latest Kangra News in Hindi | कांगड़ा की ताज़ा ख़बर https://www.unirajnews.com/category/himachal-news/kangra-news/ Today Hindi news Tue, 15 Oct 2024 16:27:56 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.6.2 https://www.unirajnews.com/wp-content/uploads/2023/03/cropped-taza-khabar-32x32.png latest Kangra News in Hindi | कांगड़ा की ताज़ा ख़बर https://www.unirajnews.com/category/himachal-news/kangra-news/ 32 32 अति दुखद : सड़क हादसे ने मां से छिना इकलौता सहारा https://www.unirajnews.com/accident-police-station-indora-kangra/ Tue, 15 Oct 2024 16:27:54 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=5126 पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत आज सुबह हुई एक दुर्घटना में ट्रैक्टर से गिरने के कारण एक युवक की मौत हो गई। हादसा औद्योगिक क्षेत्र मलोट में सुबह लगभग 11:45 बजे पेश आया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त थाना प्रभारी इंदौरा मदन लाल पुलिस टीम सहित मौका पर पहुंचे व साक्ष्य जुटाए। पशु […]

The post अति दुखद : सड़क हादसे ने मां से छिना इकलौता सहारा appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत आज सुबह हुई एक दुर्घटना में ट्रैक्टर से गिरने के कारण एक युवक की मौत हो गई। हादसा औद्योगिक क्षेत्र मलोट में सुबह लगभग 11:45 बजे पेश आया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त थाना प्रभारी इंदौरा मदन लाल पुलिस टीम सहित मौका पर पहुंचे व साक्ष्य जुटाए।

पशु को बचाते समय हुआ हादसा

पुलिस थाना प्रभारी इंदौरा आशीष पठानिया ने बताया कि इंदौरा के मलोट निवासी आर्यन पुत्र स्वर्गीय गगन सिंह अपने चाचा के साथ ट्रैक्टर पर जा रहा था कि सामने से अचानक एक पशु आ गया, जिसे बचाने के लिए जैसे ही चालक ने ट्रैक्टर मोड़ना चाहा तो ट्रैक्टर टेढ़ा होने के कारण उक्त युवक नीचे गिर गया। इस दौरान उसके सिर पर गंभीर चोटें आईं। घायलावस्था में परिजन उसे अस्पताल ले गए लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। एसडीपीओ इंदौरा संजीव कुमार यादव ने बताया कि पुलिस द्वारा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 194 के अंतर्गत कारवाई अमल में लाई जा रही है।

मां के बुढ़ापे का था इकलौता सहारा

वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि यह दो भाई थे, लेकिन एक भाई की पहले ही एक दुर्घटना में मौत हो गई थी तथा बाद में इसके पिता की भी मृत्यु हो गई थी।‌ ऐसे में उक्त युवक अपनी विधवा मां के बुढ़ापे के लिए इकलौता सहारा था, लेकिन इस दुर्घटना से मां का यह सहारा भी छिन गया और उस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। दुर्घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है।

The post अति दुखद : सड़क हादसे ने मां से छिना इकलौता सहारा appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
अति दुखद खबर :खड्ड में मिला राकेश का शव https://www.unirajnews.com/dehar-ravine-in-manbhari-under-jawali-police-station/ Fri, 11 Oct 2024 11:42:12 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=5110 पुलिस थाना जवाली के अधीन मनभरी में देहर खड्ड में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान राकेश कुमार (42) पुत्र बख्शी राम निवासी हवाल के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी अनुसार शुक्रवार को सुबह लोगों ने देहर खड्ड में तैरते हुए शव को देखा तथा इसकी सूचना पुलिस थाना जवाली […]

The post अति दुखद खबर :खड्ड में मिला राकेश का शव appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
पुलिस थाना जवाली के अधीन मनभरी में देहर खड्ड में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान राकेश कुमार (42) पुत्र बख्शी राम निवासी हवाल के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी अनुसार शुक्रवार को सुबह लोगों ने देहर खड्ड में तैरते हुए शव को देखा तथा इसकी सूचना पुलिस थाना जवाली में दी। सूचना मिलते ही अतिरिक्त थाना प्रभारी अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस मौका पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकाल कर कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मामले की पुष्टि करते हुए SP Nurpur Ashok Ratan ने बताया कि देहर खड्ड में हवाल के 42 वर्षीय राकेश कुमार का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है तथा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

