मंडी की ताज़ा खबर | HP Mandi News in Hindi https://www.unirajnews.com/category/himachal-news/hp-mandi-news/ Today Hindi news Wed, 11 Dec 2024 06:18:23 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.unirajnews.com/wp-content/uploads/2023/03/cropped-taza-khabar-32x32.png मंडी की ताज़ा खबर | HP Mandi News in Hindi https://www.unirajnews.com/category/himachal-news/hp-mandi-news/ 32 32 अति दर्दनाक हादसा : गहरी खाई में गिरी कार, 18 साल के युवक की मौत https://www.unirajnews.com/accident-on-mandi-kalhani-road/ Wed, 11 Dec 2024 06:04:52 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=5188 ताज़ा खबर में हम आपको बता दे की मंडी कल्हणी सडक़ मार्ग पर मंगलवार देर रात हादसा होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो व्यक्ति घायल हो गए। हादसा रात करीब 10:30 बजे पेश आया। सभी लोग मंडी (Mandi) की तरफ से घर की तरफ आ रहे थे। सडक़ पर बर्फ जम […]

The post अति दर्दनाक हादसा : गहरी खाई में गिरी कार, 18 साल के युवक की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
ताज़ा खबर में हम आपको बता दे की मंडी कल्हणी सडक़ मार्ग पर मंगलवार देर रात हादसा होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो व्यक्ति घायल हो गए। हादसा रात करीब 10:30 बजे पेश आया। सभी लोग मंडी (Mandi) की तरफ से घर की तरफ आ रहे थे। सडक़ पर बर्फ जम जाने के कारण गाड़ी स्किड हो गई और दूढी नामक स्थान पर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

जानकारी के अनुसार संदीप वृत्त के पटवारी जियालाल ने बताया कि कार में तीन लोग सवार थे, जिसमें खेम राज पुत्र कर्म सिंह निवासी गांव पन्देहल डाकघर बागाचनोगी उम्र 18 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गई और कॉल सिंह (31) पुत्र दुर्गा सिंह गांव नंदहल डाकघर बागाचनोगी व टोपेश्वर सिंह पुत्र देशावर सिंह निवासी गांव नन्दहले डाकघर बागाचनोली गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को जिला अस्पताल मंडी के लिए के लिए रैफर किया गया है।

The post अति दर्दनाक हादसा : गहरी खाई में गिरी कार, 18 साल के युवक की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
दर्दनाक सड़क हादसे में दीपक की दर्दनाक मोत https://www.unirajnews.com/road-accident-near-bhaged-on-the-kiratpur-nerchowk-four-lane-in-ghumarwin-of-bilaspur/ Tue, 10 Dec 2024 17:50:26 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=5184 बिलासपुर जिला के घुमारवीं में कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर भगेड़ (Road accident near Bhaged on the Kiratpur-Nerchowk four lane in Ghumarwin of Bilaspur) के पास हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गम्भीर रूप से घायल हुआ है, जिसे एम्स बिलासपुर रैफर किया गया है। मृतक की पहचान दीपक (22) पुत्र […]

The post दर्दनाक सड़क हादसे में दीपक की दर्दनाक मोत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
बिलासपुर जिला के घुमारवीं में कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर भगेड़ (Road accident near Bhaged on the Kiratpur-Nerchowk four lane in Ghumarwin of Bilaspur) के पास हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गम्भीर रूप से घायल हुआ है, जिसे एम्स बिलासपुर रैफर किया गया है। मृतक की पहचान दीपक (22) पुत्र सोमनाथ निवासी गांव छडोण जिला सोलन के रूप में की गई है जबकि घायल की पहचान दवेंद्र सिंह पुत्र गुरदेव निवासी जोगिंद्रनगर जिला मंडी (Jogindernagar district Mandi) के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक दीपक और दवेंद्र सिंह बाइक (HP 12Q-0565) पर कीरतपुर की ओर जा रहे थे। बाइक को दीपक चला रहा था। भगेड़ के पास दीपक बाइक से नियंत्रण खो बैठा, जिसके चलते बाइक आगे जा रहे ट्रक (HP 23E-6175) से टकरा गई। टक्कर के दौरान दोनों बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों घायलों को सिविल अस्पताल घुमारवीं (Civil Hospital Ghumarwin) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दवेंद्र को एम्स बिलासपुर (AIIMS Bilaspur) रैफर कर दिया। उधर, ASP Bilaspur Shiv Chaudhary ने कहा कि दुर्घटना के संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू

