सोलन की ताज़ा ख़बर | Solan News in Hindi https://www.unirajnews.com/category/himachal-news/solan-news/ Today Hindi news Mon, 18 Nov 2024 17:15:08 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.unirajnews.com/wp-content/uploads/2023/03/cropped-taza-khabar-32x32.png सोलन की ताज़ा ख़बर | Solan News in Hindi https://www.unirajnews.com/category/himachal-news/solan-news/ 32 32 वर्दी में शराब पीने का वीडियो वायरल, पुलिस कर्मचारी सस्पेंड https://www.unirajnews.com/video-of-a-solan-police-employee-of-himachal-pradesh/ Mon, 18 Nov 2024 17:15:05 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=5157 हिमाचल प्रदेश के सोलन पुलिस के एक कर्मचारी का वर्दी में शराब पीने का वीडियो वायरल होने पर सोलन पुलिस ने संबंधित कर्मचारी को सस्पैंड कर दिया है। मामले में अधिकारियों ने विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। आपको बता दें कि सोलन पुलिस के एक पुलिस कर्मचारी का सोशल मीडिया पर वर्दी में शराब […]

The post वर्दी में शराब पीने का वीडियो वायरल, पुलिस कर्मचारी सस्पेंड appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल प्रदेश के सोलन पुलिस के एक कर्मचारी का वर्दी में शराब पीने का वीडियो वायरल होने पर सोलन पुलिस ने संबंधित कर्मचारी को सस्पैंड कर दिया है। मामले में अधिकारियों ने विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

आपको बता दें कि सोलन पुलिस के एक पुलिस कर्मचारी का सोशल मीडिया पर वर्दी में शराब का सेवन करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। यह वीडियो जैसे ही पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में आया तो वैसे ही उन्होंने कार्रवाई करते हुए संबंधित पुलिस कर्मचारी को सस्पैंड कर दिया है, साथ ही कर्मचारी के खिलाफ विभागीय जांच भी बिठा दी है।

SP Solan Gaurav Singh ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कर्मचारी को सस्पैंड कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह पुलिस कर्मचारी सोलन यातायात पुलिस में तैनात था।

The post वर्दी में शराब पीने का वीडियो वायरल, पुलिस कर्मचारी सस्पेंड appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
टिप्पर की टक्कर से स्कूटी सवार नरेश की दर्दनाक मौत https://www.unirajnews.com/latest-news-parwanoo-solan-to-chandigarh/ Thu, 19 Sep 2024 05:09:53 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=5084 ताज़ा खबर में आपको बता दे की पुलिस थाना परवाणू (Police Station Parwanoo) के अंतर्गत मंगलवार रात को टीपरा के पास सोलन से चंडीगढ़ की और जा रहे टिप्पर की स्कूटी के साथ टक्कर हो गई। इसमें स्कूटी सवार की मृत्यु हो गई। इसके अलवा एक अन्य घायल हुआ है। मृतक की पहचान नरेश पटेल […]

The post टिप्पर की टक्कर से स्कूटी सवार नरेश की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
ताज़ा खबर में आपको बता दे की पुलिस थाना परवाणू (Police Station Parwanoo) के अंतर्गत मंगलवार रात को टीपरा के पास सोलन से चंडीगढ़ की और जा रहे टिप्पर की स्कूटी के साथ टक्कर हो गई। इसमें स्कूटी सवार की मृत्यु हो गई। इसके अलवा एक अन्य घायल हुआ है। मृतक की पहचान नरेश पटेल पुत्र गौरव पटेल गांव बुराडीह, डाकखाना परसोना, जिला पश्चिमी चंपारन, बिहार (District West Champaran, Bihar) के रूप में हुई है।

दुर्घटना स्थल से NHAI की एम्बुलैंस द्वारा उन्हें कालका अस्पताल ले जाया गया। जहां से घायल को Sector 32 Hospital Chandigarh रैफर कर दिया गया है। DSP Parwanoo Pranav Chauhan ने बताया मामला दर्ज कर टिप्पर चालक जो कंडाघाट का रहने वाला है, को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

The post टिप्पर की टक्कर से स्कूटी सवार नरेश की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
कार से टकराई बाइक इस सड़क दुर्घटना में राहुल की दर्दनाक मौत https://www.unirajnews.com/road-accident-sanwara-toll-plaza-dharampur/ Fri, 16 Aug 2024 17:29:44 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=5002 हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में 15 अगस्त को अंबाला से कसौली (Ambala to Kasauli) की तरफ जा रहे चार दोस्तों के समूह में शामिल एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना के बारे में जानकारी देते हुए चंदू राय (Chandu Rai), निवासी Kolkata और वर्तमान में Ambala निवासी, ने बताया कि […]

