Kinnaur Hindi News - किन्नौर की ताज़ा खबरे हिन्दी में https://www.unirajnews.com/category/kinnaur-news/ Today Hindi news Thu, 07 Nov 2024 11:00:58 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.unirajnews.com/wp-content/uploads/2023/03/cropped-taza-khabar-32x32.png Kinnaur Hindi News - किन्नौर की ताज़ा खबरे हिन्दी में https://www.unirajnews.com/category/kinnaur-news/ 32 32 गहरी खाई में गिरी कार, शिमला के 2 युवा वकीलों की मौत https://www.unirajnews.com/kinnaur-sangla-car-accident-news/ Thu, 07 Nov 2024 11:00:56 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=5132 हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले (Kinnaur Sangla Car Accident News) में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं रहे हैं. 24 घंटे में यहां पर दो हादसे (Car Accident) हुए हैं और तीन लोगों की मौत हो गई. दो युवा वकीलों ने भी हादसे में अपनी जान गंवाई है. दोनो के शवों को काफी मशक्कत के […]

The post गहरी खाई में गिरी कार, शिमला के 2 युवा वकीलों की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले (Kinnaur Sangla Car Accident News) में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं रहे हैं. 24 घंटे में यहां पर दो हादसे (Car Accident) हुए हैं और तीन लोगों की मौत हो गई. दो युवा वकीलों ने भी हादसे में अपनी जान गंवाई है. दोनो के शवों को काफी मशक्कत के बाद खाई से खोजा गया. फिलहाल, पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार, किन्नौर के सांगला घाटी के रुतुरंग नामक स्थान पर 6 नवंबर को शिमला नंबर की कार हादसे का शिकार हो गई. इसमें दो युवक सवार थे. पेशे से वकील तेजेंद्र नेगी और साहिल वर्मा किन्नौर के सांगला किसी काम से आए थे और फिर वापस लौट रहे थे.

बुधवार को जब ये दोनों सांगला से कड़छम की तरफ जा रहे थे तो शिमला नंबर की कार रुतरंग के पास सड़के 300 मीटर मीटर गहरी खाई में चली गई और दोनों युवकों की मौत हो गई. पुलिस के प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह तेजेंद्र नेगी का शव बरामद किया गया था और अब गुरुवार को साहिल का शव खाई से NDRF की टीम ने खोजा निकाला. अब दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंपा जाएगा.

The post गहरी खाई में गिरी कार, शिमला के 2 युवा वकीलों की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
ग्लेशियर टूटकर गिरा, 3 मजदूरों की मौत, 4 अभी भी बर्फ के नीचे https://www.unirajnews.com/glacier-collapses-kaza-of-lahaul-spiti-kinnaur-himachal/ Mon, 11 Mar 2024 16:01:01 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4413 हिमाचल प्रदेश के किन्नौर (Kinnaur Himachal) जिले में बड़ा हादसा सामने आया है. यहां पर एक बिजली परियोजना पर ग्लेशियर (Glacier) टूटकर गिर गया. इस हादसे में तीन लोगों की मृत्यु हो चुकी है. वहीं, लाहौल स्पीति के काजा में भी एक घर पर ग्लेशियर (Kaza of Lahaul Spiti glacier) गिरने से चार लोग दब […]

The post ग्लेशियर टूटकर गिरा, 3 मजदूरों की मौत, 4 अभी भी बर्फ के नीचे appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर (Kinnaur Himachal) जिले में बड़ा हादसा सामने आया है. यहां पर एक बिजली परियोजना पर ग्लेशियर (Glacier) टूटकर गिर गया. इस हादसे में तीन लोगों की मृत्यु हो चुकी है. वहीं, लाहौल स्पीति के काजा में भी एक घर पर ग्लेशियर (Kaza of Lahaul Spiti glacier) गिरने से चार लोग दब गए. इन्हें बाद में बचा लिया गया.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, किन्नौर के काफनू हाईड्रोपावर प्रोजेक्ट में ये घटना में सामने आई है. हाईड्रोपावर प्रोजेक्ट पर ग्लेशियर आया और पांच लोग बर्फ में दब चुके थे. इनसे तीन लोगों की मृत्यु हो गई है. किन्नौर की कटगांव पुलिस चौकी सूचना के अनुसार, इस ग्लेशियर में पांच लोग दब गए थे. इनमें से तीन लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी हैं. वहीं दो अन्य लोगों को हल्की चोटें आई हैं.

