Bilaspur Breaking News | बिलासपुर की ताज़ा ख़बर https://www.unirajnews.com/category/himachal-news/bilaspur-news/ Today Hindi news Tue, 10 Dec 2024 17:50:29 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.unirajnews.com/wp-content/uploads/2023/03/cropped-taza-khabar-32x32.png Bilaspur Breaking News | बिलासपुर की ताज़ा ख़बर https://www.unirajnews.com/category/himachal-news/bilaspur-news/ 32 32 दर्दनाक सड़क हादसे में दीपक की दर्दनाक मोत https://www.unirajnews.com/road-accident-near-bhaged-on-the-kiratpur-nerchowk-four-lane-in-ghumarwin-of-bilaspur/ Tue, 10 Dec 2024 17:50:26 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=5184 बिलासपुर जिला के घुमारवीं में कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर भगेड़ (Road accident near Bhaged on the Kiratpur-Nerchowk four lane in Ghumarwin of Bilaspur) के पास हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गम्भीर रूप से घायल हुआ है, जिसे एम्स बिलासपुर रैफर किया गया है। मृतक की पहचान दीपक (22) पुत्र […]

The post दर्दनाक सड़क हादसे में दीपक की दर्दनाक मोत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
बिलासपुर जिला के घुमारवीं में कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर भगेड़ (Road accident near Bhaged on the Kiratpur-Nerchowk four lane in Ghumarwin of Bilaspur) के पास हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गम्भीर रूप से घायल हुआ है, जिसे एम्स बिलासपुर रैफर किया गया है। मृतक की पहचान दीपक (22) पुत्र सोमनाथ निवासी गांव छडोण जिला सोलन के रूप में की गई है जबकि घायल की पहचान दवेंद्र सिंह पुत्र गुरदेव निवासी जोगिंद्रनगर जिला मंडी (Jogindernagar district Mandi) के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक दीपक और दवेंद्र सिंह बाइक (HP 12Q-0565) पर कीरतपुर की ओर जा रहे थे। बाइक को दीपक चला रहा था। भगेड़ के पास दीपक बाइक से नियंत्रण खो बैठा, जिसके चलते बाइक आगे जा रहे ट्रक (HP 23E-6175) से टकरा गई। टक्कर के दौरान दोनों बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों घायलों को सिविल अस्पताल घुमारवीं (Civil Hospital Ghumarwin) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दवेंद्र को एम्स बिलासपुर (AIIMS Bilaspur) रैफर कर दिया। उधर, ASP Bilaspur Shiv Chaudhary ने कहा कि दुर्घटना के संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू

The post दर्दनाक सड़क हादसे में दीपक की दर्दनाक मोत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
रेलिंग से टकराई बाइक, युवक की दर्दनाक मौत https://www.unirajnews.com/bike-crashed-jhanduta-of-bilaspur-district/ Tue, 24 Sep 2024 05:22:46 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=5096 बिलासपुर जिला के थाना झंडूता के अंतर्गत ऋषिकेश में फोरलेन पर एक बाइक के दुर्घटनाग्रस्त होने से पंजाब के मोगा निवासी एक व्यक्ति की मौत हो गई। बाइक चालक मनाली से पंजाब राज्य की ओर जा रहा था। इस दौरान बाइक अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकरा गई जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। […]

The post रेलिंग से टकराई बाइक, युवक की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
बिलासपुर जिला के थाना झंडूता के अंतर्गत ऋषिकेश में फोरलेन पर एक बाइक के दुर्घटनाग्रस्त होने से पंजाब के मोगा निवासी एक व्यक्ति की मौत हो गई। बाइक चालक मनाली से पंजाब राज्य की ओर जा रहा था। इस दौरान बाइक अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकरा गई जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्थानीय लोगों और राहगीरों की मदद से उसे एम्स बिलासपुर पहुंचाया गया जहां उसकी मौत हो गई। DSP Headquarters Bilaspur Madan Dhiman ने बताया कि मृतक की पहचान राम कृष्ण (36) पुत्र मखन सिंह निवासी मोगा (Moga Punjab) के रूप में हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

