HRTC bus accident - Latest Hindi news today https://www.unirajnews.com/category/hrtc-bus-accident/ Today Hindi news Fri, 06 Sep 2024 04:57:22 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.6.2 https://www.unirajnews.com/wp-content/uploads/2023/03/cropped-taza-khabar-32x32.png HRTC bus accident - Latest Hindi news today https://www.unirajnews.com/category/hrtc-bus-accident/ 32 32 HRTC के 2 कर्मचारियों ने बस में सफर कर रही छात्रा से की छेड़खानी https://www.unirajnews.com/employees-of-hrtc-molested-a-girl-student/ Fri, 06 Sep 2024 04:57:18 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=5071 यह आखिर शिमला को क्या हो गया है कि यहां एक के बाद एक छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के मामले घटित हो रहे हैं। पांच दिनों में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकतें करने के तीन मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें दो छात्राओं से शिक्षकों द्वारा, जबकि इस बार सबसे सुरक्षित सफर के […]

The post HRTC के 2 कर्मचारियों ने बस में सफर कर रही छात्रा से की छेड़खानी appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
यह आखिर शिमला को क्या हो गया है कि यहां एक के बाद एक छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के मामले घटित हो रहे हैं। पांच दिनों में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकतें करने के तीन मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें दो छात्राओं से शिक्षकों द्वारा, जबकि इस बार सबसे सुरक्षित सफर के लिए माने जाने वाले परिवहन निगम की बस में ही एचआरटीसी के एक चालक व वर्कशॉप मैकेनिक ने एक छात्रा से छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दे डाला है।

यह दोनों आरोपी निगम की बस में इस छात्रा के साथ सफर कर रहे थे और बस की सबसे अंतिम कंडक्टर सीट पर बैठी इस छात्रा के साथ इन दोनों ने यह हरकत कर डाली है। छेड़खानी करने वाला एक आरोपी एचआरटीसी का चालक और दूसरा आरोपी मैकेनिक है, जबकि पीड़ित एक निजी शैक्षणिक संस्थान में कोर्स कर रही है। पीड़ित ने आपबीती पुलिस को बयान की तो सुन्नी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किए गए मामले में दोनों आरोपियों को गुरुवार सुबह गिरफ्तार कर लिया है।

सुन्नी पुलिस थाना में दर्ज करवाई रिपोर्ट में 21 वर्षीय छात्रा ने बताया कि बुधवार की शाम वह अपने संस्थान से सुन्नी के लिए शिमला से करसोग जाने वाली परिवहन निगम की बस में सवार हुई। दोनों आरोपी बड़मन धार के पास इसी बस में चढ़े। वह बस की आखिरी सीट पर बैठी थी, जहां कंडक्टर बैठता है। जब बस 18/2 नामक स्थान के पास पहुंची तो एचआरटीसी में मैकेनिक चमन प्रकाश पुत्र स्व. रामकृष्ण निवासी गांव घरयाणा डाकघर व तहसील सुन्नी आगे की सीट से उठा और उसके बगल में बैठ गया और उसका फोन नंबर व इंस्टा आईडी मांगने लगा। जब उसने मना किया तो आरोपी उससे छेड़खानी करने लगा।

इसके बाद दूसरा आरोपी एचआरटीसी में बस चालक खेमराज पुत्र झाबे राम निवास गांव कांगड़ डाकघर व तहसील करसोग आगे की सीट से उठा और उसके बगल में बैठ गया। खेमराज ने भी उसके साथ छेड़खानी व अश्लील हरकतें कीं। उनकी हरकतों से पीड़ित जोर से चिल्लाई और बस से उतरने के बाद सुन्नी पुलिस थाना में दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। सुन्नी में बस से उतरने के बाद में खेमराज ने उसे फोन भी किया। पुलिस ने बीएनएस की धारा 75(2), 78(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपी विवाहित हैं और इनके निलंबन की गाज तय मानी जा रही है।