मिली सूचना के अनुसार तीन मजदूरों ने दम तोड़ दिया

किन्नौर प्रशानस से मिली सूचना के अनुसार, हिमस्खलन में झारखंड के तीन मजदूरों ने दम तोड़ दिया है. इनमें रिऊमन किन्ड़ो (42) पुत्र मारविन किंडो, गांव उरमी, झारखंड, विरमा उराव (45) ग्राम कूचाटोले, रतन लाल (32) पुत्र मुन्ना ओराम, ग्राम कूचाटोले की मृत्यु हुई है. इसके अलावा घायलों में कृष्णा (38) नेपाल, चन्द्र नाथ (43) पुत्र टिप्पू राव निवासी लंवागे, झारखंड हैं. सभी को भावानगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के अनुसार दो बजे ग्लेशियर ​टूटकर गिर गया था

आपको बता दे की लाहौल स्पीति के काजा उपमंडल में भयंकर बर्फबारी के घर पर रात दो बजे ग्लेशियर ​टूटकर गिर गया था. यहां पर रात के दो बजे अंगदुई और उनकी पत्नी, तीन बच्चे सोए हुए थे. इस दौरान अंगदूई ने अकेले अपने बच्चों और पत्नी को बर्फ के नीचे से निकाल लिया और उनकी जान बचाई. सभी का अस्पताल में इलाज जारी है. हिमाचल प्रदेश में बीती रात को लाहौल घाटी में जबरदस्त बर्फबारी हुई. यहां पर स्थि​त लेह-मनाली में हाईवे की बहाली काम जारी है. मार्च के पहले सप्ताह में लाहौल घाटी में 8 से दस फीट बर्फ गिरी. इस कारण लेह मनाली हाईवे बंद हो चुका है.

The post ग्लेशियर टूटकर गिरा, 3 मजदूरों की मौत, 4 अभी भी बर्फ के नीचे appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
200 मीटर नीचे नदी में गिरी पर्यटकों की गाड़ी, ड्राइवर की मौत https://www.unirajnews.com/innova-car-fell-sutlej-river-kinnaur/ Mon, 05 Feb 2024 09:39:37 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4252 हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में एक इनोवा कार सतलुज नदी ( Innova Car Fell Sutlej River Kinnaur) में जा गिरी। इस हादसे में कार ड्राइवर की मौत हो गई है। जबकि तमिलनाडु (Tamil Nadu) के एक पर्यटक की डूबने की आशंका है तो वहीं, एक पर्यटक को बचा लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, यह […]

The post 200 मीटर नीचे नदी में गिरी पर्यटकों की गाड़ी, ड्राइवर की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में एक इनोवा कार सतलुज नदी ( Innova Car Fell Sutlej River Kinnaur) में जा गिरी। इस हादसे में कार ड्राइवर की मौत हो गई है।

जबकि तमिलनाडु (Tamil Nadu) के एक पर्यटक की डूबने की आशंका है तो वहीं, एक पर्यटक को बचा लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, यह हादसा रविवार को हुआ था। पिछले 18 घंटों स तलाशी अभियान जारी है।

सतलुज नदी में डूबने से ड्राइवर की मौत, एक लापता तो एक घायल

अधिकारी ने बताया कि तमिलनाडु से दो पर्यटक और एक ड्राइवर लाहौल और स्पीति के काजा से शिमला (Shimla from Kaza in Lahaul and Spiti) जा रहे थे। इसी बीच वे दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए। कार के ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और कार 200 मीटर नीचे सतलुज नदी में गिर गई।