The post रेलिंग से टकराई बाइक, युवक की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
माँ बाप के इकलौते 14 साल के प्रियांशु की डूबने से मौत https://www.unirajnews.com/jungle-thathal-gram-panchayat-jaddu-kuljyar-ghuwarvin-shahtalai-bilaspur/ Mon, 15 Jul 2024 04:49:41 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4917 जिला बिलासपुर के घुवारवीं शाहतलाई पुलिस थाना क्षेत्र के तहत रविवार को ग्राम पंचायत जड्डू कुल्ज्यार के तहत जंगल ठठल में अपनी बुआ के घर पर आए एक 14 वर्षीय बच्चे की डैम में पांव फिसलने से मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है। जानकारी के अनुसार […]

The post माँ बाप के इकलौते 14 साल के प्रियांशु की डूबने से मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
जिला बिलासपुर के घुवारवीं शाहतलाई पुलिस थाना क्षेत्र के तहत रविवार को ग्राम पंचायत जड्डू कुल्ज्यार के तहत जंगल ठठल में अपनी बुआ के घर पर आए एक 14 वर्षीय बच्चे की डैम में पांव फिसलने से मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है।

जानकारी के अनुसार प्रियांशु पुत्र राकेश कुमार निवासी नाल्टू डाकघर बसंतपुर तहसील सुन्नी, जिला शिमला हिमाचल प्रदेश रविवार को अपने पिता राकेश कुमार के साथ घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर स्थित डैम में नहाने गया था। प्रियांशु डैम के किनारे नहा कर बाहर आ रहा था कि अचानक कीचड़ में पांव फिसलने से वह पानी की गहराई में चला गया।

वहां पर उसके पिता व उसकी बुआ की लड़की ने शोर मचाया। जिसे सुनकर वहां एक व्यक्ति आया तथा उसने उसे बेहोशी की हालत में पानी से बाहर निकाला। उन्होंने उसे झंडूता सिविल अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन वहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके पिता राकेश भी इन दिनों जंगल ठठल में अपनी बहन के घर आए थे।

प्रियांशु जंगल ठठल स्कूल का नवमीं कक्षा का छात्र था

वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। प्रियांशु जंगल ठठल स्कूल का नवमीं कक्षा का छात्र था। जबकि उसके पिता होटल में शैफ हैं। उधर, डीएसपी चंद्रपाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है तथा मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

The post माँ बाप के इकलौते 14 साल के प्रियांशु की डूबने से मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Bilaspur News : सरकारी स्कूल क्लर्क ने घर में फंदा लगाकर कर ली आत्महत्या https://www.unirajnews.com/government-school-clerk-commits-suicide-jhanduta-bilaspur/ Thu, 11 Jul 2024 07:38:53 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4907 बिलासपुर जिला के अंतर्गत आने वाले थाना झंडूता क्षेत्र के गांव सलासी में एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान रजत सिंह (35) पुत्र हुकम सिंह गांव सलासी डाकघर गेहड़वीं के रूप में हुई है जोकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बैहना जट्टां (Government Senior Secondary School Behna Jattan) में क्लर्क के […]

The post Bilaspur News : सरकारी स्कूल क्लर्क ने घर में फंदा लगाकर कर ली आत्महत्या appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
बिलासपुर जिला के अंतर्गत आने वाले थाना झंडूता क्षेत्र के गांव सलासी में एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान रजत सिंह (35) पुत्र हुकम सिंह गांव सलासी डाकघर गेहड़वीं के रूप में हुई है जोकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बैहना जट्टां (Government Senior Secondary School Behna Jattan) में क्लर्क के पद पर तैनात था।