The post कार से टकराई बाइक इस सड़क दुर्घटना में राहुल की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में 15 अगस्त को अंबाला से कसौली (Ambala to Kasauli) की तरफ जा रहे चार दोस्तों के समूह में शामिल एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना के बारे में जानकारी देते हुए चंदू राय (Chandu Rai), निवासी Kolkata और वर्तमान में Ambala निवासी, ने बताया कि वह अपने दोस्तों राहुल, सौरभ, संदीप, और राज के साथ अलग-अलग मोटर साइकिल पर पर्यटन नगरी कसौली के लिए निकले थे।

राहुल अपनी नई बाइक पर अकेले था, जबकि अन्य लोग अपनी-अपनी बाइकों पर थे। जब ये लोग सनवारा( Dharampur) टोल प्लाजा के पास पहुंचे, तो फोर लेन का एक हिस्सा यातायात के लिए बंद था। राहुल ने अपनी बाइक को सड़क के दाहिनी तरफ तेज गति और लापरवाही से निकाला, जिससे वह सामने से आ रही गाड़ी ( PB 10 HR 3783) से टकरा गया।

इस टक्कर के कारण राहुल (Rahul) को दोनों पैरों और सिर पर गंभीर चोटें आई । उसे तुरंत एंबुलेंस से CHC Hospital in Dharampur ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे चंडीगढ़ रेफर किया गया। Chandigarh में इलाज के दौरान राहुल की मौत हो गई। धर्मपुर पुलिस स्टेशन में इस घटना के संदर्भ में भारतीय दंड संहिता की धारा 281, 125(A), और 106 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है। एसपी गौरव सिंह में पुष्टि की है।

The post कार से टकराई बाइक इस सड़क दुर्घटना में राहुल की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
शराब लेने निकले चाचा-भतीजा, रास्ते में हो गया ये दर्दनाक हादसा : मौत https://www.unirajnews.com/yuvraj-and-his-uncle-neel-kamal-were-present-at-summerhill-resort-timberu-chail/ Mon, 08 Jul 2024 17:33:43 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4893 सोलन जिले के चायल क्षेत्र में एक कार के गड्ढे में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. SP Solan Gaurav Singh ने जानकारी दी कि युवराज व इसका चाचा नील कमल समरहिल रिजोर्ट टिम्बरु […]

The post शराब लेने निकले चाचा-भतीजा, रास्ते में हो गया ये दर्दनाक हादसा : मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
सोलन जिले के चायल क्षेत्र में एक कार के गड्ढे में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

SP Solan Gaurav Singh ने जानकारी दी कि युवराज व इसका चाचा नील कमल समरहिल रिजोर्ट टिम्बरु चायल (Summerhill Resort Timberu Chail) में मौजूद थे तथा शराब का सेवन कर रहे थे। रात लगभग 11 बजे इनकी शराब खत्म हो गई।

युवराज और इसका चाचा नील कमल शराब लेने के लिए जीप में चायल बाजार की तरफ निकल पड़े। पिकअप गाड़ी को नील कमल चला रहा था। जब ये होटल से करीब आधा किलोमीटर आगे पहुंचे तो अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में गिर गई।

हादसे में दोनों व्यक्ति घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए चायल अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टरों ने नील कमल को मृत घोषित कर दिया। इस हादसे में युवराज के सिर में चोट आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

The post शराब लेने निकले चाचा-भतीजा, रास्ते में हो गया ये दर्दनाक हादसा : मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
अनियंत्रित होकर नाले में गिरी कार, 27 साल के युवक की मौत https://www.unirajnews.com/i10-car-fell-into-subathu-in-solan/ Tue, 11 Jun 2024 12:02:59 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4786 सोलन जिला के बनलगी से सुबाथू की ओर जाने वाली सड़क पर कुठाड़ के नजदीक एक निजी i10 कार अनियंत्रित होकर करीब 300 फुट गहरे स्यारठ नाले में गिर गई, जिससे कार चालक रजत शर्मा (27) निवासी गांव कोटी डाकखाना पट्टा बरावरी की मौके पर ही मौत हो गई। एक अन्य युवक वैभव शर्मा निवासी […]