The post दर्दनाक सड़क हादसे में दीपक की दर्दनाक मोत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Mandi News : गहरी खाई में गिरी स्कूटी, 26 साल के चंदन की दर्दनाक मौत https://www.unirajnews.com/painful-road-accident-janjheli-mandi-district/ Thu, 21 Nov 2024 06:18:44 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=5163 मंडी जिला के जंजैहली थाना क्षेत्र के अंतर्गत छोआधार में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक स्कूटी चालक की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, चंदन लाल (26), पुत्र टापे राम, निवासी डाकघर सोम नाचनी, स्कूटी चला रहे थे और उनके साथ पीछे बबलू राम बैठे थे। आपको बता दे की चंदन लाल […]

The post Mandi News : गहरी खाई में गिरी स्कूटी, 26 साल के चंदन की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
मंडी जिला के जंजैहली थाना क्षेत्र के अंतर्गत छोआधार में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक स्कूटी चालक की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, चंदन लाल (26), पुत्र टापे राम, निवासी डाकघर सोम नाचनी, स्कूटी चला रहे थे और उनके साथ पीछे बबलू राम बैठे थे।

आपको बता दे की चंदन लाल स्कूटी से नियंत्रण खो बैठे, जिससे वाहन 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में स्कूटी चालक चंदन लाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बबलू राम को मामूली चोटें आईं।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की। जंजैहली थाना में इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

The post Mandi News : गहरी खाई में गिरी स्कूटी, 26 साल के चंदन की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
बिजली की तारों को रिपेयर करते हुए 32 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत https://www.unirajnews.com/bagi-katola-of-drang-of-mandi-district/ Thu, 19 Sep 2024 04:43:17 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=5081 मंडी जिला के द्रंग विधानसभा क्षेत्र के बागी कटौला में बिजली की तारों को रिपेयर करते हुए ठेकेदार सहित चार लोग करंट से झुलस गए। इनमें से एक युवक की मौके पर मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि रिपेयर करने से पहले लाइन बंद थी और बीच में किसी ने लाइन चालू […]

The post बिजली की तारों को रिपेयर करते हुए 32 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
मंडी जिला के द्रंग विधानसभा क्षेत्र के बागी कटौला में बिजली की तारों को रिपेयर करते हुए ठेकेदार सहित चार लोग करंट से झुलस गए। इनमें से एक युवक की मौके पर मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि रिपेयर करने से पहले लाइन बंद थी और बीच में किसी ने लाइन चालू कर दी। मृतक युवक की पहचान 32 वर्षीय उदय राम निवासी सोलंग के रूप में हुई है। युवक के शव को बुधवार को पोस्टमार्टम करवाया गया। वहीं पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दूसरी तरफ विद्युत बोर्ड ने भी इस बड़ी लापरवाही को लेकर जांच कमेटी गठित की है, जो कि विभागीय स्तर पर हुई लापरवाही को लेकर जांच करेगी।

उधर, मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने इस मामले को लेकर कड़ा रोष प्रकट किया है। परिजनों का कहना है कि बोर्ड की लापरवाही की वजह से उनके बेटे की जान गई है, इसलिए मुआवजा दिया जाए और दोषी कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाए। जानकारी के अनुसार यह हादसा मंगलवार दोपहर बाद सब स्टेशन कटौला के तहत ग्राम पंचायत सेगली के धाराबागला जंगल में पेश आया है।

यहां बिजली लाइन के टूटे होने के कारण बिजली बंद करके लाइन की रिपेयर की जा रही थी। इस दौरान लाइन जोड़ रहे ठेकेदार ने कुछ लोगों को भी अपनी सहायता के लिए बुलाया हुआ था। मृतक के साथी छपे राम ने बताया कि ठेकेदार पेड़ पर चढ़ा हुआ था और बाकी लोग नीचे से लाइन को संभाले हुए थे, लेकिन दोपहर के समय किसी ने लाइन को चालू कर दी, जिससे बिजली की तारों में आए करंट से मौके पर ठेकेदार सहित चार लोग झुलस गए। ठेकेदार झटका लगने से पेड़ से नीचे जा गिरा और बाकी लोग भी करंट की चपेट में आए, लेकिन उदय राम करंट से काफी ज्यादा झुलस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद इस बात की सूचना पुलिस और विद्युत बोर्ड को दी गई।

