Shimla News In Hindi | शिमला की ताज़ा ख़बर https://www.unirajnews.com/category/himachal-news/shimla-news/ Today Hindi news Fri, 13 Dec 2024 06:04:03 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.unirajnews.com/wp-content/uploads/2023/03/cropped-taza-khabar-32x32.png Shimla News In Hindi | शिमला की ताज़ा ख़बर https://www.unirajnews.com/category/himachal-news/shimla-news/ 32 32 दर्दनाक हादसा: 4 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया तिलक राज की दर्दनाक मोत https://www.unirajnews.com/%e0%a4%a6%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a6%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%95-%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%a6%e0%a4%b8%e0%a4%be-4-%e0%a4%ac%e0%a4%9a%e0%a5%8d%e0%a4%9a%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b8/ Fri, 13 Dec 2024 06:03:59 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=5195 चम्बा जिला के भटियात क्षेत्र के सिहुंता में ट्रैक्टर हादसे ने एक परिवार का चिराग बुझा दिया। 4 बच्चों के सिर से जहां पिता का साया उठ गया, वहीं मां की बुढ़ापे की लाठी टूट गई है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। बीते बुधवार को तिलक राज (43) पुत्र बूटा राम निवासी गांव भलेरवासा […]

The post दर्दनाक हादसा: 4 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया तिलक राज की दर्दनाक मोत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
चम्बा जिला के भटियात क्षेत्र के सिहुंता में ट्रैक्टर हादसे ने एक परिवार का चिराग बुझा दिया। 4 बच्चों के सिर से जहां पिता का साया उठ गया, वहीं मां की बुढ़ापे की लाठी टूट गई है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। बीते बुधवार को तिलक राज (43) पुत्र बूटा राम निवासी गांव भलेरवासा अपने घर से 300 मीटर दूर न्याई रोड के ट्रैक्टर हादसे का शिकार हो गया। दिन भर अपना कार्य करने के बाद वह शाम को घर की तरफ जा रहा था, लेकिन उसे क्या पता था कि रास्ते में खड़ी मौत उसका इंतजार कर रही है।

तिलक राज घर में कमाने वाला अकेला व्यक्ति था। उसकी 3 बेटियां और एक बेटा है। इस हादसे से पूरे गांव में माहौल गमगीन रहा। अब परिवार का भरण-पोषण कौन करेगा इसकी भी चिंता सगे संबंधियों को सता रही है। वीरवार को पोस्टमार्टम के बाद शव उसके परिवार के सुपुर्द कर दिया और उसका अंतिम संस्कार नजदीकी श्मशानघाट में किया गया। तहसीलदार सिहुंता सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक के परिवार को प्रशासन द्वारा 25000 रुपए फौरी राहत राशि प्रदान कर दी गई है।

The post दर्दनाक हादसा: 4 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया तिलक राज की दर्दनाक मोत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
पहाड़ी से टकराई तेज रफ्तार कार, 21और 26 साल के लड़कों की दर्दनाक मौत https://www.unirajnews.com/car-crashed-near-neerath-in-rampur-bushahr/ Mon, 09 Dec 2024 12:14:27 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=5174 शिमला जिला के रामपुर बुशहर उपमंडल रामपुर के नीरथ के पास एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई और एक गम्भीर रूप से घायल हो गया है। घायल को रामपुर के खनेरी अस्पताल (Khaneri Hospital in Rampur) में भर्ती करवा दिया है, वहीं मृतकों का पोस्टमार्टम कर परिजनों […]

The post पहाड़ी से टकराई तेज रफ्तार कार, 21और 26 साल के लड़कों की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
शिमला जिला के रामपुर बुशहर उपमंडल रामपुर के नीरथ के पास एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई और एक गम्भीर रूप से घायल हो गया है। घायल को रामपुर के खनेरी अस्पताल (Khaneri Hospital in Rampur) में भर्ती करवा दिया है, वहीं मृतकों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। शव की शिनाख्त गाड़ी मालिक काकू सिंह (26) पुत्र प्रेम सिंह गांव डमटाल तहसील इन्दौरा (Damtal tehsil Indora), जिला कांगड़ा व नेपाली मूल के राजू (21) पुत्र गडैज बहादुर, गांव रवाली डाकघर शमाथला तहसील कुमारसैन (Shamathala tehsil Kumarsain), जिला शिमला, नेपाली मूल की मृत्यु हो गई है। इसके अलावा नेपाली मूल अमर सिंह (21) पुत्र मनोज निवासी दत्तनगर, जिला शिमला नेपाली मूल का उपचार महात्मा गांधी चिकित्सा परिसर खनेरी (Mahatma Gandhi Medical Complex, Khaneri) में चल रहा है।