The post अति दुखद खबर :खड्ड में मिला राकेश का शव appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
राकेश चौधरी की जहरीला पदार्थ निगलने से मौत, पत्नी टांडा अस्पताल में भर्ती https://www.unirajnews.com/bjp-candidate-from-dharamshala-rakesh-chaudhary/ Tue, 08 Oct 2024 12:41:11 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=5102 धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र से पूर्व भाजपा प्रत्याशी राकेश चौधरी की जहरीला पदार्थ निगलने से माैत हो गई है जबकि उनकी पत्नी की डॉ. राजेंद्र प्रसाद राजकीय मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल टांडा में भर्ती है। मिली जानकारी के अनुसार दंपति ने सोमवार देर रात किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था, जिसके बाद उन्हें टांडा […]

The post राकेश चौधरी की जहरीला पदार्थ निगलने से मौत, पत्नी टांडा अस्पताल में भर्ती appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र से पूर्व भाजपा प्रत्याशी राकेश चौधरी की जहरीला पदार्थ निगलने से माैत हो गई है जबकि उनकी पत्नी की डॉ. राजेंद्र प्रसाद राजकीय मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल टांडा में भर्ती है।

मिली जानकारी के अनुसार दंपति ने सोमवार देर रात किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था, जिसके बाद उन्हें टांडा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। यहां मंगलवार को उपचार के दौरान राकेश चौधरी की मौत हो गई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांगड़ा बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि है। उन्हाेंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि राकेश चौधरी ने 2 बार निर्दलीय और एक बार भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ा था।

The post राकेश चौधरी की जहरीला पदार्थ निगलने से मौत, पत्नी टांडा अस्पताल में भर्ती appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
कार की चपेट में आने से दुखद मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ https://www.unirajnews.com/resident-of-ward-4-of-baijnath-paprola-in-kangra-district/ Tue, 27 Aug 2024 11:34:07 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=5027 काँगड़ा जिला के बैजनाथ-पपरोला के वार्ड-4 निवासी कालीदास पुत्र बिशन दास की कार की चपेट में आने से मौत हो गई है। कालीदास बस अड्डे के बाहर फड़ी लगाकर परिवार का पालन-पोषण करता था। सोमवार को रोज की तरह कालीदास अपनी फड़ी लगाकर खड़ा था। इस दौरान जोगिंद्रनगर (Jogindernagar) की तरफ से आई एक कार […]

The post कार की चपेट में आने से दुखद मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
काँगड़ा जिला के बैजनाथ-पपरोला के वार्ड-4 निवासी कालीदास पुत्र बिशन दास की कार की चपेट में आने से मौत हो गई है। कालीदास बस अड्डे के बाहर फड़ी लगाकर परिवार का पालन-पोषण करता था। सोमवार को रोज की तरह कालीदास अपनी फड़ी लगाकर खड़ा था। इस दौरान जोगिंद्रनगर (Jogindernagar) की तरफ से आई एक कार ने उसे कुचल दिया। कालीदास को गंभीर अवस्था में सिविल अस्पताल बैजनाथ पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। एसडीएम बैजनाथ दुनी चंद ठाकुर (SDM Baijnath Duni Chand Thakur) ने बताया कि राहत मैनुअल के अनुसार मृतक के परिजनों की सहायता की जा रही है।

कालीदास की मौत से सदमे में परिवार

बैजनाथ के मुख्य बाजार में कार द्वारा रौंदे जाने से कालीदास की मौत के बाद अब परिवार की आर्थिकी का ताना-बाना ही तितर-बितर हो गया है। अचानक हुई मौत से जहां कालीदास के परिवार वाले सदमे में हैं, वहीं पालतू कुत्ता भी आंगन के बगल में जमीन पर निढाल पड़ा है और बिना कुछ खाए-पिए लगातार रुआंस रहा है। भोटिया ब्रीड का यह कुत्ता कालीदास को रोजाना बाजार तक छोड़ने जाता था और कालीदास के लौटने का बेसब्री से इंतजार करता था। पिछले 30 साल से कालीदास बस अड्डे के बाहर फड़ी लगाकर बीज और सब्जियों की पनीरी बेचकर परिवार का भरण-पोषण कर रहा था।