The post अनियंत्रित होकर नाले में गिरी कार, 27 साल के युवक की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
सोलन जिला के बनलगी से सुबाथू की ओर जाने वाली सड़क पर कुठाड़ के नजदीक एक निजी i10 कार अनियंत्रित होकर करीब 300 फुट गहरे स्यारठ नाले में गिर गई, जिससे कार चालक रजत शर्मा (27) निवासी गांव कोटी डाकखाना पट्टा बरावरी की मौके पर ही मौत हो गई। एक अन्य युवक वैभव शर्मा निवासी गांव बागी, डाकखाना पीपलू घाट गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के मुताबिक हादसा सोमवार मध्यरात्रि के बाद हुआ, जब यह कार कुठाड़ की ओर से सुबाथू की तरफ जा रही थी। पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान रजत शर्मा निवासी गांव कोटी के रूप में हुई है।

हादसे की सूचना कुठाड़ पुलिस को 108 एंबुलैंस के द्वारा दी गई। सूचना मिलते ही कुठाड़ पुलिस चौकी से हैड कांस्टेबल बलवंत सिंह व सुदर्शन कुमार के अलावा अग्निशमन विभाग से फायरमैन राम प्रताप, गृह रक्षक हेमराज व राधे श्याम मौके पर पहुंचे और अग्निशमन विभाग के कर्मचारी की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद शव को रस्सियों की सहायता से नाले से सड़क तक निकाला।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सोलन तथा घायल वैभव को चंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है। डीएसपी परवाणू प्रणव चौहान ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

The post अनियंत्रित होकर नाले में गिरी कार, 27 साल के युवक की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
नौकरी न मिलने पर 22 वर्षीय युवती ने कर ली आत्महत्या https://www.unirajnews.com/case-of-suicide-baddi/ Wed, 29 May 2024 04:00:45 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4746 पुलिस थाना बद्दी के तहत आत्महत्या का एक मामला दर्ज हुआ है। पुलिस थाना में आकाश नाम के युवक ने बताया कि वह अपनी बहन के साथ अमरावती वार्ड नंबर 8 के पास एक फ्लैट में रहता है। मंगलवार सुबह जब वह उठा तो उसकी बहन ने फंदा लगा लिया था। उसने पुलिस को बताया […]

The post नौकरी न मिलने पर 22 वर्षीय युवती ने कर ली आत्महत्या appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
पुलिस थाना बद्दी के तहत आत्महत्या का एक मामला दर्ज हुआ है। पुलिस थाना में आकाश नाम के युवक ने बताया कि वह अपनी बहन के साथ अमरावती वार्ड नंबर 8 के पास एक फ्लैट में रहता है।

मंगलवार सुबह जब वह उठा तो उसकी बहन ने फंदा लगा लिया था। उसने पुलिस को बताया कि कुछ समय पहले पंखा बनाने वाली कंपनी में कार्यरत उसकी बहन गरिमा ने त्याग पत्र दे दिया था। काफी समय से उसकी बहन नौकरी की तलाश कर रही थी। लंबा समय बीत जाने तक उसे नौकरी नहीं मिल रही थी। इस कारण वह परेशान थी। भाई आकाश ने संदेश जताया है कि उसकी बहन ने परेशानी में आकर फंदा लगा लिया है।

आकाश ने बताया कि उसकी बहन पंखा बनाने वाली कंपनी में रिसैप्शन पर काम करती थी। वह उत्तर प्रदेश के तमौरी गांव, बाराबंकी जिले के निवासी हैं। उसकी बहन की उम्र 22 वर्ष थी और अभी शादी भी नहीं हुई थी। एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि एक युवती ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस मामले में उसके भाई के बयान लिए गए हैं और मामले की छानबीन की जा रही है।

The post नौकरी न मिलने पर 22 वर्षीय युवती ने कर ली आत्महत्या appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
8 साल की बच्ची को सांप ने काटा हुई दर्दनाक मौत https://www.unirajnews.com/girl-bitten-by-snake-kakarhatti-subathu/ Mon, 20 May 2024 05:26:48 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4719 सुबाथू छावनी क्षेत्र के साथ लगती कक्ड़हट्टी पंचायत के ग्राम कक्ड़हट्टी में 8 वर्षीय बच्ची तन्वी की सर्पदंश से मृत्यु हो गई। तन्वी को उसके घर में शनिवार शाम को सांप ने डस लिया। तन्वी ने सांप के काटने के बाद अपने दादा को बताया। इस पर परिजन तुरंत उसे जिला अस्पताल सोलन ले गए […]

