Nahan News | Nahan की ताज़ा खबरे हिन्दी में https://www.unirajnews.com/category/himachal-news/nahan-news/ Today Hindi news Tue, 13 Aug 2024 05:42:00 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.unirajnews.com/wp-content/uploads/2023/03/cropped-taza-khabar-32x32.png Nahan News | Nahan की ताज़ा खबरे हिन्दी में https://www.unirajnews.com/category/himachal-news/nahan-news/ 32 32 24 वर्षीय आर्यन ने उठाया खौफनाक कदम ; पूरी जानकारी एक क्लिक पर https://www.unirajnews.com/kachha-tank-area-of-sirmaur-district-nahan/ Tue, 13 Aug 2024 04:43:10 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4989 सिरमौर जिला नाहन के कच्चा टैंक इलाके में एक 24 वर्षीय युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है , मृतक की पहचान आर्यन (24) पुत्र उमेश, निवासी कच्चा टैंक नाहन जिला सिरमौर के रूप में हुई है। युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है। घटना की सूचना पुलिस चौकी कच्चा टैंक की […]

The post 24 वर्षीय आर्यन ने उठाया खौफनाक कदम ; पूरी जानकारी एक क्लिक पर appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
सिरमौर जिला नाहन के कच्चा टैंक इलाके में एक 24 वर्षीय युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है , मृतक की पहचान आर्यन (24) पुत्र उमेश, निवासी कच्चा टैंक नाहन जिला सिरमौर के रूप में हुई है। युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है। घटना की सूचना पुलिस चौकी कच्चा टैंक की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

ताज़ा मिली जानकारी के मुताबिक आर्यन ने HRTC बस स्टैंड के पास माया राम की दुकान के पीछे स्थित अपने घर में फंदा लगा लिया था। परिजनों ने उसे तुरंत Government Hospital Nahan पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के कमरे की तलाशी ली जहां एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। पुलिस ने इसे कब्जे में ले लिया है। मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिवार के हवाले कर दिया गया है।

आपको बता दे की फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 194 के तहत दर्ज किया है। मामले की तफ्तीश की जा रही है।

The post 24 वर्षीय आर्यन ने उठाया खौफनाक कदम ; पूरी जानकारी एक क्लिक पर appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
अति दुखद खबर : 22 वर्षीय चैतन्य का अचानक निधन https://www.unirajnews.com/chaitanya-verma-of-nahan-studied-at-chitkara-university-chandigarh/ Fri, 12 Jul 2024 05:25:52 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4913 पिछले महीने से हिमाचल प्रदेश के नाहन शहर में युवाओं की अचानक मौत से हर कोई सदमे में है. ऐसी घटनाएं करीब एक महीने से हो रही हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक, चंडीगढ़ की चितकारा यूनिवर्सिटी (Chitkara University, Chandigarh) में पढ़ाई करने वाले नाहन निवासी चैतन्य वर्मा (Chaitanya Verma Nahan) की अचानक मौत हो गई। […]

The post अति दुखद खबर : 22 वर्षीय चैतन्य का अचानक निधन appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
पिछले महीने से हिमाचल प्रदेश के नाहन शहर में युवाओं की अचानक मौत से हर कोई सदमे में है. ऐसी घटनाएं करीब एक महीने से हो रही हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक, चंडीगढ़ की चितकारा यूनिवर्सिटी (Chitkara University, Chandigarh) में पढ़ाई करने वाले नाहन निवासी चैतन्य वर्मा (Chaitanya Verma Nahan) की अचानक मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, वह सुबह घर से परीक्षा देने के लिए निकला था, लेकिन ऑटो स्टैंड पर चक्कर आने से गिर गया। वहां मौजूद लोगों ने 108 को फ़ोन किया। आईकार्ड के आधार पर 108 से कॉलेज तक सूचना पहुंची। बताया जा रहा है कि चैतन्य के सीने में तेज दर्द हुआ। कुछ देर बाद ही उसका निधन हो गया।