कालीदास की बेटी की शादी हो चुकी है और बेटा मेहनत-मजदूरी कर अपने पिता का आर्थिक तौर पर हाथ बंटाने लगा था। सोमवार सुबह कालीदास काम के लिए घर से निकला तो उसकी पत्नी ने जल्दी लौटने को कहा था लेकिन नियती को शायद कुछ और ही मंजूर था। इसलिए चंद घंटे के बाद उसकी मौत की खबर की वज्रपात की तरह पत्नी को सुनने को मिली।

व्यापार मंडल करेगा परिवार की मदद

व्यापार मंडल के प्रधान मनोज कपूर ने कहा कि कालीदास व्यापार मंडल परिवार का सदस्य था। संकट की इस घड़ी में मृतक के परिवार की हरसंभव मदद की जाएगी।

The post कार की चपेट में आने से दुखद मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
दर्दनाक हादसा: कार ने मां-बेटी को कुचला, मौत https://www.unirajnews.com/car-crushes-mother-and-daughter-dhamota-indora-kangra/ Wed, 07 Aug 2024 06:01:36 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4968 ताज़ा खबर के अनुसार ASI Balwant Sing ने बताया कि रेखा रानी (35) पत्नी पूर्ण चंद वासी धमोता तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा अपनी बेटी गरिमा मेहरा(7) और बेटे रिधम (13) के साथ तलवाड़ा के चिंगड़मां का मेला देखकर ट्राली में सवार होकर घर वापस आ रहे थे, जब वह मानसर रेलवे फाटक पास पहुंचे तो […]

The post दर्दनाक हादसा: कार ने मां-बेटी को कुचला, मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
ताज़ा खबर के अनुसार ASI Balwant Sing ने बताया कि रेखा रानी (35) पत्नी पूर्ण चंद वासी धमोता तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा अपनी बेटी गरिमा मेहरा(7) और बेटे रिधम (13) के साथ तलवाड़ा के चिंगड़मां का मेला देखकर ट्राली में सवार होकर घर वापस आ रहे थे, जब वह मानसर रेलवे फाटक पास पहुंचे तो फाटक बंद था और उनका गांव नजदीक होने के चलते वे वहां से पैदल जाने लगे। जब वह फाटक क्रॉस कर दूसरी तरफ पहुंचे तो एक कार सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में मां-बेटी गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जबकि बेटे के अलावा छह लोग और जख्मी हो गए।

लोगों की मदद से उन्हें मुकेरियां अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने मां-बेटी को मृत घोषित कर दिया गया। हादसे के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

The post दर्दनाक हादसा: कार ने मां-बेटी को कुचला, मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
सड़क दुर्घटना में बाइक सवार संजीव की दर्दनाक मौत https://www.unirajnews.com/road-accident-in-haripur-bilaspur-nagarota-suriya-kangra/ Fri, 19 Jul 2024 04:37:19 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4936 जिला काँगड़ा में गुरुवार को हुई सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मृतक संजीव कुमार 36 सुभाष कुमार निवासी सकरी गुलेर की ओर अपने मोटरसाइकिल पर आ रहा था बिलासपुर के समीप हरिपुर (Haripur Bilaspur) से नगरोटा सूरियां (Nagarota Suriya) की तरफ आ रही बस को देखकर […]

The post सड़क दुर्घटना में बाइक सवार संजीव की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
जिला काँगड़ा में गुरुवार को हुई सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मृतक संजीव कुमार 36 सुभाष कुमार निवासी सकरी गुलेर की ओर अपने मोटरसाइकिल पर आ रहा था बिलासपुर के समीप हरिपुर (Haripur Bilaspur) से नगरोटा सूरियां (Nagarota Suriya) की तरफ आ रही बस को देखकर बाइक चालक घबरा गया और हड़बड़ाहट में उसकी बाइक स्किड हो गई व घिसट कर बस के पास जब पहुंचा।

