनाक हादसा, कार के खाई में गिरने से 24 साल के अश्वनी की मौत https://www.unirajnews.com/car-accident-in-ani-subdivision-of-kullu-district/ Wed, 17 Jul 2024 11:45:52 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4929 कुल्लू जिला के उपमंडल आनी में एक कार दुर्घटना में 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अश्वनी कुमार निवासी बिशल, डाकघर डिगेढ व तहसील आनी के पुलिस थाना आनी में दर्ज करवाए अपने […]

The post दर्दनाक हादसा, कार के खाई में गिरने से 24 साल के अश्वनी की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
कुल्लू जिला के उपमंडल आनी में एक कार दुर्घटना में 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अश्वनी कुमार निवासी बिशल, डाकघर डिगेढ व तहसील आनी के पुलिस थाना आनी में दर्ज करवाए अपने बयान के कहा कि बीते दिन राणाबाग से पीछे करीब 100 मीटर की दूरी पर एक तेज रफ्तार कार (HP 27A-0537) सड़क से करीब 50 फुट नीचे खड्ड में गिर गई। हादसे के समय गाड़ी में सिर्फ चालक ही मौजूद था, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।

SP Kullu Karthikeyan Gokulchandran ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि यह हादसा लापरवाही व तेज रफ्तार में गाड़ी को चलाने के कारण हुआ है। मामले में जांच जारी है। मृतक चालक की पहचान अनिल कुमार निवासी गांव सैरणी डाकघर छतरी जिला मंडी (Village Sairani post office Chhatri district Mandi) के तौर पर हुई है।

The post दर्दनाक हादसा, कार के खाई में गिरने से 24 साल के अश्वनी की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
अति शर्मनाक : पिता के साथ उसके ही बेटे और बहू ने की मारपीट https://www.unirajnews.com/father-beaten-by-son-and-daughter-in-law-ani-kullu/ Tue, 02 Jul 2024 18:16:59 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4862 कुल्लू जिला के उपमंडल आनी (Ani subdivision of Kullu district) के शोघा में एक पिता के साथ उसके बेटे और बहू ने मारपीट की। घटना के दौरान बेटे ने उस पर कुदाली से हमला किया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार प्रताप सिंह निवासी […]

The post अति शर्मनाक : पिता के साथ उसके ही बेटे और बहू ने की मारपीट appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
कुल्लू जिला के उपमंडल आनी (Ani subdivision of Kullu district) के शोघा में एक पिता के साथ उसके बेटे और बहू ने मारपीट की। घटना के दौरान बेटे ने उस पर कुदाली से हमला किया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार प्रताप सिंह निवासी शोघा ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा एक खेत में काम कर रहा था। इस दौरान उसने अपने बेटे को उस खेत में काम न करने के लिए कहा। इस पर उसके बेटे ने उस पर कुदाली से हमला कर दिया। बहू ने भी उसका रास्ता रोका और पत्थर से हमला किया। घटना में पिता को चोटें आई हैं।

पुलिस ने उसका मैडीकल करवाने के साथ उपचार भी करवाया। SP Dr. Karthikeyan Gokul Chandran ने घटना को लेकर मामला दर्ज होने की पुष्टि की है।

The post अति शर्मनाक : पिता के साथ उसके ही बेटे और बहू ने की मारपीट appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
दूध की गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत https://www.unirajnews.com/milk-van-crashes-ani-of-kullu-district/ Thu, 27 Jun 2024 05:53:58 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4848 कुल्लू जिला के आनी में गुरुवार को चवाई-आनी सडक़ पर भांगीडबार के समीप दूध के कंटेनर से लदी एक बोलेरो कैंपर संतुलन खो जाने के कारण अचानक सडक़ से बाहर होकर पहाड़ी में लुढक़ कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में चालक सहित सवार पांच लोगों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई, […]

The post दूध की गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
कुल्लू जिला के आनी में गुरुवार को चवाई-आनी सडक़ पर भांगीडबार के समीप दूध के कंटेनर से लदी एक बोलेरो कैंपर संतुलन खो जाने के कारण अचानक सडक़ से बाहर होकर पहाड़ी में लुढक़ कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

हादसे में चालक सहित सवार पांच लोगों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए 108 एम्बुलेंस के द्वारा आनी व अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है।

अंतिम सूचना मिलने तक पुलिस की तरफ से जानकारी नहीं मिल पाई थी।

The post दूध की गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
ट्रैकिंग पर निकले 29 साल के युवक की दर्दनाक मौत https://www.unirajnews.com/siddharth-pandey-death-parvati-valley-trekking/ Wed, 15 May 2024 16:47:03 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4704 पार्वती घाटी में कसोल-ग्राहण ट्रैकिंग रूट पर दिल्ली के एक युवक की मौत हो गई। रात के समय पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और कुल्लू अस्पताल ले गई, जहां उसका पोस्टमार्टम किया गया। सिद्धार्थ पांडे सेक्टर-12 द्वारिका दिल्ली के रहने बाले थे इसकी पहचान सिद्धार्थ पांडे (Siddharth Pandey) (29) पुत्र अखिलेश पांडे, निवासी […]