मिली जानकारी के अनुसार रजत सिंह ने ये खौफनाक कदम उस समय उठाया जब घर के अन्य सदस्य अपने-अपने कार्यों में व्यस्त थे। जब उन्होंने कमरे में जाकर देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। रजत का शव फंदे पर लटका हुआ था। परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस दी।

आपको बता दे की सूचना मिलते ही झंडूता थाना से पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची तथा शव को फंदे से नीचे उतार कर कब्जे में लिया। व्यक्ति ने ये खौफनाक कदम क्यों उठाया, फिलहाल इसके बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है। वहीं पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है।

The post Bilaspur News : सरकारी स्कूल क्लर्क ने घर में फंदा लगाकर कर ली आत्महत्या appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
खेल-खेल में हो गया दर्दनाक हादसा, 2 साल की बच्ची की दर्दनाक मोत https://www.unirajnews.com/2-year-old-girl-died-a-painful-death-ghumarwin-of-bilaspur/ Mon, 08 Jul 2024 05:33:05 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4887 बिलासपुर जिला के घुमारवीं में तलाई पुलिस थाना के अंतर्गत आने वाले गांव मलारी में एक दर्दनाक घटना पेश आई है, जिसमें एक 2 वर्षीय बच्ची की डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सोनाक्षी (2) पुत्री देशराज निवासी गांव मलारी, डाकघर मलांगण अपने घर के आंगन के साथ खेतों में खेल रही थी […]

The post खेल-खेल में हो गया दर्दनाक हादसा, 2 साल की बच्ची की दर्दनाक मोत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
बिलासपुर जिला के घुमारवीं में तलाई पुलिस थाना के अंतर्गत आने वाले गांव मलारी में एक दर्दनाक घटना पेश आई है, जिसमें एक 2 वर्षीय बच्ची की डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सोनाक्षी (2) पुत्री देशराज निवासी गांव मलारी, डाकघर मलांगण अपने घर के आंगन के साथ खेतों में खेल रही थी और खेलते-खेलते पानी के टैंक में गिर गई।

परिजनों ने जब उसे टैंक में गिरा हुए देखा तो तुरंत बाहर निकाला और सिविल अस्पताल बरठीं ले गए, जहां डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। तलाई पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम करवा करवाने के बाद बच्ची का शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है तथा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

The post खेल-खेल में हो गया दर्दनाक हादसा, 2 साल की बच्ची की दर्दनाक मोत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल के पूर्व विधायक के बेटे सहित 2 आरोपी जेल भेजे https://www.unirajnews.com/son-of-former-himachal-mla-sent-to-jail/ Wed, 03 Jul 2024 17:28:07 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4867 बिलासपुर कोर्ट (Bilaspur Court) के पास हुए गोलीकांड के आरोपी पूर्व विधायक के बेटे पुरंजन ठाकुर (Puranjan Thakur) और मल्ली को बुधवार को जिला अदालत में पेश किया गया। अदालत ने दोनों को 14-14 दिन के लिए भेज दिया है। मामले के पांचों आरोपी अब जेल में रहेंगे। पुरंजन ठाकुर पर पूरे गोलीकांड की साजिश […]

The post हिमाचल के पूर्व विधायक के बेटे सहित 2 आरोपी जेल भेजे appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
बिलासपुर कोर्ट (Bilaspur Court) के पास हुए गोलीकांड के आरोपी पूर्व विधायक के बेटे पुरंजन ठाकुर (Puranjan Thakur) और मल्ली को बुधवार को जिला अदालत में पेश किया गया। अदालत ने दोनों को 14-14 दिन के लिए भेज दिया है। मामले के पांचों आरोपी अब जेल में रहेंगे। पुरंजन ठाकुर पर पूरे गोलीकांड की साजिश रचने और मल्ली पर पुरंजन को शूटर मुहैया कराने का आरोप है।