ऐसे में ड्राइवर की डूबने से मौत हो गई है तो वहीं, तमिलनाडु के एक पर्यटक के डूबने की आशंका है। इसके लिए तलाशी अभियान जारी है। वहीं, एक पर्यटक को रेस्क्यू किया गया है। वह नदी के किनारे पर आ गया था। इस दौरान यात्री को कुछ चोटें भी आई है।

200 मीटर नीचे सतलुज नदी में गिरी कार

जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्ग 305 पर पांगी नहर के पास चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और कार किन्नौर (Kinnaur) में सड़क से लगभग 200 मीटर नीचे सतलुज नदी में गिर गई। एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

The post 200 मीटर नीचे नदी में गिरी पर्यटकों की गाड़ी, ड्राइवर की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल में एक और बड़ा हादसा आमने-सामने टक्कर के बाद धू-धूकर जले दो ट्रक https://www.unirajnews.com/major-truck-accident-in-reckong-peo-himachal/ Fri, 03 Nov 2023 12:49:48 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4043 हिमाचल प्रदेश के रिकांगपिओ (Reckong Peo, Himachal Pradesh) से बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे फल और सब्जियों से लदे ट्रक की सामने से आ रहे ट्रक के साथ टक्कर हो गई। जिससे दोनों ट्रकों में आग लग गई। फल और सब्जियों से लदा ट्रक HP 63 C 2942 रिकांगपिओ की ओर जा रहा […]

The post हिमाचल में एक और बड़ा हादसा आमने-सामने टक्कर के बाद धू-धूकर जले दो ट्रक appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल प्रदेश के रिकांगपिओ (Reckong Peo, Himachal Pradesh) से बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे फल और सब्जियों से लदे ट्रक की सामने से आ रहे ट्रक के साथ टक्कर हो गई। जिससे दोनों ट्रकों में आग लग गई। फल और सब्जियों से लदा ट्रक HP 63 C 2942 रिकांगपिओ की ओर जा रहा था। वहीं दूसरा ट्रक HP 25C 8026 शोंगटोंग से टापरी की ओर जा रहा था।

ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार कल्पा में रल्ली पुल (Ralli bridge in Kalpa) के पास एनएच पर दोनों ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसके बाद आग लग गई। हादसे में एक व्यक्ति घायल हुआ जिसे जिला अस्पताल रिकांगपिओ (District Hospital Reckong Peo) रेफर किया गया है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। दोनों ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। यातायात चालू है।

The post हिमाचल में एक और बड़ा हादसा आमने-सामने टक्कर के बाद धू-धूकर जले दो ट्रक appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
अति दुखद : 23 साल की छात्रा आरजू का पंखे पर लटका मिला शव https://www.unirajnews.com/arju-yangpa-village-in-kinnaur-himachal-pradesh/ Sun, 17 Sep 2023 07:44:59 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3902 महर्षि मार्कंडेश्वर यूनिवर्सिटी (MMU) की एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा की पहचान किन्नौर (हिमाचल प्रदेश) के यांगपा गांव (Yangpa village in Kinnaur (Himachal Pradesh)) निवासी धनी राम की 23 वर्षीय बेटी आरजू के रूप में हुई। पीजी स्टाफ ने जब छात्र का लटका हुआ शव देखा तो पुलिस को सूचना दी, […]

The post अति दुखद : 23 साल की छात्रा आरजू का पंखे पर लटका मिला शव appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
महर्षि मार्कंडेश्वर यूनिवर्सिटी (MMU) की एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा की पहचान किन्नौर (हिमाचल प्रदेश) के यांगपा गांव (Yangpa village in Kinnaur (Himachal Pradesh)) निवासी धनी राम की 23 वर्षीय बेटी आरजू के रूप में हुई। पीजी स्टाफ ने जब छात्र का लटका हुआ शव देखा तो पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में ले लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.