The post HRTC के 2 कर्मचारियों ने बस में सफर कर रही छात्रा से की छेड़खानी appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
चंडीगढ़ रूट पर जा रही HRTC बस हुई हादसे का शिकार https://www.unirajnews.com/accident-hrtc-bus-going-on-chandigarh-route/ Sat, 31 Aug 2024 13:00:38 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=5036 चम्बा-चंडीगढ़ रूट (Chamba-Chandigarh route HRTC Chamba depot bus) पर जा रही एचआरटीसी चम्बा डिपो की बस हादसे का शिकार हो गई। यह घटना तब हुई जब बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। इस टक्कर के कारण बस में सवार यात्रियों के बीच चीखोपुकार मच गई। हालांकि गनीमत यह रही कि इस […]

The post चंडीगढ़ रूट पर जा रही HRTC बस हुई हादसे का शिकार appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
चम्बा-चंडीगढ़ रूट (Chamba-Chandigarh route HRTC Chamba depot bus) पर जा रही एचआरटीसी चम्बा डिपो की बस हादसे का शिकार हो गई। यह घटना तब हुई जब बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। इस टक्कर के कारण बस में सवार यात्रियों के बीच चीखोपुकार मच गई। हालांकि गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार 24 यात्रियों काे लेकर ये बस चम्बा से चंडीगढ़ की ओर जा रही थी। जैसे ही बस पठानकोट के चक्की (Chakki in Pathankot) के पास पहुंची तो अचानक चालक बस से नियंत्रण खो बैठा, जिसके चलते बस सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। हादसे के दौरान बस में यात्री डर के मारे चिल्लाने लगे। घटना के समय कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आईं, लेकिन किसी की स्थिति गंभीर नहीं थी।

आपको बता दे की हादसे की सूचना जैसे ही चम्बा डिपो को मिली तो पठानकोट डिपो से दूसरी बस की व्यवस्था की गई और इससे यात्रियों को उसमें बिठाकर गंतव्य की ओर रवाना किया गया। एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक शुगल सिंह ने इस घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि एचआरटीसी चम्बा डिपो की बस हादसे का शिकार हुई है लेकिन हादसे में सभी यात्री सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।

The post चंडीगढ़ रूट पर जा रही HRTC बस हुई हादसे का शिकार appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
HRTC की वोल्वो बस तेल से भरे टैंकर से टकराई ; हादसे में एक लड़की https://www.unirajnews.com/delhi-to-chamba-hrtc-volvo-accident-talwara/ Tue, 14 May 2024 11:05:59 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4688 दिल्ली से चंबा (Delhi to Chamba) जा रही शिमला-तारादेवी (Shimla-Taradevi) डिपो की HRTC वोल्वो बस की तलवाड़ा (Talwara) के पास एक तेल टैंकर से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे (accident) के कारण बस पर सवार एक बच्ची घायल हो गयी. इस घटना के दौरान करीब एक घंटे तक सड़क पर यातायात बाधित रहा. दिल्ली-चंबा बस […]

The post HRTC की वोल्वो बस तेल से भरे टैंकर से टकराई ; हादसे में एक लड़की appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
दिल्ली से चंबा (Delhi to Chamba) जा रही शिमला-तारादेवी (Shimla-Taradevi) डिपो की HRTC वोल्वो बस की तलवाड़ा (Talwara) के पास एक तेल टैंकर से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे (accident) के कारण बस पर सवार एक बच्ची घायल हो गयी.

इस घटना के दौरान करीब एक घंटे तक सड़क पर यातायात बाधित रहा. दिल्ली-चंबा बस सुबह 5 बजे तलवाड़ा पहुंचने के तुरंत बाद एक मोड़ पर कथित तौर पर एक तेल टैंकर से टकरा गई।

हादसे के दौरान बस चालक की सीट के साथ पीछे वाले 3 शीशे भी टूट गए हैं। वहीं हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची तथा वाहनों को साइड में करवाकर जाम खुलावाया। बस में सवार यात्री पारुल जसरोटिया ने बताया कि हादसे के चलते लगभग 1 घंटे तक लोग परेशान हुए।