Ciaz car HP 20G, 1010) दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इसमें तीन लोग सवार थे। ये तीनों लोग नेपाली मूल के बताए जा रहे हैं। तीनों प्रात: पौने 7 बजे रामपुर से नारकंडा (Rampur to Narkanda) के लिए जा रहे थे। इस दौरान ये हादसा हो गया है।

मिली जानकारी के अनुसार चालक तेज गति से ड्राईविंग कर रहा था। इस दौरान चालक ने अनियंत्रण खो दिया और गाड़ी पहाड़ी की टकरा गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जय देव सिंह व हैड कांस्टेबल पवन कुमार मौके पर पहुंच गए। डीएसपी रामपुर बुशहर नरेश शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है।

The post पहाड़ी से टकराई तेज रफ्तार कार, 21और 26 साल के लड़कों की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
सड़क से 200 फुट नीचे गिरी बाइक, वन कर्मचारी की मौके पर मौत https://www.unirajnews.com/heart-wrenching-accident-in-jatrog-kasauli-shimla/ Wed, 06 Nov 2024 12:55:07 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=5129 ताज़ा खबर में आपको बता दे की पुलिस थाना कसौली के अंतर्गत आते जतरोग क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली दुर्घटना पेश आई है, जिसमें एक वन कर्मचारी की दुखद मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बनलगी से धौला की ओर जा रहे वन कर्मी की बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और वह […]

The post सड़क से 200 फुट नीचे गिरी बाइक, वन कर्मचारी की मौके पर मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
ताज़ा खबर में आपको बता दे की पुलिस थाना कसौली के अंतर्गत आते जतरोग क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली दुर्घटना पेश आई है, जिसमें एक वन कर्मचारी की दुखद मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बनलगी से धौला की ओर जा रहे वन कर्मी की बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और वह सड़क से करीब 200 फुट नीचे स्थित आंगनबाड़ी मैदान में गिर गई। इस हादसे में बाइक चालक भीमचंद निवासी ग्राम पंचायत दाडवा गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

स्थानीय लोगों ने जैसे ही दुर्घटना का पता चला तो वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी कुठाड़ एक टीम मौके पर पहुंची और श्वव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई अमल में लाई।

आपको बता दे की मृतक भीमचंद कुठाड़ वन क्षेत्र में परिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय में वनकर्मी के रूप में कार्यरत थे। घटना की पुष्टि पुलिस अधिकारी परवाणू मेहर पंवर ने की है। उन्होंने कहा कि हादसे के कारणों को लेकर जांच की जा रही है।

The post सड़क से 200 फुट नीचे गिरी बाइक, वन कर्मचारी की मौके पर मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
सड़क से नीचे लुढ़की कार, अजय और विशाल की दर्दनाक मौत https://www.unirajnews.com/road-accidents-in-patrakar-vihar-in-shimla/ Sun, 13 Oct 2024 10:40:33 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=5116 हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन हो रहे हादसों में अनमोल जानें जा रही हैं। ताजा मामला शिमला के पत्रकार विहार के समीप पेश आया है, जहां एक गाड़ी (HP 03C-9617) सड़क ने नीचे लुढ़क गई। कार चक्कर से नीचे मुख्य सड़क की तरफ उतर […]

The post सड़क से नीचे लुढ़की कार, अजय और विशाल की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन हो रहे हादसों में अनमोल जानें जा रही हैं। ताजा मामला शिमला के पत्रकार विहार के समीप पेश आया है, जहां एक गाड़ी (HP 03C-9617) सड़क ने नीचे लुढ़क गई। कार चक्कर से नीचे मुख्य सड़क की तरफ उतर रही थी, जिसमें 3 युवक सवार थे। हादसे के दौरान 2 की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक घायल हो गया है जोकि IGMC Shimla में उपचारधीन है।

आपको बता दे की मृतक युवकों की पहचान गाड़ी चालक अजय (27) व विशाल (27) के रूप में हुई है जबकि घायल हुए तीसरे युवक की पहचान कपिल (30) के रूप में हुई है। तीनों युवक मूलतः उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे, लेकिन काफी समय से शिमला में रह रहे थे।