इस मामले के तीन अन्य आरोपी संदीप उर्फ सैंडी पर इस कांड में पुरंजन का साथ देने, आरोपी शूटर सन्नी और शूटर को सरकारी आवास में आश्रय देने वाले गौरव नड्डा को अदालत ने पहले ही न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। 20 जून को जिला कोर्ट के बाहर गोलीकांड हुआ।

इसमें कोर्ट में पेशी पर आए सौरव पटियाल पर दो गोलियां चलाई गईं। इनमें से एक गोली सौरव को लगी। इसके बाद शूटर चंगर सेक्टर की तरफ भागा। घायल युवक के साथी उसके पीछे भागे और उसे पकड़ लिया। DSP Headquarters Madan Dhiman ने बताया कि गोलीकांड के दो आरोपियों को अदालत ने जेल भेज दिया है।

The post हिमाचल के पूर्व विधायक के बेटे सहित 2 आरोपी जेल भेजे appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
बैल से टकराई बाइक, 21 साल के बेटे की मौत, मां गंभीर घायल https://www.unirajnews.com/traihan-chowk-on-kiratpur-manali-four-lane/ Wed, 19 Jun 2024 18:41:36 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4815 कीरतपुर-मनाली फोरलेन (Kiratpur-Manali four lane) पर त्रैहण चौक के पास एक बाइक बेसहारा बैल से टकरा गई। इस हादसे में जहां युवक की मौत हो गई, वहीं उसकी मां को गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने घटना को लेकर मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। मृतक की पहचान अनिकेत (21) पुत्र […]

The post बैल से टकराई बाइक, 21 साल के बेटे की मौत, मां गंभीर घायल appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
कीरतपुर-मनाली फोरलेन (Kiratpur-Manali four lane) पर त्रैहण चौक के पास एक बाइक बेसहारा बैल से टकरा गई। इस हादसे में जहां युवक की मौत हो गई, वहीं उसकी मां को गंभीर रूप से घायल हो गई।

पुलिस ने घटना को लेकर मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। मृतक की पहचान अनिकेत (21) पुत्र रमेश कुमार निवासी जिया के रूप में हुई है जबकि उसकी मां लता देवी का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसा बड़ा भूईन के पास त्रैहण चौक पर देर रात पेश आया। पुलिस के अनुसार युवक और उसकी मां बाइक पर सवार होकर हाथीथान की तरफ आ रहे थे।

इस दौरान सड़क पर सामने अचानक बेसहारा बैल आ गया और बाइक इससे टकरा गई। इसके चलते मां-बेटा सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को एंबुलैंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया, जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। SP Khushal Sharma ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

The post बैल से टकराई बाइक, 21 साल के बेटे की मौत, मां गंभीर घायल appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
23 वर्षीय युवती ने फंदा लगाकर की आत्महत्या https://www.unirajnews.com/girl-committed-suicide-by-hanging-herself-bilaspur-himachal/ Mon, 22 Apr 2024 13:20:39 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4589 हिमाचल के बिलासपुर जिला के के गहदवीं क्षेत्र के सेराड गांव में एक 23 वर्षीय युवती ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार यह घटना झंडूता थाना के अंतर्गत पड़ने वाले […]

The post 23 वर्षीय युवती ने फंदा लगाकर की आत्महत्या appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल के बिलासपुर जिला के के गहदवीं क्षेत्र के सेराड गांव में एक 23 वर्षीय युवती ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना झंडूता थाना के अंतर्गत पड़ने वाले सेरड़ गांव में घटी है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने जब वहां कमरा खुलवाया तो लड़की फंदे से झूल रही थी। पुलिस ने क्षेत्र के लोगों और प्रधान, उपप्रधान की मौजूदगी में शव को नीचे उतार कर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।

पुलिस के मुताबिक मृतका के कमरे की तलाशी भी ली गई, लेकिन कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला। वहीं, पुलिस ने मृतका के पिता रमेश चंद और उसकी भाभी से भी पूछताछ की लेकिन उन्होंने भी किसी प्रकार की ऐसी घटना से इंकार किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