इस घटना में व्यक्ति चोटिल हो गया इस दौरान वहां से गुजरने वाले राहगीर उसे हरिपुर अस्पताल में उपचार के लिए लेकर आए हालांकि घटना में घायल व्यक्ति हरिपुर अस्पताल में होश में था, लेकिन कुछ देर के बाद चोटिल अवस्था में उसकी मौत हो गई बताया जा रहा है कि प्रथम दृष्टि में बस की बाइक के साथ टक्कर नहीं हुई है, लेकिन फिर भी मामले की सत्यता जानने के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है। घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए जाएंगे जांच को आगे बढ़ाया जाएगा।

DSP Dehra Anil Kumar ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए देहरा भेजा गया है। फॉरेंसिक टीम मौके पर जांच करेगी प्रारंभिक जांच में यह देखा जा रहा है कि बस की बाइक से टक्कर नहीं हुई है। बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

The post सड़क दुर्घटना में बाइक सवार संजीव की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
तेज रफ्तार बाइक ने HRTC बस को मारी टक्कर, दर्दनाक मौत https://www.unirajnews.com/hrtc-bus-of-amritsar-harsipatan-route-kangra/ Tue, 16 Jul 2024 04:27:28 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4925 29 साल के तरुण की दर्दनाक मोत सोमवार सुबह अमृतसर-हारसीपतन रूट की HRTC बस कांगड़ा (HRTC bus of Amritsar-Harsipatan route Kangra) आ रही थी। बस स्टैंड से कुछ ही मीटर दूरी पर एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल चालक ने बस के आगे की लाइट पर टक्कर मार दी, जिसमें 29 वर्षीय मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से […]

The post तेज रफ्तार बाइक ने HRTC बस को मारी टक्कर, दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
29 साल के तरुण की दर्दनाक मोत

सोमवार सुबह अमृतसर-हारसीपतन रूट की HRTC बस कांगड़ा (HRTC bus of Amritsar-Harsipatan route Kangra) आ रही थी। बस स्टैंड से कुछ ही मीटर दूरी पर एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल चालक ने बस के आगे की लाइट पर टक्कर मार दी, जिसमें 29 वर्षीय मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए डॉ. राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कॉलेज टांडा (Dr. Rajendra Prasad Medical College Tanda) ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने मोटरसाइकिल चालक तरुण कुमार निवासी घुरकड़ी (Ghurkadi) के खिलाफ तेज रफ्तार व गलत दिशा में मोटरसाइकिल चलाने का मामला दर्ज कर मृतक का पोस्टमार्टम करवाया है।

The post तेज रफ्तार बाइक ने HRTC बस को मारी टक्कर, दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
घर लौट रहे व्यक्ति की खाई में गिरने से हुई मौत https://www.unirajnews.com/jalsu-dhar-under-the-subdivision-baijnath-of-kangra/ Tue, 02 Jul 2024 18:09:42 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4859 कांगड़ा जिला के उपमंडल बैजनाथ के तहत जालसू धार में एक व्यक्ति की ढांक से गिरने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 40 वर्षीय कमीर सिंह निवासी रच्छयाड़ा स्पैड़ू के रूप में हुई है। पुलिस से मिली जानकारी मुताबिक कमीर सिंह जालसू धार के नीचे करीब 1 माह से अपने रिश्तेदार (साडू) की दुकान […]

The post घर लौट रहे व्यक्ति की खाई में गिरने से हुई मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
कांगड़ा जिला के उपमंडल बैजनाथ के तहत जालसू धार में एक व्यक्ति की ढांक से गिरने से मौत हो गई।

मृतक की पहचान 40 वर्षीय कमीर सिंह निवासी रच्छयाड़ा स्पैड़ू के रूप में हुई है। पुलिस से मिली जानकारी मुताबिक कमीर सिंह जालसू धार के नीचे करीब 1 माह से अपने रिश्तेदार (साडू) की दुकान पर काम करने गया था।

जब वह अपने घर वापस आ रहा था तो उसके साथ भेड़पालक मोहण निवासी महेशगढ़ भी था। घर वापस आते समय कमीर सिंह के बैग की रस्सी टूट गई तो वह रास्ते में रुक गया। मोहण के मुताबिक जब कमीर काफी देर तक नहीं आया तो इसकी जानकारी पंचायत के उपप्रधान को दी, जिसके बाद पंचायत प्रतिनिधियों व पुलिस की टीम ने कमीर को ढूंढा तो वह करीब 500 मीटर नीचे ढांक में गिरा हुआ पाया गया। उसकी मौत हो चुकी थी।