The post ट्रैकिंग पर निकले 29 साल के युवक की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
पार्वती घाटी में कसोल-ग्राहण ट्रैकिंग रूट पर दिल्ली के एक युवक की मौत हो गई। रात के समय पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और कुल्लू अस्पताल ले गई, जहां उसका पोस्टमार्टम किया गया।

सिद्धार्थ पांडे सेक्टर-12 द्वारिका दिल्ली के रहने बाले थे

इसकी पहचान सिद्धार्थ पांडे (Siddharth Pandey) (29) पुत्र अखिलेश पांडे, निवासी हाउस नंबर-253, शुभम अपार्ट नगर सेक्टर-12 द्वारिका दिल्ली (Shubham Apart Nagar Sector-12 Dwarka Delhi) के रूप में हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को दिल्ली का युवक कसोल से ग्राहण रूट पर ट्रैकिंग पर निकला था। ग्राहण की चढ़ाई पर रास्ते में एक चट्टान पर उसे मृत अवस्था में पाया गया।

पहली नजर में ऐसा लग रहा है कि इस युवक की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है. एक राहगीर ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस देर शाम घटनास्थल पर पहुंची और शव को देखा। लोगों की मदद से पुलिस इस युवक के शव को कसोल ले आई।

जहां से वाहन के माध्यम से शव को कुल्लू अस्पताल लाया गया। इस दौरान एक बैग और एक मोबाइल मिला है। पुलिस ने घर वालों को सूचित किया। बुधवार को परिजन कुल्लू अस्पताल पहुंचे और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। एसपी कुल्लू डाॅ. कार्तिकेयन ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

The post ट्रैकिंग पर निकले 29 साल के युवक की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
दर्दनाक हादसा : सड़क पर पलटी ट्रैवलर गाड़ी, एक की मौत https://www.unirajnews.com/tempo-traveler-overturned-on-manali-keylong-road/ Wed, 15 May 2024 05:05:16 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4694 मनाली-केलांग मार्ग (Manali-Keylong road) पर मंगलवार देर रात एक टैंपो ट्रैवलर पलट गया। दुर्घटना के परिणामस्वरूप, एक पर्यटक की मौत हो गई और अन्य 19 पर्यटक घायल हो गए। घायलों का इलाज मनाली के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है जानकारी के मुताबिक, पर्यटकों से भरी ट्रैवलर गाड़ी […]

The post दर्दनाक हादसा : सड़क पर पलटी ट्रैवलर गाड़ी, एक की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
मनाली-केलांग मार्ग (Manali-Keylong road) पर मंगलवार देर रात एक टैंपो ट्रैवलर पलट गया। दुर्घटना के परिणामस्वरूप, एक पर्यटक की मौत हो गई और अन्य 19 पर्यटक घायल हो गए। घायलों का इलाज मनाली के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है

जानकारी के मुताबिक, पर्यटकों से भरी ट्रैवलर गाड़ी (HR-55AP-6911) लाहौल घाटी (Lahaul Valley) घूम कर मनाली की ओर लौट रही थी. देर शाम धुंधी के पास चालक का टेम्पो ट्रैवलर से नियंत्रण हट गया और टेम्पो ट्रैवलर सड़क पर पलट गया। इस दुर्घटना में मुंबई के 30 वर्षीय अभिजीत पाटिल (Abhijeet Patil from Mumbai) की मौत हो गई। दुर्घटना के परिणामस्वरूप, 19 और पर्यटक घायल हो गए। उनमें से आठ को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

घायलों का इलाज सिविल अस्पताल और मिशन अस्पताल में चल रहा है। DSP Manali KD Sharma ने कहा कि घटना का कारण अज्ञात है। पुलिस घटना की जांच कर रही है और घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

The post दर्दनाक हादसा : सड़क पर पलटी ट्रैवलर गाड़ी, एक की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
टिप्पर खाई में गिरा, 28 साल की महिला समेत 3 की दर्दनाक मौत https://www.unirajnews.com/tipper-falls-into-ditch-banjar-kullu/ Mon, 06 May 2024 17:11:01 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4639 कुल्लू जिला के उपमंडल बंजार की ग्राम पंचायत चनौन के गोशाला कैंची के पास टिप्पर के खाई में गिरने से एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। बच्ची गंभीर घायल है। उसे कुल्लू रेफर किया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सोमवार शाम […]