दिवंगत चैतन्य के पिता विशाल वर्मा हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के हिमाचल भवन चंडीगढ़ (Himachal Pradesh Tourism Development Corporation Himachal Bhawan) में कार्यरत हैं, जबकि मां पूनम वर्मा शिक्षा विभाग में नाहन विकास खंड के बोहलियों विद्यालय (Bohlion School) में प्रिंसिपल (Principal) के पद पर तैनात हैं। एक महीने के भीतर 6 युवाओं के निधन से शहर में शोक की लहर दौड़ गई है। देर शाम चैतन्य वर्मा की पार्थिव शरीर को पैतृक घर लाया गया तो हर किसी की आंखे नम हो उठी। कम उम्र में ही चैतन्य भी आत्मनिर्भर हो गया था।

जानकारी यह भी है कि वो बीसीए की पढ़ाई भी कर रहा था, वीरवार सुबह भी वो परीक्षा (Exam) के लिए निकला था। हालांकि पुख्ता तौर पर नहीं कहा जा सकता है, लेकिन निधन की वजह हार्ट अटैक (Heart Attack) बताया गया है। दिवंगत चैतन्य वर्मा के मामा अतुल तोमर ने बताया कि शुक्रवार सुबह 11 बजे पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया जायेगा।

The post अति दुखद खबर : 22 वर्षीय चैतन्य का अचानक निधन appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
स्टंट करते समय खड्ड में डूबा 19 साल का युवक https://www.unirajnews.com/river-near-jalal-bridge-in-mahipur-of-saindhar-in-sri-renukaji/ Wed, 19 Jun 2024 05:46:06 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4809 श्रीरेणुका जी थाना क्षेत्र के सैनधार के महीपुर में जलाल पुल के पास नदी में स्टंट करते समय एक युवक की डूबने से मौत हो गई। पुलिस को किशोर का शव बरामद कर लिया है. मृतक की पहचान नाहन के शिवपुरी रोड निवासी 19 वर्षीय साकिब के रूप में हुई है। ताज़ा मिली जानकारी के […]

The post स्टंट करते समय खड्ड में डूबा 19 साल का युवक appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
श्रीरेणुका जी थाना क्षेत्र के सैनधार के महीपुर में जलाल पुल के पास नदी में स्टंट करते समय एक युवक की डूबने से मौत हो गई। पुलिस को किशोर का शव बरामद कर लिया है. मृतक की पहचान नाहन के शिवपुरी रोड निवासी 19 वर्षीय साकिब के रूप में हुई है।

ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार, साकिब एक ब्लॉगर था। मंगलवार को वह अपने दोस्तों के साथ महीपुर में नहाने गया था। इस दौरान उसने अपना मोबाइल अपने दोस्त को दे दिया और खुद स्टंट करने लगा। स्टंट करते हुए वह खड्ड में डूब गया। उसके दोस्तों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि युवक बाइक पर नाहन से महीपुर पहुंचे थे

पुलिस थाना श्री रेणुका जी की टीम, थाना प्रभारी प्रियंका चौहान के नेतृत्व में, घटनास्थल पर पहुंची और युवक का शव खड्ड से बाहर निकाला। इस दौरान कुछ स्थानीय लोग भी मौके पर मौजूद थे।

संगड़ाह के DSP Mukesh Kumar ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शव को बरामद कर लिया गया है और पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हादसे के दौरान ब्लॉगिंग के लिए वीडियो बनाया जा रहा था। दीगर है कि शव का पोस्टमार्टम नाहन मेडिकल कॉलेज में किया जायेगा।