बता दे की इस हादसे को लेकर बालूगंज पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 281, 125A व 106 के तहत मामला दर्ज कर लिया गयार है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू की जा रही है।

The post सड़क से नीचे लुढ़की कार, अजय और विशाल की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
सड़क किनारे पलटी बस, 2 दर्जन यात्री घायल https://www.unirajnews.com/uttarakhand-roadways-bus-overturned-tanakpur-shimla/ Wed, 09 Oct 2024 11:51:02 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=5107 हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से टनकपुर जा रही उत्तराखंड रोडवेज की बस पलटने से करीब दो दर्जन यात्री घायल हो गए। हादसा कंडाघाट से करीब दो किलोमीटर पहले हुआ। बताया जा रहा है कि ब्रेक फेल होने के बाद बस पलट गई। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए कंडाघाट अस्पताल लाया गया। इसमें 23 […]

The post सड़क किनारे पलटी बस, 2 दर्जन यात्री घायल appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से टनकपुर जा रही उत्तराखंड रोडवेज की बस पलटने से करीब दो दर्जन यात्री घायल हो गए। हादसा कंडाघाट से करीब दो किलोमीटर पहले हुआ। बताया जा रहा है कि ब्रेक फेल होने के बाद बस पलट गई। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए कंडाघाट अस्पताल लाया गया। इसमें 23 सवारियों को हल्की चोटें आई हैं, जबकि छह को गंभीर चोटें आई हैं। हादसे के बाद पुलिस व प्रशासन की टीम भी माैके पर पहुंची।

The post सड़क किनारे पलटी बस, 2 दर्जन यात्री घायल appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
वैगनार कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से सुनील की दर्दनाक मौत https://www.unirajnews.com/wagonr-car-accident-in-chaupal-shimla/ Fri, 20 Sep 2024 17:37:35 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=5090 आपको बता दे की हादसा चौपाल उपमंडल के तहत खिड़की के पास दिऊंदर में पेश आया। यहां एक वैगनार कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू की। आपको बता दे की चौपाल पुलिस थाने में दर्ज […]

The post वैगनार कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से सुनील की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
आपको बता दे की हादसा चौपाल उपमंडल के तहत खिड़की के पास दिऊंदर में पेश आया। यहां एक वैगनार कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू की।

आपको बता दे की चौपाल पुलिस थाने में दर्ज रिपोर्ट में नितीश चौहान पुत्र स्वर्गीय रामलाल चौहान निवासी गांव चईंजन डाकघर टिक्करी तहसील नेरवा ने बताया कि वह अपने निजी कार्य से खिड़की नामक जगह पर मौजूद था। इसी दौरान एक वैगनार कार (HP 08C-1777) चौपाल से शिमला (Chaupal towards Shimla) की दिशा में आई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

इस हादसे में चालक की मौत हो गई, जिसकी पहचान सुनील भिमटा पुत्र स्वर्गीय आत्मा राम निवासी गांव चईंजन डाकघर टिक्करी तहसील नेरवा (village Chainjan post office Tikri tehsil Nerwa) के रूप में हुई है। बताया गया है कि सुनील भिमटा नेरवा में कपड़ों की दुकान करता था।

DSP Chaupal Sushant Sharma ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर शव काे पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। उधर, SDM Theog Mukesh Sharma ने कहा कि मृतक के परिजनों को 20 हजार फौरी राहत दे दी गई है।

The post वैगनार कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से सुनील की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
अति दर्दनाक हादसा : ट्रक की चपेट में आने से दर्दनाक मौत https://www.unirajnews.com/kingal-under-police-station-kumarsain-of-shimla/ Fri, 20 Sep 2024 17:28:10 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=5087 शिमला जिला के पुलिस थाना कुमारसैन (Kingal under Police Station Kumarsain of Shimla) के अंतर्गत नैशनल हाईवे-5 पर किंगल में शुक्रवार दोपहर एक ट्रक की चपेट में आने से एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार शिमला से रामपुर की ओर जा रहे ट्रक (HP 25A-1086) की चपेट में आने से […]