पुलिस के अनुसार, आरज़ू विश्वविद्यालय में बीएससी कृषि द्वितीय वर्ष की छात्रा थी और मौलाना सारकपुर रोड (Maulana Sarakpur Road) पर एक निजी आवास में किराए पर रहती थी। आरज़ू ने चुन्नी के साथ कल रात अपने एक प्रशंसक के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

परिजनों को सूचित किया, हर एंगल से जांच कर रहे- SHO बोले

मुलाना थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार ने बताया कि रविवार सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि छात्रा ने फंदा लगा आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के साथ ही छात्रा के कमरे की भी तलाशी ली है, लेकिन कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। अभी तक आत्महत्या के पीछे कारणों का भी खुलासा नहीं हुआ है।

पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है, जोकि सोमवार तक मुलाना पहुंचेगे। साथ ही पुलिस छात्रा के मोबाइल की भी जांच करेगी, ताकि मौत के पीछे कारणों का खुलासा हो सके।

The post अति दुखद : 23 साल की छात्रा आरजू का पंखे पर लटका मिला शव appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
अनियंत्रित जीप 500 फीट नीचे खड्ड में गिरी ; 2 लोगों की मौके पर मौत https://www.unirajnews.com/thangi-pibar-spain-under-pooh-kinnaur-himachal/ Sat, 02 Sep 2023 12:07:55 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3834 हिमाचल के किन्नौर जिला के पूह उपमंडल के अंतर्गत ठंगी पिब्बर स्पेन के समीप एक जीप अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त होकर खड्ड में जा गिरी। हादसे में चालक सहित एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर स्कीबा पीएचसी (Skiba PHC) में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों […]

The post अनियंत्रित जीप 500 फीट नीचे खड्ड में गिरी ; 2 लोगों की मौके पर मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल के किन्नौर जिला के पूह उपमंडल के अंतर्गत ठंगी पिब्बर स्पेन के समीप एक जीप अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त होकर खड्ड में जा गिरी। हादसे में चालक सहित एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई है।

सूचना मिलते ही पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर स्कीबा पीएचसी (Skiba PHC) में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस थाना मूरंग (Police station Moorang) के मुताबिक जीप में सवार होकर दो लोग कुन्नू चारंग से मूरंग की ओर आ रहे थे।

इसी बीच ठंगी पिब्बर स्पेन के समीप जीप अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 500 फीट नीचे शुतिंग खड्ड में जा गिरी। हादसे में चालक अनित राज आयु 37 निवासी गांव ठंगी तहसील मूरंग जिला किन्नौर और नेपाल निवासी रमेश आयु 22 की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना ठंगी गांव के ग्रामीणों ने पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही पुलिस थाना मूरंग से कार्यवाहक थाना प्रभारी राजेश कुमार, आरक्षी जतिन और आरक्षी अभय की टीम मौके पर पहुंचे और आईटीबीपी और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू करके शवों को बरामद किया।

तहसीलदार मूरंग राजेश नेगी ने दी फौरी राहत

पीएचसी में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। प्रशासन की ओर तहसीलदार मूरंग राजेश नेगी ने फौरी राहत के तौर पर मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार रुपये की राशि प्रदान की है।

डीएसपी किन्नौर नवीन जालटा ने बताया सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करके परिजनों को सौंप दिया है।

The post अनियंत्रित जीप 500 फीट नीचे खड्ड में गिरी ; 2 लोगों की मौके पर मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल में बड़ा हादसा : HRTC और private बस में टक्कर, तीन लड़कियां https://www.unirajnews.com/hrtc-and-private-bus-accident-rampur-in-shimla/ Mon, 28 Aug 2023 07:38:26 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3814 हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले से बड़ी खबर सामने आ रही जहां रामपुर के नजदीक मेहता स्टोन क्रशर (Mehta stone crusher Rampur) के पास एचआरटीसी बस और निजी बस (HRTC bus and private bus accident) की टक्कर हो गई। मिली जानकारी के अनुसारइस हादसे में तीन युवतियां घायल हुई हैं। बताया जा रहा है कि […]

The post हिमाचल में बड़ा हादसा : HRTC और private बस में टक्कर, तीन लड़कियां appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले से बड़ी खबर सामने आ रही जहां रामपुर के नजदीक मेहता स्टोन क्रशर (Mehta stone crusher Rampur) के पास एचआरटीसी बस और निजी बस (HRTC bus and private bus accident) की टक्कर हो गई।