The post स्टंट करते समय खड्ड में डूबा 19 साल का युवक appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
ताजा खबर : शिक्षक पर छात्र को बेरहमी से पीटने के आरोप https://www.unirajnews.com/teacher-beating-student-kalaamb-nahan/ Fri, 03 May 2024 05:04:49 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4617 नाहन के मोगीनंद प्राथमिक विद्यालय के एक शिक्षक पर पांचवीं कक्षा के 10 वर्षीय छात्र को बेरहमी से पीटने का आरोप लगा है। मामला कालाअंब पुलिस तक पहुंच गया। मोगीनंद निवासी गुरुमीत सिंह ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा पांचवीं कक्षा में है । गुरुवार को उसके बेटे को स्कूल में शिक्षक अकरम ने […]

The post ताजा खबर : शिक्षक पर छात्र को बेरहमी से पीटने के आरोप appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
नाहन के मोगीनंद प्राथमिक विद्यालय के एक शिक्षक पर पांचवीं कक्षा के 10 वर्षीय छात्र को बेरहमी से पीटने का आरोप लगा है। मामला कालाअंब पुलिस तक पहुंच गया। मोगीनंद निवासी गुरुमीत सिंह ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा पांचवीं कक्षा में है । गुरुवार को उसके बेटे को स्कूल में शिक्षक अकरम ने जमकर पीटा। उन्होंने कहा कि इस मामले में आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा चलाया जाये.

परिजनों का कहना है कि बेटे से ईंट गिर गई थी। इसके बाद ही शिक्षक द्वारा बच्चे को डांटने के साथ-साथ थप्पड़ मारे गए थे। पिता गुरमीत सिंह ने कहा कि वो बेटे के घर लौटते ही सीधे कालाअंब थाना पहुंच गए। इसके बाद बच्चे को मेडिकल के लिए नाहन भेजा गया। उन्होंने कहा कि वो करीब पांच घंटे से बच्चे के मेडिकल के लिए परेशान होते रहे। इसी बीच कालाअंब पुलिस ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है।

पुलिस के मुताबिक मेडिकल की रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उधर, बताया ये भी जा रहा है कि पुलिस ने शिक्षक को भी तलब कर लिया था। इसी बीच स्कूल के एचटी से भी बात करने की कोशिश की गई, लेकिन बार-बार प्रयास करने पर फोन रिसीव नहीं किया।

The post ताजा खबर : शिक्षक पर छात्र को बेरहमी से पीटने के आरोप appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
अति दर्दनाक हादसा : सुमो 100 मीटर खाई में गिरी व्यक्ति की दर्दनाक मौत https://www.unirajnews.com/sumo-car-accident-chandigarh-manali-national-highway-pandoh-dam/ Sat, 02 Dec 2023 05:46:41 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4105 ताजा खबर के मुताबिक, चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे (Chandigarh-Manali National Highway Pandoh Dam) पर पंडोह डैम के पास सूमो कार के खाई में गिरने से एक शख्स की मौत हो गई, जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद पंडोह चौकी के अधिकारियों ने शव को कब्जे में ले […]

The post अति दर्दनाक हादसा : सुमो 100 मीटर खाई में गिरी व्यक्ति की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
ताजा खबर के मुताबिक, चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे (Chandigarh-Manali National Highway Pandoh Dam) पर पंडोह डैम के पास सूमो कार के खाई में गिरने से एक शख्स की मौत हो गई, जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद पंडोह चौकी के अधिकारियों ने शव को कब्जे में ले लिया।

आपको बता दे की घटना में घायल 7 लोगों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से जोनल अस्पताल मंडी लाया गया है। एक घायल पंडोह अस्पताल में ही उपचाराधीन है। बताया जा रहा है कि यह सभी लोग टैक्सी में बैठकर देवरी पंचायत की ओर जा रहे थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम साढ़े पांच बजे टाटा सूमो टैक्सी पंडोह बाजार से देवरी पंचायत के बौंस गांव तक यात्रियों को लेकर जा रही थी. जैसे ही सूमो पंडोह बांध वैकल्पिक मार्ग पर एसपीटी होटल (SPT Hotel on the Pandoh Dam) के सामने मोड़ पर पहुंची, वाहन नियंत्रण खो बैठा और 100 मीटर नीचे जा गिरा.