पुलिस की कार्रवाई के बाद पीछे से आ रही दिल्ली-डल्हौजी बस में सवारियों को बैठाया गया। गनीमत रही कि तेल के टैंकर का पिछला हिस्सा बस से नहीं टकराया अन्यथा तेल निकलने से अगाजनी जैसा बड़ा हादसा हो सकता था। बस में करीब 40 से अधिक यात्री सवार थे।

The post HRTC की वोल्वो बस तेल से भरे टैंकर से टकराई ; हादसे में एक लड़की appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
एचआरटीसी बस हादसा : HRTC बस में भड़की आग https://www.unirajnews.com/fire-breaks-hrtc-bus/ Sun, 21 Apr 2024 06:50:25 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4581 लाइव वीडियो देखें शनिवार शाम को मंडी जिले के धर्मपुर के भराड़ी में खड़ी एचआरटीसी बस (HRTC bus fire broke Bharari in Dharampur of Mandi) में अचानक आग लग गई। लोगों और स्टाफ ने बस में लगी आग पर पानी डालकर तुरंत काबू पा लिया। बताया जा रहा है कि आग लगने का कारण शॉर्ट […]

The post एचआरटीसी बस हादसा : HRTC बस में भड़की आग appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
लाइव वीडियो देखें

शनिवार शाम को मंडी जिले के धर्मपुर के भराड़ी में खड़ी एचआरटीसी बस (HRTC bus fire broke Bharari in Dharampur of Mandi) में अचानक आग लग गई। लोगों और स्टाफ ने बस में लगी आग पर पानी डालकर तुरंत काबू पा लिया। बताया जा रहा है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है। गनीमत यह रही कि जब बस स्टेशन पर पहुंची तो वह खड़ी थी और उसमें कोई यात्री नहीं था। इसी दौरान अचानक आग लग गयी.

जानकारी के अनुसार बस धर्मपुर लखरेहड़ वाया सज्जओपिपलू टिहरा रूट पर रोजाना की तरह शनिवार शाम पांच बजे धर्मपुर से रवाना हुई और तय समय पर स्टेशन पर पहुंची। चालक ने सभी सवारियाें को उतारकर बस को रात्रि ठहराव के लिए भराड़ी स्टेशन पहुंचाया। यहां खड़ी करते ही अचानक बस से धुआं निकलना शुरू हो गया। देखते ही देखते बस के इंजन में आग भड़क गई। थोड़ी ही देर में आग की लपटें निकलना शुरू हो गई।

इस पर मौके पर मौजूद चालक ने साथ लगती दुकानों से पानी की बाल्टी ली और आग बुझाने में लग गया। इसी के साथ अन्य लोग आग बुझाने में जुट गए। कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन इस घटना में बस के अगले हिस्से को नुकसान पहुंचा है। सूचना मिलते ही मैकेनिकल टीम मौके पर पहुंच गई है। यह टीम घटना को लेकर जांच पड़ताल करेगी और तथ्य जुटाएगी। यह बस रोजाना यात्रियों से भरी होती है। ऐसे में बीच रूट में यदि बस में आग लगती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

इस बीच, एचआरटीसी धर्मपुर डिपो (HRTC Dharampur depot) क्षेत्रीय प्रबंधक विनोद कुमार ने कहा कि घटना सामने आते ही एक टीम को मौके पर भेजा गया। टीम मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी. फिलहाल प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है।

The post एचआरटीसी बस हादसा : HRTC बस में भड़की आग appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
HRTC बस की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत https://www.unirajnews.com/woman-died-hit-by-hrtc-electrical-bus-shimla/ Sat, 20 Apr 2024 16:43:21 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4575 राजधानी शिमला में HRTC की इलेक्ट्रिकल बस (HRTC electrical bus) की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। हादसा शनिवार देर शाम ढली थाना अंतर्गत मशोबरा (Mashobra under Dhali police station) में हुआ। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शाम करीब 7:00 बजे मशोबरा बस स्टॉप (Mashobra bus stop) के पास सड़क […]