The post 23 वर्षीय युवती ने फंदा लगाकर की आत्महत्या appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
अति दुखद : 24 वर्षीय विवाहिता ने फंदा लगाकर की कर ली आत्महत्या https://www.unirajnews.com/woman-committed-suicide-in-gwalthai-bilaspur/ Mon, 11 Mar 2024 16:09:17 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4416 बिलासपुर जिले के औद्योगिक क्षेत्र ग्वालथाई में एक 24 वर्षीय विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. मिली जानकारी के अनुसार समतेहण गांव की एक 24 वर्षीय उषा देवी की शादी ग्वालथाई के रवि कुमार से हुई थी। […]

The post अति दुखद : 24 वर्षीय विवाहिता ने फंदा लगाकर की कर ली आत्महत्या appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
बिलासपुर जिले के औद्योगिक क्षेत्र ग्वालथाई में एक 24 वर्षीय विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

मिली जानकारी के अनुसार समतेहण गांव की एक 24 वर्षीय उषा देवी की शादी ग्वालथाई के रवि कुमार से हुई थी। सूचना मिलने के बाद उषा के मायका पक्ष ग्वालथाई पहुंचे। मृतका उषा देवी के परिजनों का कहना है कि उषा के ससुराल वाले उसकी बेटी को तंग करते थे। उषा देवी के परिजनों ने आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने गला घोंटकर उसकी हत्या की है।

इसी बीच सूचना मिलने पर DSP Naina Devi Vikrant Bonsra मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा: मायका पक्ष की मांग पर ससुराल वालों को गिरफ्तार कर लिया गया और पूछताछ के लिए कोट पुलिस स्टेशन ले जाया गया.

इसकी पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी कोट भाग सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

The post अति दुखद : 24 वर्षीय विवाहिता ने फंदा लगाकर की कर ली आत्महत्या appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
सड़क हादसा : स्कूटी स्किड होने से 30 साल के युवक की दर्दनाक मौत https://www.unirajnews.com/road-accident-in-baddi-youth-of-ghumarwin-bilaspur/ Tue, 05 Mar 2024 16:53:46 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4374 बिलासपुर जिले के घुमारवी क्षेत्र (Ghumarwin Bilaspur district) के छंजयार गांव के एक युवक की बद्दी में सड़क हादसे (Road accident in Baddi) में मौत हो गई. युवक बद्दी (Baddi) में एक कार डीलरशिप पर सेल्समैन का काम करता था। मंगलवार को युवक का शव गांव ले जाया गया जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया। […]

The post सड़क हादसा : स्कूटी स्किड होने से 30 साल के युवक की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
बिलासपुर जिले के घुमारवी क्षेत्र (Ghumarwin Bilaspur district) के छंजयार गांव के एक युवक की बद्दी में सड़क हादसे (Road accident in Baddi) में मौत हो गई. युवक बद्दी (Baddi) में एक कार डीलरशिप पर सेल्समैन का काम करता था। मंगलवार को युवक का शव गांव ले जाया गया जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया।

हादसा सोमवार रात को हुआ। मृतक की पहचान विकास (30) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि विकास स्कूटी से जा रहा था कि अचानक स्कूटी स्किड हो गई। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस पर स्थानीय लोग उसे पीजीआई चंडीगढ़ ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक के पिता मदन लाल कुछ माह पहले ही राजस्व विभाग से कानूनगो पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। मृतक के जीजा ने बताया कि विकास बद्दी में शोरूम में काम करता था। सोमवार को उसने पिज्जा डिलीवरी के तौर पर पार्ट टाइम जॉब शुरू की थी। मृतक की एक बहन है जिसकी शादी हो चुकी है। विकास की अभी शादी नहीं हुई थी।

The post सड़क हादसा : स्कूटी स्किड होने से 30 साल के युवक की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>