The post 8 साल की बच्ची को सांप ने काटा हुई दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
सुबाथू छावनी क्षेत्र के साथ लगती कक्ड़हट्टी पंचायत के ग्राम कक्ड़हट्टी में 8 वर्षीय बच्ची तन्वी की सर्पदंश से मृत्यु हो गई। तन्वी को उसके घर में शनिवार शाम को सांप ने डस लिया। तन्वी ने सांप के काटने के बाद अपने दादा को बताया। इस पर परिजन तुरंत उसे जिला अस्पताल सोलन ले गए लेकिन दोहरी दीवार पहुंचते ही उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई।

वह अस्पताल ले जाते समय कह रही थी कि मुझे बचा लो। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। तन्वी सुबाथू छावनी के शौर्य पब्लिक स्कूल में तीसरी की छात्रा थी। उसके पिता रविकांत भारतीय सेना में जम्मू कश्मीर के लेह में तैनात हैं तथा माता गृहिणी हैं।

पंचायत प्रधान रोशन लाल ने बताया कि बच्ची की सर्पदंश से मृत्यु होने पर क्षेत्र में माहौल गमगीन है। सरकार की ओर से परिजनों को 25,000 रुपए की फौरी राहत प्रदान की गई है। रोशन लाल ने बताया कि अंत्येष्टि के लिए बच्ची के पिता लेह से रवाना हो गए हैं।

पीएचसी सुबाथू में थी वैक्सीन (Vaccine was in PHC Subathu)

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुबाथू (Primary Health Center Subathu) में तैनात डा. कृतिका गांधी ने कहा कि उनके अस्पताल में सांप काटने का इलाज था लेकिन कोई मरीज नहीं आया। बता दें कि शाम चार बजे के बाद प्राथमिक अस्पताल सुबाथू एवं छावनी अस्पताल में ताला लग जाता है।

सुबाथू में शाम चार बजे के बाद प्राथमिक उपचार की भी सुविधा नहीं मिलती। लोगों का कहना है कि कई बार डाक्टर डैपुटेशन पर दूसरे अस्पताल जाता है। इस कारण लोगों को इलाज नहीं मिलता। ऐसे में आपात स्थिति में लोगों में सुबाथू में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर अविश्वास है।

तन्वी के मामले में भी ऐसा ही हुआ। शाम 3:30 बजे सांप ने उसको डसा। उसके परिजन उसे सीधा सोलन (Solan) ले गए। छावनी अस्पताल के डाक्टर सिद्धार्थ भसीन ने कहा कि उनके यहां सांप काटने का इलाज नहीं है।

The post 8 साल की बच्ची को सांप ने काटा हुई दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
गाय को बचाते समय स्किड हुई बाइक, 23 वर्षीय युवक की मौत https://www.unirajnews.com/road-accident-near-kalyanpur-on-nalagarh-ratwadi-road/ Wed, 01 May 2024 04:54:39 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4609 ताज़ा खबर के अनुसार नालागढ़-रतवाड़ी मार्ग पर कल्याणपुर के नजदीक हुए एक सड़क हादसे में 23 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान जसविंदर सिंह पुत्र विजय पाल निवासी गांव ऊंबरानी डाकघर पोले दा खाला के रूप में की गई है। जसविंदर सिंह वर्तमान में अपने ससुराल बेहली में रह रहा था और […]

The post गाय को बचाते समय स्किड हुई बाइक, 23 वर्षीय युवक की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
ताज़ा खबर के अनुसार नालागढ़-रतवाड़ी मार्ग पर कल्याणपुर के नजदीक हुए एक सड़क हादसे में 23 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान जसविंदर सिंह पुत्र विजय पाल निवासी गांव ऊंबरानी डाकघर पोले दा खाला के रूप में की गई है। जसविंदर सिंह वर्तमान में अपने ससुराल बेहली में रह रहा था और वह टैम्पो चालक था।

मंगलवार सुबह वह बाइक पर टैम्पो यूनियन नंगल जा रहा था कि कल्याणपुर गांव के नजदीक अचानक सड़क पर एक नील गाय आ गई। नील गाय को बचाते समय अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और बाइक स्किड हो गई, जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान पीछे से आ रहे एक पिकअप चालक ने युवक को बाइक सहित गिरते हुए देखा तो अन्य लोगों की सहायता से उसे तुरंत नालागढ़ अस्पताल पहुंचाया, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Nalagarh Deputy Superintendent of Police Firoz Khan ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मौके पर जाकर प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज कर लिए हैं तथा शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिवार को सौंप दिया है।