The post HRTC बस की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
राजधानी शिमला में HRTC की इलेक्ट्रिकल बस (HRTC electrical bus) की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। हादसा शनिवार देर शाम ढली थाना अंतर्गत मशोबरा (Mashobra under Dhali police station) में हुआ।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शाम करीब 7:00 बजे मशोबरा बस स्टॉप (Mashobra bus stop) के पास सड़क पार करते समय महिला एचआरटीसी बस की जद में आ गई और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान सीमा उम्र 48 के रूप में हुई है।

आपको बता दे की वह शिमला जिला के कोटखाई (Kotkhai in Shimla) की मूल निवासी थी और मशोबरा में रह रही थी। हादसे का शिकार हुई महिला आईजीएमसी शिमला (IGMC Shimla) में नर्स के रूप में कार्यरत थी। घटना की सूचना मिलते ही ढली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।

जानकारी के अनुसार अनुसार हादसे का शिकार हुई महिला मशोबरा बाजार से सब्जी खरीदने के बाद अपने आवास की तरफ जा रही थी। इसी बीच सड़क पार करते समय वो बस की चपेट में आ गई। ढली के एसएचओ ने बताया कि हादसे को लेकर मामला दर्ज किया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बस को जब्त कर लिया गया है और कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

The post HRTC बस की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
पहाड़ी से टकराई HRTC की बस बड़े हादसे का शिकार होने से बची https://www.unirajnews.com/hrtc-bus-accident-khajjiar-dalhousie-chamba/ Fri, 05 Apr 2024 17:11:27 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4491 चम्बा जिला में शुक्रवार को खजियार से डल्हौजी (Khajjiar to Dalhousie) जा रही परिवहन निगम की बस बड़े हादसे का शिकार (major accident in Chamba) होने से बाल-बाल बच गई। यह बस खजियार से डल्हौजी जाते समय पब्लिक स्कूल (public school Khajjiar to Dalhousie) से करीब 2 मोड़ आगे पहुंची तो बस के नीचे कुछ […]

The post पहाड़ी से टकराई HRTC की बस बड़े हादसे का शिकार होने से बची appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
चम्बा जिला में शुक्रवार को खजियार से डल्हौजी (Khajjiar to Dalhousie) जा रही परिवहन निगम की बस बड़े हादसे का शिकार (major accident in Chamba) होने से बाल-बाल बच गई। यह बस खजियार से डल्हौजी जाते समय पब्लिक स्कूल (public school Khajjiar to Dalhousie) से करीब 2 मोड़ आगे पहुंची तो बस के नीचे कुछ टूटने की आवाज आई। उसके साथ ही बस के आगे के टायर घूम गए, जिससे बस पहाड़ी से जा टकराई।

गनीमत यह रही कि किसी को काेई चोट नहीं आई। अगर यह हादसा लक्कड़मंडी और आहला के बीच हुआ होता तो जानमाल का नुक्सान हो सकता था।

बस के सड़क के बीचोंबीच खराब होने से स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। वहीं इस सड़क पर 2 निजी स्कूल होने से स्कूली बच्चों और उनके अभिभावकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।

यह मार्ग बंद होने के कारण स्कूली बसें छुट्टी के समय बच्चों को वापस छोड़ने नहीं आ सकीं और अधिकांश बच्चों को पैदल ही चलकर अपने घर जाना पड़ा। शाम तक बस को वहां से हटाया नहीं गया था और बस सड़क के बीच में ही खड़ी रही, जिससे खजियार रोड बंद रहा।

वीकैंड होने की वजह से पर्यटकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

The post पहाड़ी से टकराई HRTC की बस बड़े हादसे का शिकार होने से बची appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
296 रुपये का टांका लगाते पकड़ा गया HRTC कंडक्टर https://www.unirajnews.com/hrtc-conductor-caught-stealing-money/ Wed, 28 Feb 2024 06:40:11 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4340 Hamirpur News । HRTC डिपो हमीरपुर के दिल्ली संधोल बस (Delhi Sandhol bus route of HRTC depot Hamirpur) रूट पर टांका लगाते पकड़े गए परिचालक को रूट से हटा दिया गया है। निगम की चंडीगढ़ निरीक्षण दस्ते की टीम ने परिचालक को सोमवार को 296 रुपये का टांका लगाते धरा है। परिचालक ने बस में […]