The post टिप्पर खाई में गिरा, 28 साल की महिला समेत 3 की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
कुल्लू जिला के उपमंडल बंजार की ग्राम पंचायत चनौन के गोशाला कैंची के पास टिप्पर के खाई में गिरने से एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। बच्ची गंभीर घायल है। उसे कुल्लू रेफर किया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सोमवार शाम करीब 5:30 बजे एक टिप्पर सीमेंट और सरिया लेकर गांव मठियाना की ओर जा रहा था। गोशाला कैंची के पास अचानक बैक होने लगा और करीब 100 गहरी खाई में गिर गया।

हादसे की सूचना के बाद आसपास गांवों के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को सड़क तक पहुंचाया। मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को बंजार अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक व्यक्ति ने बंजार अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ा है। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद कुल्लू रेफर कर दिया गया। इनमें से कुल्लू अस्पताल पहुंचने से पहले ही चालक की भी मौत हो गई।

मृतकों की पहचान इस प्रकार है

मृतकों की पहचान जोगी राम (50) पुत्र नसरू राम गांव धारा डाकघर चनौन तहसील बंजार, किरना देवी (28) पत्नी केहर सिंह गांव जमाडीधार तहसील बंजार और चालक आही चंद (48) पुत्र परस राम गांव धारा डाकघर चनौन बंजार के रूप में हुई है। चार साल की गायत्री पुत्री केहर सिंह गांव जमाडीधार गंभीर घायल है। घायल बच्ची मृतक किरना देवी की बेटी है। एसडीएम बंजार पंकज शर्मा ने हादसे में मृतकों के परिवारों को 20-20 हजार और घायलों को पांच-पांच हजार की फौरी राहत राशि प्रदान की। डीएसपी बंजार शेर सिंह ठाकुर ने कहा कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी, तहसीलदार बंजार रमेश कुमार और टीसी महंत मौके पर पहुंचे।

The post टिप्पर खाई में गिरा, 28 साल की महिला समेत 3 की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
अनियंत्रित होकर ब्यास नदी में गिरी बाइक; दीपक की दर्दनाक मौत https://www.unirajnews.com/accident-in-the-tourist-city-of-manali/ Sat, 06 Apr 2024 17:37:45 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4498 ताज़ा खबर के अनुसार पर्यटन नगरी मनाली में बाइक सवार की दुर्घटना (Accident in the tourist city of Manali) में मौत हो गई है जबकि उसका दोस्त घायल हो गया है। मृतक की पहचान दीपक ठाकुर (30) पुत्र सतीश कुमार निवासी गांव खैरी डाकघर भपराल तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर (Bhaparal tehsil Ghumarwin district Bilaspur) के […]

The post अनियंत्रित होकर ब्यास नदी में गिरी बाइक; दीपक की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
ताज़ा खबर के अनुसार पर्यटन नगरी मनाली में बाइक सवार की दुर्घटना (Accident in the tourist city of Manali) में मौत हो गई है जबकि उसका दोस्त घायल हो गया है। मृतक की पहचान दीपक ठाकुर (30) पुत्र सतीश कुमार निवासी गांव खैरी डाकघर भपराल तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर (Bhaparal tehsil Ghumarwin district Bilaspur) के रूप में हुई है जबकि रजत (28) पुत्र हरनाम सिंह निवासी भटौली तहसील देहरा जिला कांगड़ा (Tehsil Dehra district Kangra) घायल हुआ है।

जो जानकारी पुलिस से मिली है उसके अनुसार दोनों युवक मनाली से रांगड़ी (Manali towards Rangri) की ओर जा रहे थे कि वोल्वो बस स्टैंड के पास उनका मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घायल हुए रजत ने बताया कि वह पेशे से किचन हैल्पर है और 2 महीनों से होटल हालैंडर कैम्प बाहणू पुल मनाली (Hotel Hollander Camp, Bahnu Bridge, Manali) में काम करता रहा है। उसने बताया कि वह अपने दोस्त दीपक के साथ रात 11 बजे मोटरसाइकिल (HP 66A-4970) में बैठकर मनाली घूमने आया था।

जब ये लोग मनाली से वापस जा रहे थे तो रांगड़ी के पास रात करीब साढ़े 12 बजे दीपक ने तेज रफ्तार के कारण बाइक पर से नियंत्रण खो दिया और वे दोनों बाइक के साथ ब्यास नदी के तट पर जा गिरे। इस दौरान तट पर पत्थरों के बीच टकराने से दोनों को चोटें आईं।

दीपक को गंभीर हालत में अस्पताल जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को मनाली में शव गृह में रखा जिसे शनिवार को परिजनों को सौंप दिया गया। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

The post अनियंत्रित होकर ब्यास नदी में गिरी बाइक; दीपक की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>