The post गाय को बचाते समय स्किड हुई बाइक, 23 वर्षीय युवक की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Himachal News : युवक ने की बुआ के बेटे की हत्या, मारकर पुल से नदी में गिराया https://www.unirajnews.com/youth-murder-sherawali-baglaihad-nalagarh-in-solan/ Mon, 15 Apr 2024 05:22:33 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4535 हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ़ के तहत बगलैहड पंचायत के अंतर्गत शेरावाली गांव के युवक पर हत्या का आरोप लगा है. युवक पर बुआ के बेटे की हत्या करने का आरोप लगा है. घटना 11 अप्रैल की है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार, 4 दोस्त मिलकर अपने […]

The post Himachal News : युवक ने की बुआ के बेटे की हत्या, मारकर पुल से नदी में गिराया appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ़ के तहत बगलैहड पंचायत के अंतर्गत शेरावाली गांव के युवक पर हत्या का आरोप लगा है. युवक पर बुआ के बेटे की हत्या करने का आरोप लगा है. घटना 11 अप्रैल की है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार, 4 दोस्त मिलकर अपने नानका जोघों गए थे. उसके बाद उनकी अपने ही मामा के बेटे के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इसके बाद मामा के बेटे ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर बगलैहड नदी के पुल पर आकर बाइक को जोरदार टक्कर मार दी और बाइक पर सवार चार युवक नदी के नीचे गिर गया. पूरी रात तीनों युवक नदी के नीचे घायल अवस्था में तड़फते पड़े रहे, लेकिन किसी ने भी उन्हें उठाने की कोशिश नहीं की.

सुबह जब किसी ने पुलिस को फोन किया तो पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर तीनों घायलों को नालागढ़ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. एक युवक को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है. हालांकि, पीजीआई में दो दिन बाद सुखविंदर नाम के युवक ने मौत हो गई. दो घायलों का इलाज नालागढ़ के निजी अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल पुलिस ने 307 302 एवं अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश पुलिस की ओर से की जा रही है. पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.

मृतक युवक के भाई जोगिंदर सिंह, पिता हरनेक सिंह ने बताया कि मामा के बेटे ने ही प्री-प्लान करके एक बाइक को आग लगाने के बाद उसे नदी में गिरा दिया था. बाइक पर सवार चारों युवक घर जा रहे थे. तीन युवक बुरी तरह से जख्मी थे और उन्हें नालागढ़ के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया. सुखविंदर सिंह की पीजीआई चंडीगढ़ में मौत हो गई है. परिजनों का कहना है कि उसी के मामा के बेटे ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर साजिश रची और उसे अपने झाल में फंसाकर मौत के घाट उतार दिया.

The post Himachal News : युवक ने की बुआ के बेटे की हत्या, मारकर पुल से नदी में गिराया appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
सड़क हादसा : स्कूटी स्किड होने से 30 साल के युवक की दर्दनाक मौत https://www.unirajnews.com/road-accident-in-baddi-youth-of-ghumarwin-bilaspur/ Tue, 05 Mar 2024 16:53:46 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4374 बिलासपुर जिले के घुमारवी क्षेत्र (Ghumarwin Bilaspur district) के छंजयार गांव के एक युवक की बद्दी में सड़क हादसे (Road accident in Baddi) में मौत हो गई. युवक बद्दी (Baddi) में एक कार डीलरशिप पर सेल्समैन का काम करता था। मंगलवार को युवक का शव गांव ले जाया गया जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया। […]

The post सड़क हादसा : स्कूटी स्किड होने से 30 साल के युवक की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
बिलासपुर जिले के घुमारवी क्षेत्र (Ghumarwin Bilaspur district) के छंजयार गांव के एक युवक की बद्दी में सड़क हादसे (Road accident in Baddi) में मौत हो गई. युवक बद्दी (Baddi) में एक कार डीलरशिप पर सेल्समैन का काम करता था। मंगलवार को युवक का शव गांव ले जाया गया जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया।

हादसा सोमवार रात को हुआ। मृतक की पहचान विकास (30) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि विकास स्कूटी से जा रहा था कि अचानक स्कूटी स्किड हो गई। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस पर स्थानीय लोग उसे पीजीआई चंडीगढ़ ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक के पिता मदन लाल कुछ माह पहले ही राजस्व विभाग से कानूनगो पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। मृतक के जीजा ने बताया कि विकास बद्दी में शोरूम में काम करता था। सोमवार को उसने पिज्जा डिलीवरी के तौर पर पार्ट टाइम जॉब शुरू की थी। मृतक की एक बहन है जिसकी शादी हो चुकी है। विकास की अभी शादी नहीं हुई थी।

The post सड़क हादसा : स्कूटी स्किड होने से 30 साल के युवक की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>