The post 296 रुपये का टांका लगाते पकड़ा गया HRTC कंडक्टर appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Hamirpur News । HRTC डिपो हमीरपुर के दिल्ली संधोल बस (Delhi Sandhol bus route of HRTC depot Hamirpur) रूट पर टांका लगाते पकड़े गए परिचालक को रूट से हटा दिया गया है। निगम की चंडीगढ़ निरीक्षण दस्ते की टीम ने परिचालक को सोमवार को 296 रुपये का टांका लगाते धरा है। परिचालक ने बस में ले जाए जा रहे सामान का टिकट नहीं काटा था। ऐसे में अब इस परिचालक को रूट से हटा दिया गया है। दिल्ली संधोल बस (Delhi Sandhol bus) में कार्यरत परिचालक को सोमवार रात को पकड़ा गया है।

निरीक्षण दस्ते से रिपोर्ट के मिलने के बाद परिचालक के खिलाफ कार्रवाई होगी। परिचालक को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। फिलहाल परिचालक को रूट से हटा कर डिपो में अटैच कर दिया गया है। कुछ दिन पूर्व हमीरपुर डिपो (Hamirpur depot) के निरीक्षण दस्ते ने एक परिचालक को सुजानपुर (Sujanpur) में टांका लगाते हुए पकड़ा था। 70 रुपये का टांका लगाने पर इस परिचालक को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। दोनों परिचालक अनुबंध पर सेवाएं दे रहे हैं। ऐसे में नोटिस का जवाब आने के बाद ही निगम की तरफ से आगामी कार्रवाई की जाएगी।

एचआरटीसी डिपो हमीरपुर के डिप्टी डीएम (HRTC Depot Hamirpur) राजकुमार पाठक ने कहा कि चंडीगढ़ (Chandigarh) निरीक्षण दस्ते की रिपोर्ट आने के बाद परिचालक को नोटिस जारी होगा। फिलहाल परिचालक को रूट से हटा दिया गया है।

The post 296 रुपये का टांका लगाते पकड़ा गया HRTC कंडक्टर appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल सरकार के जश्न के लिए HRTC बसों में पटवारियों और कानूनगो को तैनात किया गया https://www.unirajnews.com/patwaris-and-kanungo-deployed-in-hrtc-buse/ Sat, 09 Dec 2023 17:53:21 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4148 हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस शासन का एक साल पूरा होने पर 11 दिसंबर को धर्मशाला में जश्न (Celebrated in Dharamshala on 11th December) मनाया जाएगा. इस कार्यक्रम के लिए राज्य सरकार ने पटवारियों और कानूनगो की एचआरटीसी बसों में ड्यूटी (Duty Patwaris and Kanungo in HRTC buses) लगाई हैं. पटवारियों और कानूनगो पर इस कार्यक्रम […]

The post हिमाचल सरकार के जश्न के लिए HRTC बसों में पटवारियों और कानूनगो को तैनात किया गया appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस शासन का एक साल पूरा होने पर 11 दिसंबर को धर्मशाला में जश्न (Celebrated in Dharamshala on 11th December) मनाया जाएगा. इस कार्यक्रम के लिए राज्य सरकार ने पटवारियों और कानूनगो की एचआरटीसी बसों में ड्यूटी (Duty Patwaris and Kanungo in HRTC buses) लगाई हैं.