वहीं, SP Mandi Sakshi Verma ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कानूनन कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं वरिष्ठ अधिशासी अभियंता विद्युत मंडल मंडी राजेश कोंडल ने बताया कि मामले की जांच के लिए चार सदस्य कमेटी गठित की गई है। यह दुर्घटना दिल दहला देने वाली है। जांच कमेटी द्वारा रिपोर्ट सौंपने के बाद नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

The post बिजली की तारों को रिपेयर करते हुए 32 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
HRTC बस और बाइक की जोरदार टक्कर में वार्ड पंच की सड़क हादसे में मोत https://www.unirajnews.com/accident-tamlehad-on-jahu-kalkhar-super-highway/ Wed, 28 Aug 2024 17:33:36 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=5030 ताज़ा खबर में आपको बता दे की अपने काम से घर लौट रहे वार्ड सदस्य की सडक़ हादसे में मौत हो गई। हादसा जाहू-कलखर सुपर हाई-वे पर तमलेहड़ (Tamlehad on Jahu-Kalkhar Super Highway) के पास पेश आया। यहां एक मोड़ एचआरटीसी की सरकाघाट (HRTC bus Sarkaghat) जा रही बस और बाइक पर सवार होकर आ […]

The post HRTC बस और बाइक की जोरदार टक्कर में वार्ड पंच की सड़क हादसे में मोत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
ताज़ा खबर में आपको बता दे की अपने काम से घर लौट रहे वार्ड सदस्य की सडक़ हादसे में मौत हो गई। हादसा जाहू-कलखर सुपर हाई-वे पर तमलेहड़ (Tamlehad on Jahu-Kalkhar Super Highway) के पास पेश आया।

यहां एक मोड़ एचआरटीसी की सरकाघाट (HRTC bus Sarkaghat) जा रही बस और बाइक पर सवार होकर आ रहे वार्ड सदस्य की बाइक में जोरदार टक्कर हो गई, जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक सवार की पहचान गुम्हू पंचायत के मझवाण वार्ड के वार्ड पंच पवन कुमार (42) पुत्र नंद लाल के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही पूरी पंचायत व गांव में लोग सकते में आ गए। वार्ड सदस्य अपने पीछे तीन बेटे, पत्नी और माता-पिता छोड़ गया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बस मंडी से सरकाघाट जा रही थी, जबकि पवन अपनी बाइक पर जाहू से घर की तरफ आ रहा था। तमलेड़ गांव के पास एक मोड़ पर बस व बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिससे पवन में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। DSP ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।

The post HRTC बस और बाइक की जोरदार टक्कर में वार्ड पंच की सड़क हादसे में मोत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
दर्दनाक सडक़ हादसा, 2 सगे भाइयों को गाड़ी ने मारी टक्कर https://www.unirajnews.com/dhelhu-gadiyada-of-jogindernagar-in-mandi-district/ Mon, 26 Aug 2024 06:12:54 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=5024 मंडी जिला के जोगिंद्रनगर के ढेलू गदियाड़ा (Dhelhu Gadiyada of Jogindernagar in Mandi) में सुबह-सुबह एक गाड़ी के खाई में लुढक़ जाने से पांच लोग घायल हो गए, जिसमें चार को प्राथमिक उपचार के बाद टांडा मेडिकल कालेज (Tanda Medical College) रैफर कर दिया गया है। आपको बता दे की मिली जानकारी के अनुसार घायलों […]

The post दर्दनाक सडक़ हादसा, 2 सगे भाइयों को गाड़ी ने मारी टक्कर appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
मंडी जिला के जोगिंद्रनगर के ढेलू गदियाड़ा (Dhelhu Gadiyada of Jogindernagar in Mandi) में सुबह-सुबह एक गाड़ी के खाई में लुढक़ जाने से पांच लोग घायल हो गए, जिसमें चार को प्राथमिक उपचार के बाद टांडा मेडिकल कालेज (Tanda Medical College) रैफर कर दिया गया है।

आपको बता दे की मिली जानकारी के अनुसार घायलों में संदीप कुमार पुत्र ज्ञान चंद गांव सिमस, अमित कुमार पुत्र सुरेंद्र पाल गांव सिमस, गौरव कुमार पुत्र गुड्डू राम गांव टोबड़ी जोगिंद्रनगर, आंशुल पुत्र गुड्डू राम गांव टोबड़ी Jogindernagar व अविनाश पुत्र अतुल कुमार झंडूता (Jhanduta) शामिल हैं। इसमें सिमस से संदीप व अमित मौके पर अपनी बाइक साथ खड़े थे, वहीं गाड़ी आई और उन्हें टक्कर मारती हुई खाई में लुढक़ गई। गौरव व आंशुल दोनों सगे भाई हैं। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।