घटना में जल शक्ति विभाग से सेवानिवृत्त टिकम राम निवासी गांव मुथल डाकघर व पंचायत देवरी की मौके पर मौत हो गई। मृतक वर्तमान पंचायत प्रधान देवरी धनी राम के पिता हैं। जबकि टैक्सी सवार करीब आठ लोग घायल हो गए। सभी घायल देवरी पंचायत के आसपास के बताए जा रहे हैं।

The post अति दर्दनाक हादसा : सुमो 100 मीटर खाई में गिरी व्यक्ति की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
अनियंत्रित होकर खड्ड में गिरी बाइक, 29 वर्षीय युवक की मौत https://www.unirajnews.com/bike-crashed-in-dhangwala-kaulan-wala-bhood-in-nahan/ Mon, 18 Sep 2023 19:49:58 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3916 सिरमौर जिले के नाहन (Nahan in Sirmaur district) के कौलांवालाभूड़ के समीप ढांगवाला में देर रात एक बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे (Accident) में बाइक चालक की मौके पर मौत हो गई। जबकि दूसरे युवक को गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ (PGI Chandigarh) रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार बलजीत और मुकेश […]

The post अनियंत्रित होकर खड्ड में गिरी बाइक, 29 वर्षीय युवक की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
सिरमौर जिले के नाहन (Nahan in Sirmaur district) के कौलांवालाभूड़ के समीप ढांगवाला में देर रात एक बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे (Accident) में बाइक चालक की मौके पर मौत हो गई। जबकि दूसरे युवक को गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ (PGI Chandigarh) रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार बलजीत और मुकेश रात के समय बाइक (HP 71-8142) से घर जा रहे थे। ढांगवाला के समीप पहुंचते ही बाइक अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में 29 वर्षीय बलजीत कुमार पुत्र मोतीलाल निवासी खंदा क्यारी, तहसील नाहन (Tehsil Nahan) की मौत हो गई।

जबकि घायल 29 वर्षीय मुकेश कुमार पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी बुडरा को स्थानीय लोगों ने मेडिकल कॉलेज नाहन पहुंचाया। जहां से उसे गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है। डीएसपी मुख्यालय रमाकांत ठाकुर ने हादसे की पुष्टि की है।

The post अनियंत्रित होकर खड्ड में गिरी बाइक, 29 वर्षीय युवक की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
दुखद हादसा : HRTC वोल्वो बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत https://www.unirajnews.com/bike-rider-dies-after-collision-with-hrtc-volvo-bus/ Wed, 06 Sep 2023 19:13:54 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3871 Nahan Sirmaur News : हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम की वोल्वो बस (HRTC Volvo bus HP 66-5558) से टक्कर होने पर बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई और उसके पीछे बैठा एक युवक भी घायल हो गया। HRTC वोल्वो बस हरिद्वार से मंडी (HRTC Volvo bus Haridwar to Mandi) जा रही थी। पुलिस से जो […]

The post दुखद हादसा : HRTC वोल्वो बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Nahan Sirmaur News : हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम की वोल्वो बस (HRTC Volvo bus HP 66-5558) से टक्कर होने पर बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई और उसके पीछे बैठा एक युवक भी घायल हो गया। HRTC वोल्वो बस हरिद्वार से मंडी (HRTC Volvo bus Haridwar to Mandi) जा रही थी।

पुलिस से जो सूचना मिली है उसके अनुसार जब ये बस माजरा में मेलियों पुलिया पर पहुंची तो विपरीत दिशा से तेज रफ़्तार में आ रही बाइक ( HP17G – 3452) की चालक साईड में टक्कर हो गई। मोटरसाइकिल पर सवार लड़के बाइक सहित सड़क पर गिर गए। हादसे में बाइक चला रहे युवक के सिर पर चोट लगी थी,जबकि पीछे बैठे लड़के को हल्की चोटें आई।

जानकारी के अनुसार घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां पर मोटरसाइकिल चालक परमिंद्र पुत्र जगदीश चंद्र निवासी क्यारदा तहसील पावटा साहिब (Paonta Sahib) को मृत घोषित कर दिया।

हम आपको सूचित कर रहे हैं कि घायल व्यक्ति की पहचान अरमान पुत्र हबीब निवासी जगतपुर तहसील पांवटा साहिब (Jagatpur tehsil Paonta Sahib) के रूप में हुई है। यह मामला माजरा पुलिस ने दर्ज किया गया है . यह घटना सोमवार शाम की बताई गई है.