पटवारियों और कानूनगो पर इस कार्यक्रम में लोगों को ले जाने और वापस लाने का जिम्मा रहेगा। इसके लिए बाकायदा बस रूट जारी कर दिए गए हैं। इसके साथ पटवारियों और कानूनगो को आदेश थमा दिए गए हैं।

लोगों को कार्यक्रम में ले जाने और वापस लाने की जिम्मेदारी पटवारी और कानूनगो की है। इसके लिए बाकायदा बस रूट जारी कर दिए गए हैं। इसके अनुसार पटवारियों और कानूनगो को भी आदेश दिए गए।

लोगों को धर्मशाला ले जाने की तैयारियों

प्रदेश सरकार के जश्न के उपलक्ष्य में प्रशासन और विभिन्न संगठनों ने सभी जिलों से लोगों को धर्मशाला लाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। कार्यक्रम सरकारी है, ऐसे में सरकारी व्यवस्था के तहत ही तैयारियां चल रही हैं। कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता भी अपने स्तर पर रैली की तैयारियों में जुटे हैं।

हमीरपुर जिले से 59 HRTC बसों में लोग धर्मशाला जाएंगे

आपको बता दे की प्रशासन की तरफ से लोगों को कार्यक्रम में ले जाने के लिए सरकारी बसों की व्यवस्था की गई है। बाकायदा रूट प्लान भी तैयार कर लिया गया है। हमीरपुर जिले से 59 सरकारी HRTC बसों में लोग धर्मशाला जाएंगे। खास बात यह है कि इन बसों के एचआरटीसी के चालक और परिचालकों के साथ पटवारियों और कानूनगो की ड्यूटियां लगाई गई हैं। इन पर लोगों को कार्यक्रम में ले जाने और वापस लाने का जिम्मा रहेगा।

कर्मचारी वर्ग में दबी जुबान में सरकार के इन आदेशों का विरोध शुरू हो गया है। दरअसल सरकार की तरफ से पटवारियों और कानूनगो को 15 दिन में 100 तकसीम और निशानदेही करने का लक्ष्य भी दिया गया है। यह लक्ष्य 20 दिसंबर तक पूरा करना होगा। ऐसे में दबी जुबान में कर्मचारी रैली के लिए बसों में लगाई गई ड्यूटी का विरोध जता रहे हैं। इससे पहले पटवारी एवं कानूनगो संघ ज्ञापन के माध्यम से अन्य विभागों का कार्य उन्हेंं सौंपे जाने का पिछले दिनों विरोध जता चुका है।

पटवारी कानूनगो संघ हमीरपुर इकाई की प्रधान मीना शर्मा का कहना है कि सरकार के आदेश सर्वमान्य हैं, लेकिन बसों में लोगों को ले जाने और वापस लाने के आदेश समझ से परे हैं। ऐसे में 15 दिन के भीतर कार्य करने के जो लक्ष्य दिए गए हैं वह कैसे पूरे होंगे।

The post हिमाचल सरकार के जश्न के लिए HRTC बसों में पटवारियों और कानूनगो को तैनात किया गया appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल में बड़ा हादसा : HRTC की बस पलटी : बस में सवार 35 थे लोग https://www.unirajnews.com/hrtc-bus-overturned-shimla-chaupal-nerwa/ Fri, 08 Sep 2023 06:34:51 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3878 हिमाचल प्रदेश में बड़ा हादसा सामने आया है जिसमें शिमला से चौपाल, नेरवा, थरोच (Shimla to Chaupal, Nerwa, Tharoch) जाने वाली एचआरटीसी की बस सैंज ( HRTC bus accident near Sainj) के समीप दुर्घटना ग्रस्त हो गई है। घटना सुबह करीब 8 बजे की है। आपको बता दे की हादसे में 12 लोगों के घायल […]

The post हिमाचल में बड़ा हादसा : HRTC की बस पलटी : बस में सवार 35 थे लोग appeared first on Latest Hindi news today.

]]>

हिमाचल प्रदेश में बड़ा हादसा सामने आया है जिसमें शिमला से चौपाल, नेरवा, थरोच (Shimla to Chaupal, Nerwa, Tharoch) जाने वाली एचआरटीसी की बस सैंज ( HRTC bus accident near Sainj) के समीप दुर्घटना ग्रस्त हो गई है। घटना सुबह करीब 8 बजे की है।

आपको बता दे की हादसे में 12 लोगों के घायल होने की खबर मिली है। बस में कुल 35 लोग सवार थे, जिनमें से फिलहाल लगभग 12 लोगों को घायल अवस्था में स्थानीय अस्पताल ठियोग (local hospital Theog) भेज दिया गया है। बाकी सब सुरक्षित बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि किसी भी व्यक्ति को गंभीर चोटें नही आई है। सभी घायल खतरे से बाहर है।