The post अति दर्दनाक हादसा : ट्रक की चपेट में आने से दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
शिमला जिला के पुलिस थाना कुमारसैन (Kingal under Police Station Kumarsain of Shimla) के अंतर्गत नैशनल हाईवे-5 पर किंगल में शुक्रवार दोपहर एक ट्रक की चपेट में आने से एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार शिमला से रामपुर की ओर जा रहे ट्रक (HP 25A-1086) की चपेट में आने से 64 वर्षीय प्राक्रम चंद पुत्र बुध राम गांव मानण, डाकघर भरेड़ी, तहसील कुमारसैन (Post Office Bharedi, Tehsil Kumarsain), जिला शिमला (Shimla to Rampur) की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही Kumarsain से पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की। ट्रक को चालक विनोद कुमार पुत्र राधेश्याम गांव मीरु, तहसील निचार जिला किन्नौर (Tehsil Nichar district Kinnaur) चला रहा था। मामले की पुष्टि करते हुए DSP Rampur Naresh Sharma ने बताया कि मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

The post अति दर्दनाक हादसा : ट्रक की चपेट में आने से दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
HRTC के 2 कर्मचारियों ने बस में सफर कर रही छात्रा से की छेड़खानी https://www.unirajnews.com/employees-of-hrtc-molested-a-girl-student/ Fri, 06 Sep 2024 04:57:18 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=5071 यह आखिर शिमला को क्या हो गया है कि यहां एक के बाद एक छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के मामले घटित हो रहे हैं। पांच दिनों में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकतें करने के तीन मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें दो छात्राओं से शिक्षकों द्वारा, जबकि इस बार सबसे सुरक्षित सफर के […]

The post HRTC के 2 कर्मचारियों ने बस में सफर कर रही छात्रा से की छेड़खानी appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
यह आखिर शिमला को क्या हो गया है कि यहां एक के बाद एक छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के मामले घटित हो रहे हैं। पांच दिनों में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकतें करने के तीन मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें दो छात्राओं से शिक्षकों द्वारा, जबकि इस बार सबसे सुरक्षित सफर के लिए माने जाने वाले परिवहन निगम की बस में ही एचआरटीसी के एक चालक व वर्कशॉप मैकेनिक ने एक छात्रा से छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दे डाला है।

यह दोनों आरोपी निगम की बस में इस छात्रा के साथ सफर कर रहे थे और बस की सबसे अंतिम कंडक्टर सीट पर बैठी इस छात्रा के साथ इन दोनों ने यह हरकत कर डाली है। छेड़खानी करने वाला एक आरोपी एचआरटीसी का चालक और दूसरा आरोपी मैकेनिक है, जबकि पीड़ित एक निजी शैक्षणिक संस्थान में कोर्स कर रही है। पीड़ित ने आपबीती पुलिस को बयान की तो सुन्नी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किए गए मामले में दोनों आरोपियों को गुरुवार सुबह गिरफ्तार कर लिया है।

सुन्नी पुलिस थाना में दर्ज करवाई रिपोर्ट में 21 वर्षीय छात्रा ने बताया कि बुधवार की शाम वह अपने संस्थान से सुन्नी के लिए शिमला से करसोग जाने वाली परिवहन निगम की बस में सवार हुई। दोनों आरोपी बड़मन धार के पास इसी बस में चढ़े। वह बस की आखिरी सीट पर बैठी थी, जहां कंडक्टर बैठता है। जब बस 18/2 नामक स्थान के पास पहुंची तो एचआरटीसी में मैकेनिक चमन प्रकाश पुत्र स्व. रामकृष्ण निवासी गांव घरयाणा डाकघर व तहसील सुन्नी आगे की सीट से उठा और उसके बगल में बैठ गया और उसका फोन नंबर व इंस्टा आईडी मांगने लगा। जब उसने मना किया तो आरोपी उससे छेड़खानी करने लगा।

इसके बाद दूसरा आरोपी एचआरटीसी में बस चालक खेमराज पुत्र झाबे राम निवास गांव कांगड़ डाकघर व तहसील करसोग आगे की सीट से उठा और उसके बगल में बैठ गया। खेमराज ने भी उसके साथ छेड़खानी व अश्लील हरकतें कीं। उनकी हरकतों से पीड़ित जोर से चिल्लाई और बस से उतरने के बाद सुन्नी पुलिस थाना में दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। सुन्नी में बस से उतरने के बाद में खेमराज ने उसे फोन भी किया। पुलिस ने बीएनएस की धारा 75(2), 78(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपी विवाहित हैं और इनके निलंबन की गाज तय मानी जा रही है।