The post दर्दनाक सडक़ हादसा, 2 सगे भाइयों को गाड़ी ने मारी टक्कर appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
खाई में गिरी कार, हादसे में व्यक्ति की दर्दनाक मौत https://www.unirajnews.com/accident-padhar-ghoghar-road-in-mandi/ Fri, 16 Aug 2024 05:46:59 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4999 हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के पधर-घोघर (Padhar-Ghoghar road in Mandi) धार-डायनपार्क सड़क पर टीप नामक स्थान पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त (accident) हो गई। हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरा व्यक्ति घायल हो गया। जिसका अस्पताल में इलाज जारी है। मिली जानकारी के अनुसार घोघर धार […]

The post खाई में गिरी कार, हादसे में व्यक्ति की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के पधर-घोघर (Padhar-Ghoghar road in Mandi) धार-डायनपार्क सड़क पर टीप नामक स्थान पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त (accident) हो गई। हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरा व्यक्ति घायल हो गया। जिसका अस्पताल में इलाज जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार घोघर धार की तरफ से पधर आ रही एक कार गुरुवार सुबह टीप के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई और 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। मृतक की पहचान ईश्वर लाल पुत्र हल्कू राम गांव लचकंढ़ी के रुप में हुई है।

आपको बता दे की बुद्धि सिंह पुत्र हल्कू राम निवासी गुम्मा घायल है। पधर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों कार सवार मनाली जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे की पुष्टि एसएचओ पधर अशोक कुमार ने की।

The post खाई में गिरी कार, हादसे में व्यक्ति की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
दर्दनाक हादसा : खड्ड में बहने से कर्म सिंह की दर्दनाक मौत https://www.unirajnews.com/deji-khad-of-saraj-in-mandi-himachal/ Thu, 08 Aug 2024 12:37:38 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4978 मिली जानकारी के अनुसार कर्म सिंह सुबह के समय सराज की देजी खड्ड के पास खेत में काम करने गया हुआ था, लेकिन बीती रात अधिक मात्रा में हुई बारिश से खड्ड का जलस्तर उफान पर था। खेत में काम करते वक्त अचानक कर्म सिंह का पांव फिसल गया, जिसके चलते वह खड्ड में गिर […]

The post दर्दनाक हादसा : खड्ड में बहने से कर्म सिंह की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
मिली जानकारी के अनुसार कर्म सिंह सुबह के समय सराज की देजी खड्ड के पास खेत में काम करने गया हुआ था, लेकिन बीती रात अधिक मात्रा में हुई बारिश से खड्ड का जलस्तर उफान पर था। खेत में काम करते वक्त अचानक कर्म सिंह का पांव फिसल गया, जिसके चलते वह खड्ड में गिर गया और तेज बहाव में बह गया।

घटना की सूचना मिलने पर जंजैहली पुलिस, अग्निशमन और होमगार्ड के जवान मौके पर पहुंचे तथा स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सर्च अभियान चलाया। इस दौरान कर्म सिंह का शव घटनास्थल से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर थुनाग के समीप बरामद हुआ जोकि चट्टानों के बीच फंसा हुआ था।

पुलिस ने शव को खड्ड से निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा परिवार व आसपास के ग्रामीणों के बयान कलमबद्ध किए जा रहे हैं। SP Mandi Sakshi Verma ने घटना की पुष्टि है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।

The post दर्दनाक हादसा : खड्ड में बहने से कर्म सिंह की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Mandi News : 21 साल के ITI प्रशिक्षु कर्ण की पीजीआई में मौत https://www.unirajnews.com/iti-trainee-dies-in-pgi-jogindernagar-mandi-district/ Fri, 19 Jul 2024 04:54:45 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4939 हिमाचल के मंडी जिले के जोगिंद्रनगर क्षेत्र (Jogindernagar area of ​​Mandi district of Himachal) में पीलिया का प्रकोप जानलेवा होने लगा है। आईटीआई जोगिंद्रनगर में अध्ययनरत प्रशिक्षु कर्ण (21) पुत्र पिता ज्ञान चंद निवासी तुलाह की उपचार के दौरान पीजीआई चंडीगढ़ (PGI Chandigarh) में मौत हो गई। वह करीब सात दिन पहले जोगिंद्रनगर (Jogindernagar) में […]