HRTC की ताज़ा खबरे हिन्दी में

The post हिमाचल में बड़ा हादसा : HRTC की बस पलटी : बस में सवार 35 थे लोग appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
HRTC बस के साथ दर्दनाक हादसा : बस और ट्रक में जबरदस्त टक्कर 18 यात्री… https://www.unirajnews.com/accident-with-hrtc-bus-roorkee-in-uttarakhand/ Fri, 08 Sep 2023 04:38:59 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3875 मनाली से हरिद्वार (Manali to Haridwar) जा रही हिमाचल परिवहन निगम सुंदरनगर डिपो की ( Sundernagar Depot HRTC bus) बस गुरुवार देर शाम 4 बजे उत्तराखंड के रुड़की (Roorkee in Uttarakhand) के पास एक ट्रक से पीछे से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में चालक-परिचालक सहित बस में सवार 18 यात्री घायल हो गए, […]

The post HRTC बस के साथ दर्दनाक हादसा : बस और ट्रक में जबरदस्त टक्कर 18 यात्री… appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
मनाली से हरिद्वार (Manali to Haridwar) जा रही हिमाचल परिवहन निगम सुंदरनगर डिपो की ( Sundernagar Depot HRTC bus) बस गुरुवार देर शाम 4 बजे उत्तराखंड के रुड़की (Roorkee in Uttarakhand) के पास एक ट्रक से पीछे से जोरदार टक्कर हो गई।

इस हादसे में चालक-परिचालक सहित बस में सवार 18 यात्री घायल हो गए, जिनमें से 10 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। जबकि अन्य आठ घायलों में से चार की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें उपचार के लिए रुड़की के ही एक निजी अस्पताल (Private hospital in Roorkee) में भर्ती करवाया गया है।

सुंदरनगर डिपो की बस बुधवार शाम को मनाली से हरिद्वार के लिए रवाना हुई थी

जानकारी के अनुसार सुंदरनगर डिपो की HRTC बस बुधवार शाम को मनाली से हरिद्वार के लिए रवाना हुई थी। गुरुवार सुबह जब बस रूड़की के पास पहुंची तो आगे चल रहे ट्रक के चालक ने बीच सड़क पर अचानक ब्रेक लगा दिया। इससे पहले कि पीछे वाला ड्राइवर कुछ समझ पाता, बस ट्रक से टकरा गई। बस का अगला शीशा टूट गया और टक्कर इतनी जोरदार थी कि ड्राइवर और कंडक्टर अपनी सीटों से उछलकर आगे गिर गए।

दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। जहां से बस के चालक व परिचालक सहित चार लोगों की गंभीर अवस्था को देखते हुए उन्हें रुड़की के निजी अस्पताल के आईसीयू में दाखिल करवाया गया है।

हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों की शिनाख्त सिद्धू राम (चालक), विनोद कुमार (परिचालक), हिमी देवी और श्याम लाल के रूप में हुई है। बस में सवार यात्री हेत सिंह और हिमी देवी को अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में ज्ञान सिंह और नारायण को जनरल वार्ड में दाखिल करवाया गया है।

रुड़की के सरकारी अस्पताल में उपचार

मामूली रूप से घायल अन्य 10 यात्रियों को रुड़की के सरकारी अस्पताल में उपचार के बाद भेज दिया गया है। इधर, परिवहन निगम के सुंदरनगर डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक राजकुमार पाठक ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया सूचना मिलने के बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद क्षेत्रीय प्रबंधक नाहन और क्षेत्रीय प्रबंधक परवाणु को घायलों का कुशलक्षेम जानने के लिए रुड़की भेजा गया है। उन्होंने बताया विभागीय स्तर पर हादसे के कारणों की जांच की रही है।

The post HRTC बस के साथ दर्दनाक हादसा : बस और ट्रक में जबरदस्त टक्कर 18 यात्री… appeared first on Latest Hindi news today.

]]>