मिली जानकारी के अनुसारइस हादसे में तीन युवतियां घायल हुई हैं। बताया जा रहा है कि एचआरटीसी बस किन्नौर (HRTC bus going to Kinnaur) जा रही थी।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

आपको बता दे की निजी बस में 30 और एचआरटीसी बस में 32 यात्री सवार थे। सभी लोग सुरक्षित हैं। दोनों बसों के शीशे टूटने से नुकसान हुआ है।

ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार निजी बस किन्नौर से रामपुर (Private bus going from Kinnaur to Rampur) और एचआरटीसी बस रामपुर से किन्नौर (HRTC bus going from Rampur to Kinnaur) जा रही थी की अचानक खनेरी के पास आपस में टकरा गईं। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है।

The post हिमाचल में बड़ा हादसा : HRTC और private बस में टक्कर, तीन लड़कियां appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल प्रदेश में हाहाकार, बारिश ले डूबी पूरा परिवार, कुल 29 लोगों की मौत https://www.unirajnews.com/havoc-of-rain-in-himachal-pradesh-continues/ Mon, 14 Aug 2023 12:00:38 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3764 हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर सोमवार को भी जारी है और कम से कम 29 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से नौ लोगों की मौत शिमला में भूस्खलन के बाद मलबे में दबने से हुई। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। शिमला के समर हिल इलाके में शिव मंदिर के मलबे […]

The post हिमाचल प्रदेश में हाहाकार, बारिश ले डूबी पूरा परिवार, कुल 29 लोगों की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर सोमवार को भी जारी है और कम से कम 29 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से नौ लोगों की मौत शिमला में भूस्खलन के बाद मलबे में दबने से हुई। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

शिमला के समर हिल इलाके में शिव मंदिर के मलबे में 15 लोगों के दबे होने की आशंका है। सावन का महीना होने के कारण हादसे के वक्त मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि समर हिल इलाके में एक शिव मंदिर और फागली इलाके में एक अन्य स्थान पर भूस्खलन हुआ और मलबे से नौ शवों को बाहर निकाला गया है। फागली इलाके में कई मकान मिट्टी में धंस गए। भारी बारिश के मद्देनजर सभी स्कूल और कॉलेज को सोमवार को बंद रखने का आदेश दिया गया है। राज्य के आपात अभियान केंद्र के अनुसार, आपदा के कारण राज्य में 752 सड़कें बंद कर दी गयी हैं।

सोलन में एक ही परिवार के 7 सदस्यों की मौत

सोलन जिले के जादोन गांव में बादल फटने से रविवार रात को एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जिले में बादल फटने के बाद दो मकान बह गए। हादसे में छह लोगों को बचा लिया गया जबकि सात अन्य की मौत हो गयी। सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त हरनाम (38), कमल किशोर (35), हेमलता (34), राहुल (14), नेहा (12), गोलू (8) और रक्षा (12) के रूप में की गयी है। सोलन के उपायुक्त मनमोहन शर्मा ने बताया कि जिले की बलेरा पंचायत में एक झोंपड़ी के भूस्खलन की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत हो गयी। उनमें से एक का शव बरामद कर लिया गया है। रामशहर तहसील के बनाल गांव में भूस्खलन में एक अन्य महिला की मौत हो गयी। मुख्यमंत्री ने शिमला के समर हिल इलाके में घटनास्थल का दौरा किया और कहा कि मलबे में दबे लोगों को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

सुक्खू ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, ‘‘शिमला से परेशान करने वाली खबर सामने आयी है जहां भारी बारिश के कारण समर हिल में शिव मंदिर ढह गया। अभी तक नौ शव बरामद किए गए हैं। स्थानीय प्रशासन लोगों को बचाने के लिए मलबा हटाने का काम कर रहा है। ओम शांति।” उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा, ‘‘विनाशकारी बारिश से शिमला के समरहिल इलाके में शिव मंदिर के समीप भूस्खलन हुआ जिसमें कई लोग मलबे में दब गए। कुछ लोगों की मौत हो गयी है। मैं घटनास्थल पर मौजूद हूं। मलबे में दबे लोगों को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।”