The post Mandi News : 21 साल के ITI प्रशिक्षु कर्ण की पीजीआई में मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल के मंडी जिले के जोगिंद्रनगर क्षेत्र (Jogindernagar area of ​​Mandi district of Himachal) में पीलिया का प्रकोप जानलेवा होने लगा है। आईटीआई जोगिंद्रनगर में अध्ययनरत प्रशिक्षु कर्ण (21) पुत्र पिता ज्ञान चंद निवासी तुलाह की उपचार के दौरान पीजीआई चंडीगढ़ (PGI Chandigarh) में मौत हो गई। वह करीब सात दिन पहले जोगिंद्रनगर (Jogindernagar) में ही पीलिया की चपेट में आया था। शहर में किराये के कमरों में रह रहे चार अन्य युवकों में भी पीलिया के लक्षण मिले थे।

नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य लाभ लेने के बाद कर्ण अपने गांव तुलाह में चला गया था। कुछ दिन पहले अचानक भूख न लगने और तबीयत में सुधार न होने पर परिजन उसे जिला कांगड़ा के एक सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए ले गए। जब हालत में सुधार नहीं हुआ तो टांडा मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया। तीन दिन पहले नाजुक हालत में पीजीआई रेफर करने के बाद उपचार के दौरान वीरवार को युवक की मौत हो गई।

तुलाह पंचायत प्रधान सुनीता और पूर्व पंचायत प्रधान रणजीत ने बताया कि पीलिया से पीड़ित युवक के निधन की खबर युवक के परिजनों से मिली। वीरवार दोपहर बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया। कर्ण सिंह चार बहनों का इकलौता भाई था। पिता ज्ञान चंद दिहाड़ी मजदूरी करते हैं। बेटा प्लंबर ट्रेड में आईटीआई कर रहा था।

The post Mandi News : 21 साल के ITI प्रशिक्षु कर्ण की पीजीआई में मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
लापता धनदेव की मौत, घर लाया जा रहा है शव https://www.unirajnews.com/dhandev-of-barsu-village-of-balh-subdivision-of-mandi/ Thu, 18 Jul 2024 03:55:35 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4933 मंडी जिले के बल्ह उपमंडल के बड़सू गांव के धनदेव, जिनका परिवार कुवैत में उन्हें लापता मान रहा था, उनकी 22 जून को दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई। लेकिन परिवार को इसकी जानकारी नहीं मिली और कोई संपर्क नहीं हो सका। कुवैत में मजदूरों के रहने की एक बिल्डिंग में आग लग […]

The post लापता धनदेव की मौत, घर लाया जा रहा है शव appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
मंडी जिले के बल्ह उपमंडल के बड़सू गांव के धनदेव, जिनका परिवार कुवैत में उन्हें लापता मान रहा था, उनकी 22 जून को दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई। लेकिन परिवार को इसकी जानकारी नहीं मिली और कोई संपर्क नहीं हो सका। कुवैत में मजदूरों के रहने की एक बिल्डिंग में आग लग गई और ये हादसा भी उसी दौरान हुआ. जब परिवार का धनदेव से कोई संपर्क नहीं हुआ तो परिवार ने मंडी जिला प्रशासन, राज्य सरकार, विधायक इंदर सिंह गांधी और सांसद कंगना रनौत के माध्यम से मामला उठाया.

कुवैत में स्थित भारतीय दूतावास ने इसकी सारी जानकारी जुटाई और परिजनों को बताया कि धनदेव की 22 जून को हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई है और सारी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद शव को भारत भेज दिया जाएगा। बुधवार को 26 दिनों के बाद धनदेव का शव कुवैत से हवाई मार्ग से दिल्ली लाया गया जहां से शव को परिजन सड़क मार्ग से घर ला रहे हैं। बुधवार देर रात तक शव घर पहुंच जाएगा और वीरवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा।

मृतक धनदेव के चचेरे भाई टेक चंद, जीजा कैलाश और मामा हंसराज ने बताया कि परिवार के दो सदस्य शव को लाने गए हैं और कल अंतिम संस्कार किया जाएगा। वहीं, धनदेव के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। धनदेव अपने पीछे मां, पत्नी, दो बेटियों और एक बेटे को छोड़ गया है। अभी कुछ समय पहले ही धनदेव के पिता का देहांत हुआ था और उस दौरान धनदेव अपने घर आया था।

The post लापता धनदेव की मौत, घर लाया जा रहा है शव appeared first on Latest Hindi news today.

]]>