The post दुखद हादसा : HRTC वोल्वो बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल प्रदेश में हाहाकार, बारिश ले डूबी पूरा परिवार, कुल 29 लोगों की मौत https://www.unirajnews.com/havoc-of-rain-in-himachal-pradesh-continues/ Mon, 14 Aug 2023 12:00:38 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3764 हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर सोमवार को भी जारी है और कम से कम 29 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से नौ लोगों की मौत शिमला में भूस्खलन के बाद मलबे में दबने से हुई। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। शिमला के समर हिल इलाके में शिव मंदिर के मलबे […]

The post हिमाचल प्रदेश में हाहाकार, बारिश ले डूबी पूरा परिवार, कुल 29 लोगों की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर सोमवार को भी जारी है और कम से कम 29 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से नौ लोगों की मौत शिमला में भूस्खलन के बाद मलबे में दबने से हुई। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

शिमला के समर हिल इलाके में शिव मंदिर के मलबे में 15 लोगों के दबे होने की आशंका है। सावन का महीना होने के कारण हादसे के वक्त मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि समर हिल इलाके में एक शिव मंदिर और फागली इलाके में एक अन्य स्थान पर भूस्खलन हुआ और मलबे से नौ शवों को बाहर निकाला गया है। फागली इलाके में कई मकान मिट्टी में धंस गए। भारी बारिश के मद्देनजर सभी स्कूल और कॉलेज को सोमवार को बंद रखने का आदेश दिया गया है। राज्य के आपात अभियान केंद्र के अनुसार, आपदा के कारण राज्य में 752 सड़कें बंद कर दी गयी हैं।

सोलन में एक ही परिवार के 7 सदस्यों की मौत

सोलन जिले के जादोन गांव में बादल फटने से रविवार रात को एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जिले में बादल फटने के बाद दो मकान बह गए। हादसे में छह लोगों को बचा लिया गया जबकि सात अन्य की मौत हो गयी। सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त हरनाम (38), कमल किशोर (35), हेमलता (34), राहुल (14), नेहा (12), गोलू (8) और रक्षा (12) के रूप में की गयी है। सोलन के उपायुक्त मनमोहन शर्मा ने बताया कि जिले की बलेरा पंचायत में एक झोंपड़ी के भूस्खलन की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत हो गयी। उनमें से एक का शव बरामद कर लिया गया है। रामशहर तहसील के बनाल गांव में भूस्खलन में एक अन्य महिला की मौत हो गयी। मुख्यमंत्री ने शिमला के समर हिल इलाके में घटनास्थल का दौरा किया और कहा कि मलबे में दबे लोगों को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

सुक्खू ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, ‘‘शिमला से परेशान करने वाली खबर सामने आयी है जहां भारी बारिश के कारण समर हिल में शिव मंदिर ढह गया। अभी तक नौ शव बरामद किए गए हैं। स्थानीय प्रशासन लोगों को बचाने के लिए मलबा हटाने का काम कर रहा है। ओम शांति।” उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा, ‘‘विनाशकारी बारिश से शिमला के समरहिल इलाके में शिव मंदिर के समीप भूस्खलन हुआ जिसमें कई लोग मलबे में दब गए। कुछ लोगों की मौत हो गयी है। मैं घटनास्थल पर मौजूद हूं। मलबे में दबे लोगों को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।”