The post HRTC के 2 कर्मचारियों ने बस में सफर कर रही छात्रा से की छेड़खानी appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
स्विफ्ट कार हादसा… पति-पत्नी की मौत, डेढ़ साल की बच्ची… https://www.unirajnews.com/anti-bhalu-kyari-gheli-project-road-in-jubbal-area-of-shimla/ Thu, 22 Aug 2024 17:24:41 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=5020 शिमला जिला के जुब्बल क्षेत्र के अंटी भालू क्यारी घेली प्रोजेक्ट सड़क पर वीरवार शाम करीब 6:10 बजे एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां एक स्विफ्ट कार (HP 10-9397) के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली है। हादसे में कार सवार पति-पत्नी की मौत हो गई है, जबकि डेढ़ साल की बच्ची लापता है। मृतकों […]

The post स्विफ्ट कार हादसा… पति-पत्नी की मौत, डेढ़ साल की बच्ची… appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
शिमला जिला के जुब्बल क्षेत्र के अंटी भालू क्यारी घेली प्रोजेक्ट सड़क पर वीरवार शाम करीब 6:10 बजे एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां एक स्विफ्ट कार (HP 10-9397) के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली है। हादसे में कार सवार पति-पत्नी की मौत हो गई है, जबकि डेढ़ साल की बच्ची लापता है। मृतकों की पहचान सुशील कपरेटा (29) पुत्र साहबू राम गांव व डाकघर झालटा तहसील जुब्बल (Post office Jhalta tehsil Jubbal) व पत्नी ममता (27) के रूप में की गई है। दोनों के शव घटनास्थल से बरामद किए गए है।

आपको बता दे की हादसे के समय, सुशील व ममता अपनी डेढ़ साल की बच्ची के साथ कार में सवार थे। इसी दौरान कार पावर नदी में गिर गई और अब अंधेरे के कारण बचाव कार्य में कठिनाई आ रही है। बच्ची का अब तक कोई पता नहीं चल सका है।

स्थानीय अधिकारियों और बचाव दल ने रात भर खोजबीन जारी रखी है, लेकिन अंधेरे और नदी के उफान के कारण सर्च ऑपरेशन में कठिनाइयां आ रही हैं। पुलिस और आपातकालीन सेवाएं दुर्घटनास्थल पर जुटी हैं और बच्ची की तलाश में हर संभव प्रयास कर रही हैं।

The post स्विफ्ट कार हादसा… पति-पत्नी की मौत, डेढ़ साल की बच्ची… appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
शराब लेने निकले चाचा-भतीजा, रास्ते में हो गया ये दर्दनाक हादसा : मौत https://www.unirajnews.com/yuvraj-and-his-uncle-neel-kamal-were-present-at-summerhill-resort-timberu-chail/ Mon, 08 Jul 2024 17:33:43 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4893 सोलन जिले के चायल क्षेत्र में एक कार के गड्ढे में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. SP Solan Gaurav Singh ने जानकारी दी कि युवराज व इसका चाचा नील कमल समरहिल रिजोर्ट टिम्बरु […]

The post शराब लेने निकले चाचा-भतीजा, रास्ते में हो गया ये दर्दनाक हादसा : मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
सोलन जिले के चायल क्षेत्र में एक कार के गड्ढे में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

SP Solan Gaurav Singh ने जानकारी दी कि युवराज व इसका चाचा नील कमल समरहिल रिजोर्ट टिम्बरु चायल (Summerhill Resort Timberu Chail) में मौजूद थे तथा शराब का सेवन कर रहे थे। रात लगभग 11 बजे इनकी शराब खत्म हो गई।

युवराज और इसका चाचा नील कमल शराब लेने के लिए जीप में चायल बाजार की तरफ निकल पड़े। पिकअप गाड़ी को नील कमल चला रहा था। जब ये होटल से करीब आधा किलोमीटर आगे पहुंचे तो अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में गिर गई।

हादसे में दोनों व्यक्ति घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए चायल अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टरों ने नील कमल को मृत घोषित कर दिया। इस हादसे में युवराज के सिर में चोट आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

The post शराब लेने निकले चाचा-भतीजा, रास्ते में हो गया ये दर्दनाक हादसा : मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>