प्रारंभिक जांच में कमीर सिंह की मौत एक बड़े पत्थर से टकराने से हुई पाई गई। Baijnath DSP Anil Sharma ने बताया कि शव को सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया तथा मामले की जांच की जा रही है।

The post घर लौट रहे व्यक्ति की खाई में गिरने से हुई मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
2 बहनों के इकलौते भाई की खड्ड में डूबने से मौत https://www.unirajnews.com/youth-drowned-in-a-ravine-in-har-jalaadi-panchayat-kangra/ Tue, 25 Jun 2024 17:40:45 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4838 कांगड़ा जिला के के तहत हार जलाड़ी पंचायत में एक 24 वर्षीय युवक खड्ड में डूब गया। हारजलाड़ी के दो युवक साथ लगती बनेर खड्ड में नहाने गए थे। इनमें अभिनव नाम का युवक जैसे ही नहाने के लिए खड्ड में उतरा तो वह गहरे पानी में डूब गया। उसके साथ गए युवक ने सूचना […]

The post 2 बहनों के इकलौते भाई की खड्ड में डूबने से मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
कांगड़ा जिला के के तहत हार जलाड़ी पंचायत में एक 24 वर्षीय युवक खड्ड में डूब गया। हारजलाड़ी के दो युवक साथ लगती बनेर खड्ड में नहाने गए थे। इनमें अभिनव नाम का युवक जैसे ही नहाने के लिए खड्ड में उतरा तो वह गहरे पानी में डूब गया। उसके साथ गए युवक ने सूचना गांव के लोगों को सूचित किया।

आपको बता दे की मौके पर पहुंचे हार जलाड़ी पंचायत के उपप्रधान बोधराज ने बताया कि जब उन्हें इस घटना का पता चला तो वह ग्रामीणों के साथ बनेर खड्ड पहुंचे। ग्रामीणों ने युवक को बाहर निकाला और उसे टांडा मेडिकल कॉलेज ले जाए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उपप्रधान ने बताया कि मृतक युवक बहुत ही निर्धन परिवार से संबंध रखता था। उसके पिता दिहाड़ीदार हैं।

युवक ITI की पढ़ाई पूरी कर अभी तक घर पर ही था। उसकी दो बहनें हैं। बीते सप्ताह भी बनेर खड्ड में गंगथ के एक युवक की नहाते हुए गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई थी। इसी तरह पालमपुर में भी एक नौजवान युवक की हाल ही में न्यूगल में डूबने से मौत हुई है। Police station in-charge Kangra Sanjeev Kumar ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

The post 2 बहनों के इकलौते भाई की खड्ड में डूबने से मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Kangra News : 11 साल के सक्षम की सांप के काटने से मौत https://www.unirajnews.com/saksham-dies-of-snake-bite-nagarota-suriya-kangra/ Sat, 22 Jun 2024 17:11:39 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4825 काँगड़ा जिला के नगरोटा सूरियां थाना (Nagarota Suriya Kangra) के अंतर्गत एक परिवार पर उस समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा जब 11 वर्षीय बच्चे की सांप के काटने से मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सक्षम (11) निवासी जुआरेड़ रात्रि अपने घर के बरामदे में सोया था, उसे वहां सांप ने […]

The post Kangra News : 11 साल के सक्षम की सांप के काटने से मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
काँगड़ा जिला के नगरोटा सूरियां थाना (Nagarota Suriya Kangra) के अंतर्गत एक परिवार पर उस समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा जब 11 वर्षीय बच्चे की सांप के काटने से मौत हो गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सक्षम (11) निवासी जुआरेड़ रात्रि अपने घर के बरामदे में सोया था, उसे वहां सांप ने डस लिया। उसको प्राथमिक उपचार के बाद डाॅक्टर राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कालेज टांडा ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर मृतक का पोस्टमार्टम करवाया है।

The post Kangra News : 11 साल के सक्षम की सांप के काटने से मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>