शिमला के उपायुक्त आदित्य नेगी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि भूस्खलन की दो घटनाओं में कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है और बचाव अभियान चलाया जा रहा है। हमीरपुर में उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि जिले में मूसलाधार बारिश के कारण तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य लापता हैं। उन्होंने जिले के सभी निवासियों से खराब मौसम के मद्देनजर खास एहतियात बरतने और अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने से बचने की अपील की है। उन्होंने बताया कि बाढ़ में रविवार रात को एक व्यक्ति बह गया जबकि दो अन्य को बचा लिया गया। एक अन्य घटना में बारिश के कारण मकान ढहने से एक बुजुर्ग महिला मलबे में दब गयी जबकि उसके बेटे को बचा लिया गया। उन्होंने बताया कि जिले के रंगास इलाके में भूस्खलन में एक महिला की मौत हो गयी।

मंडी के उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने बताया कि जिले की सेघली पंचायत में रविवार देर रात को भूस्खलन में एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गयी जिनमें दो साल का बच्चा भी शामिल है। तीन लोगों को बचा लिया गया। हिमाचल प्रदेश में रविवार से हो रही भारी बारिश से कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ जिससे प्रमुख शिमला-चंडीगढ़ मार्ग समेत कई सड़कें अवरुद्ध हो गयी। राज्य के आपात अभियान केंद्र के अनुसार, कुल 752 सड़कें अवरुद्ध हैं। रविवार शाम से कांगड़ा में 273 मिलीमीटर, धर्मशाला में 250 मिमी, सुंदरनगर में 168 मिमी, मंडी में 140 मिमी, जब्बारहट्टी में 132 मिमी, शिमला में 126 मिमी, बरठी में 120 मिमी, धौलाकुआं में 111 मिमी और नाहन में 107 मिमी बारिश हुई।

हिमाचल में 18 अगस्त तक बारिश के आसार

मौसम विभाग ने मंगलवार को भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और 18 अगस्त तक राज्य में बारिश का अनुमान जताया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) मौसम की चेतावनी के लिए चार ‘रंगों के कोड’ का उपयोग करता है, जिसमें ‘हरा’ (कोई कार्रवाई आवश्यक नहीं), ‘पीला’ (देखें और तत्पर रहें), ‘नारंगी’ (तैयार रहें) और ‘लाल’ (कार्रवाई करें) शामिल हैं। स्थिति के अनुसार, इन रंगों के अलर्ट जारी किए जाते हैं। ये अलर्ट ‘ग्रीन अलर्ट’, ‘येलो अलर्ट’, ‘ऑरेंज अलर्ट’ और ‘रेड अलर्ट’ होते हैं।

The post हिमाचल प्रदेश में हाहाकार, बारिश ले डूबी पूरा परिवार, कुल 29 लोगों की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
महिंद्रा पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर; राम की मौत https://www.unirajnews.com/road-accident-wine-shop-in-haryana-ambala-city/ Thu, 15 Jun 2023 06:25:22 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3567 हरियाणा की अंबाला सिटी में बाइक सवार वाइन शॉप (Road accident wine shop in Haryana Ambala City) के इंचार्ज की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। हादसा बीती रात करीब साढ़े 12 बजे पासपोर्ट ऑफिस के सामने अंबाला-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे (Road accident Ambala Chandigarh National Highway) पर हुआ। मृतक की शिनाख्त हिमाचल के जिला […]

The post महिंद्रा पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर; राम की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हरियाणा की अंबाला सिटी में बाइक सवार वाइन शॉप (Road accident wine shop in Haryana Ambala City) के इंचार्ज की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। हादसा बीती रात करीब साढ़े 12 बजे पासपोर्ट ऑफिस के सामने अंबाला-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे (Road accident Ambala Chandigarh National Highway) पर हुआ। मृतक की शिनाख्त हिमाचल के जिला नाहन निवासी (Nahan district of Himachal Pradesh) राम मूर्ति के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