शिमला के उपायुक्त आदित्य नेगी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि भूस्खलन की दो घटनाओं में कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है और बचाव अभियान चलाया जा रहा है। हमीरपुर में उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि जिले में मूसलाधार बारिश के कारण तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य लापता हैं। उन्होंने जिले के सभी निवासियों से खराब मौसम के मद्देनजर खास एहतियात बरतने और अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने से बचने की अपील की है। उन्होंने बताया कि बाढ़ में रविवार रात को एक व्यक्ति बह गया जबकि दो अन्य को बचा लिया गया। एक अन्य घटना में बारिश के कारण मकान ढहने से एक बुजुर्ग महिला मलबे में दब गयी जबकि उसके बेटे को बचा लिया गया। उन्होंने बताया कि जिले के रंगास इलाके में भूस्खलन में एक महिला की मौत हो गयी।

मंडी के उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने बताया कि जिले की सेघली पंचायत में रविवार देर रात को भूस्खलन में एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गयी जिनमें दो साल का बच्चा भी शामिल है। तीन लोगों को बचा लिया गया। हिमाचल प्रदेश में रविवार से हो रही भारी बारिश से कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ जिससे प्रमुख शिमला-चंडीगढ़ मार्ग समेत कई सड़कें अवरुद्ध हो गयी। राज्य के आपात अभियान केंद्र के अनुसार, कुल 752 सड़कें अवरुद्ध हैं। रविवार शाम से कांगड़ा में 273 मिलीमीटर, धर्मशाला में 250 मिमी, सुंदरनगर में 168 मिमी, मंडी में 140 मिमी, जब्बारहट्टी में 132 मिमी, शिमला में 126 मिमी, बरठी में 120 मिमी, धौलाकुआं में 111 मिमी और नाहन में 107 मिमी बारिश हुई।

हिमाचल में 18 अगस्त तक बारिश के आसार

मौसम विभाग ने मंगलवार को भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और 18 अगस्त तक राज्य में बारिश का अनुमान जताया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) मौसम की चेतावनी के लिए चार ‘रंगों के कोड’ का उपयोग करता है, जिसमें ‘हरा’ (कोई कार्रवाई आवश्यक नहीं), ‘पीला’ (देखें और तत्पर रहें), ‘नारंगी’ (तैयार रहें) और ‘लाल’ (कार्रवाई करें) शामिल हैं। स्थिति के अनुसार, इन रंगों के अलर्ट जारी किए जाते हैं। ये अलर्ट ‘ग्रीन अलर्ट’, ‘येलो अलर्ट’, ‘ऑरेंज अलर्ट’ और ‘रेड अलर्ट’ होते हैं।

The post हिमाचल प्रदेश में हाहाकार, बारिश ले डूबी पूरा परिवार, कुल 29 लोगों की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
अति दर्दनाक हादसा : पहाड़ी से गाड़ी पर गिरा पत्थर, एक की मौत https://www.unirajnews.com/stone-fell-on-the-car-reckong-peo-kinnaur/ Sat, 22 Jul 2023 04:30:15 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3684 Reckong Peo News : हिमाचल के जिला किन्नौर के बड़ा कम्बा (Bada Kamba of Kinnaur district of Himachal) में शुक्रवार सुबह एक वाहन पर पत्थर गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि वाहन में सवार अन्य 3 लोग सुरक्षित हैं। मृतक की पहचान राकेश कुमार पुत्र राम चन्द निवासी बड़ा कम्बा जिला […]

The post अति दर्दनाक हादसा : पहाड़ी से गाड़ी पर गिरा पत्थर, एक की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Reckong Peo News : हिमाचल के जिला किन्नौर के बड़ा कम्बा (Bada Kamba of Kinnaur district of Himachal) में शुक्रवार सुबह एक वाहन पर पत्थर गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि वाहन में सवार अन्य 3 लोग सुरक्षित हैं। मृतक की पहचान राकेश कुमार पुत्र राम चन्द निवासी बड़ा कम्बा जिला किन्नौर (Kinnaur) के रूप हुई है।

ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह लगभग 6.30 बजे मृतक राकेश कुमार अन्य 3 लोगों के साथ एक्सयूवी गाड़ी (एचपी 26ए-5500) में बड़ा कम्बा से भावानगर की ओर जा रहे थे कि बड़ा कम्बा के पास गाड़ी पर अचानक पहाड़ी से बड़ा पत्थर गिर गया, जिससे चालक की पीछे वाली सीट पर बैठे राकेश कुमार के सिर पर गहरी चोटें आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गाड़ी में सवार अन्य 3 लोग एकदम गाड़ी से बाहर निकल गए, जिससे वे सुरक्षित बच गए।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस थाना भावानगर से एएसआई राम सेन, हैड कांस्टेबल ललित, कांस्टेबल सिद्धार्थ व आरक्षी रूपेंद्र घटनास्थल पर पहुंचे तथा मामले की छानबीन कर शव को अपने कब्जे में लिया।

SHO Bhavnagar Jagdish ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है तथा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

The post अति दर्दनाक हादसा : पहाड़ी से गाड़ी पर गिरा पत्थर, एक की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
स्विफ्ट कार के खाई में गिरी ; महिला की दर्दनाक मौत https://www.unirajnews.com/swift-car-kafnu-yangpa-link-road-kinnaur/ Fri, 30 Jun 2023 03:38:22 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3621 Reckong Peo News : हिमाचल के जिला किन्नौर के काफनू-यांगपा लिंक रोड (Swift car Kafnu-Yangpa Link Road Kinnaur) पर वीरवार शाम को एक स्विफ्ट कार के गहरे नाले में गिरने से एक महिला की मौत हो गई है जबकि कार चालक सहित 5 लोग घायल हो, जिनमें 4 महिलाएं शामिल हैं। आपको बता दे की […]

The post स्विफ्ट कार के खाई में गिरी ; महिला की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Reckong Peo News : हिमाचल के जिला किन्नौर के काफनू-यांगपा लिंक रोड (Swift car Kafnu-Yangpa Link Road Kinnaur) पर वीरवार शाम को एक स्विफ्ट कार के गहरे नाले में गिरने से एक महिला की मौत हो गई है जबकि कार चालक सहित 5 लोग घायल हो, जिनमें 4 महिलाएं शामिल हैं।

आपको बता दे की मृतका की पहचान नताशा पत्नी रवि निवासी यांगपा-1 के रूप में हुई है जबकि घायलों में रवि ( कार चालक) निवासी यांगपा, सुशीला निवासी पानवी, स्नेहा निवासी यांगपा-1, देव भक्ति निवासी गरादे (निचार) व भारती देवी निवासी किन्नू (रामपुर) शामिल हैं। हादसे में गम्भीर रूप से घायलों को जेएसडब्ल्यू अस्पताल शोलटू (JSW Hospital Sholtu) लाया गया है।

यह भी पढ़े : हिमाचल से Breaking News : चंबा में नाले में फंसे 195 विद्यार्थी व शिक्षक

मिली जानकारी के अनुसार वीरवार देर शाम लगभग साढ़े 6 बजे चालक रवि स्विफ्ट गाड़ी में अपनी पत्नी नताशा व अन्य 4 महिलाओं के साथ काफनू से यांगपा (Kafnu to Yangpa) की ओर जा रहा था कि होमते पुल के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर सड़क मार्ग से लगभग 100 मीटर नीचे नाले में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार नताशा की मौत हो गई तथा चालक व अन्य 4 महिलाएं गम्भीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़े : हिमाचल में बड़ा हादसा : हरी खाई में गिरी कार, लड़की सहित 4 की मौत

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी काफनू इंचार्ज हैड कांस्टेबल पवन पुलिस (Police Station Kafnu Incharge Head Constable Pawan) टीम के साथ मौके पर पहुंचे व ग्रामीणों की सहायता से गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। थाना प्रभारी भावानगर जगदीश ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

The post स्विफ्ट कार के खाई में गिरी ; महिला की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>