जग्गी गार्डन निवासी राजीव अरोड़ा ने बताया कि लिक्कर बर्डस पर बतौर इंचार्ज काम करता है। राममूर्ति शर्मा भी उसके साथ लिक्कर बर्डस पर इंचार्ज के तौर पर काम करता था। साढ़े 12 बजे राममूर्ति शर्मा मडौर चौक पर ठेके को चेक करने गया था। बताया कि वे दोनों ठेके को चेक करने के बाद सुल्तानपुर चौक वाले ठेके पर आए थे।

राम को सिर और नाक से बह रहा था खून

राजीव अरोड़ा ने बताया कि वह सुल्तानपुर चौक वाले ठेके पर ही रुक गया था और राममूर्ति को बलदेव नगर खाना लेने के लिए भेज दिया। राममूर्ति वर्कर की बाइक लेकर बलदेव नगर चौक की तरफ लिंक रोड पर निकला ही था कि उसी समय उसे एक्सीडेंट की काफी जोर से आवाज सुनाई दी। उसने भाग कर देखा तो राममूर्ति जमीन पर पड़ा था और उसके नाक व सिर से खून बह रहा था।

यह भी पढ़े हिमाचल में फटा बादल; गाड़ियों सहित लोगों के खेत बह गये दुकानें ढह गयी

महिंद्रा पिकअप ने मारी बाइक को टक्कर

शिकायतकर्ता ने बताया कि बाइक को टक्कर मारकर भागती हुई एक महिंद्रा पिकअप दिखाई दी। हालांकि, वह गाड़ी का नंबर नोट नहीं कर सका। वह ऑफिस से गाड़ी मंगवा सिविल अस्पताल ले गया। यहां डॉक्टरों ने राममूर्ति को मृत घोषित कर दिया। बलदेव नगर थाना पुलिस ने अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ धारा 279,304 A के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े  श्रद्धालुओं से भरी पिकअप जीप पलटी, 20 लोग घायल

The post महिंद्रा पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर; राम की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
दर्दनाक हादसे का शिकार हुई कार, उप प्रधान की मौत https://www.unirajnews.com/painful-accident-rajgarh-solan-road/ Fri, 24 Feb 2023 12:08:06 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3136 एक दुखद खबर सामने आई हैं जिसमें हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के उपमंडल राजगढ़ के अंतर्गत सनौरा के पास एक कार गहरी खाई में गिरने से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। अभी तक जो जानकारी प्राप्त हुई है उसके अनुसार Rajgarh Solan road पर गुरुवार सांय यह painful accident उस […]

The post दर्दनाक हादसे का शिकार हुई कार, उप प्रधान की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
एक दुखद खबर सामने आई हैं जिसमें हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के उपमंडल राजगढ़ के अंतर्गत सनौरा के पास एक कार गहरी खाई में गिरने से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

अभी तक जो जानकारी प्राप्त हुई है उसके अनुसार Rajgarh Solan road पर गुरुवार सांय यह painful accident उस समय पेश आया जब कार (HP 16A- 1039) सोलन से सनौरा की और आ रही थी। इस दौरान अचानक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।

यह भी पढ़े : अति दुखद : 22 साल के लड़के ने कर लिया सुसाइड लगाया बेल्ट का फंदा

आपको यह भी बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए Rajgarh civil hospital लाया गया। मृतक की पहचान विक्रम जस्टा उपप्रधान ग्राम पंचायत शिलांजी के रुप में हुई है।

यह भी पढ़े : कड़े निर्देश, पहली कक्षा में दाखिले के लिए बच्चों की न्यूनतम आयु में बड़ा बदलाव

अंत में आपको यह भी बता देगी हादसे में क्षेत्र में शौक की लहर है। SDM Rajgarh Yadvendra Pal के अनुसार प्रशासन की ओर से मृतक उप प्रधान के आश्रितों को 20 हजार रुपए की फौरी राहत दी गई है।

हिमाचल की ताजा अपडेट के लिए Join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

The post दर्दनाक हादसे का शिकार हुई कार, उप प्रधान की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>