Delhi News in Hindi | दिल्ली समाचार | Latest Hindi news today https://www.unirajnews.com/category/delhi-news/ Today Hindi news Tue, 23 Jul 2024 17:41:50 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.unirajnews.com/wp-content/uploads/2023/03/cropped-taza-khabar-32x32.png Delhi News in Hindi | दिल्ली समाचार | Latest Hindi news today https://www.unirajnews.com/category/delhi-news/ 32 32 दर्दनाक हादसा; UPSC के छात्र की करंट लगने से मौत https://www.unirajnews.com/upsc-student-dies-due-to-electric-shock-in-patel-nagar-delhi/ Tue, 23 Jul 2024 17:41:49 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4962 दिल्ली के पटेल नगर में भारी बारिश के बाद करंट लगने से 26 वर्षीय सिविल सेवा की परीक्षा की तयारी कर रहे छात्र की मौत हो गई है। मृतक युवक की पहचान यूपी के गाजीपुर शहर निवासी 26 वर्षीय नरेश राय के रूप में हुई है. वह तीन साल से पटेल नगर में रह रहा […]

The post दर्दनाक हादसा; UPSC के छात्र की करंट लगने से मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
दिल्ली के पटेल नगर में भारी बारिश के बाद करंट लगने से 26 वर्षीय सिविल सेवा की परीक्षा की तयारी कर रहे छात्र की मौत हो गई है। मृतक युवक की पहचान यूपी के गाजीपुर शहर निवासी 26 वर्षीय नरेश राय के रूप में हुई है. वह तीन साल से पटेल नगर में रह रहा था और सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहा था।

जानकारी के मुताबिक, सोमवार दोपहर को जब वो चाय पीकर पीजी में लौट रहा था तभी गली के गेट के बाहर पानी भरा था और गेट में करंट फैला हुआ था। युवक उसी करंट की चपेट में आ गया। पास में कपड़े प्रेस करने वाली एक महिला ने जब चीख की आवाज सुनी तो वो भागते हुए मौके पर पहुंची।

चश्मदीद महिला के अनुसार, काफी देर तक युवक मदद के लिए चीखते हुए आवाज लगाते रहे, लेकिन काफी देर हो चुकी थी, जब लोग मौके पर मदद के लिए पहुंचे। करंट फैलने के डर से काफी देर तक लोग भी पास जाने से बचते रहे. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस उपायुक्त (मध्य) एम हर्षवर्द्धन ने कहा, ‘‘ सोमवार को दो बजकर 43 मिनट पर रणजीत नगर थाने में सूचना आई कि पटेल नगर मेट्रो स्टेशन के नजदीक पावर जिम के पास एक व्यक्ति बिजली का करंट लगने से लोहे के गेट से चिपक गया।” पुलिस उपायुक्त ने बताया कि घटना स्थल पर पहुंचने पर पुलिसकर्मियों ने पाया कि लोहे के गेट में बिजली का करंट आ जाने से यह व्यक्ति उसकी चपेट में आ गया और सड़क पर पानी भी भरा हुआ था। उन्होंने कहा, ‘‘उस व्यक्ति को राममनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।”

The post दर्दनाक हादसा; UPSC के छात्र की करंट लगने से मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Liquor shops will remain closed for these days in Delhi, government released the list of dry days https://www.unirajnews.com/delhi-government-has-declared-four-dry-days/ Wed, 03 Jul 2024 17:34:09 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4870 According to the latest news, the Delhi government has declared four dry days between July to September, including religious festivals and Independence Day. The Excise Department of the Delhi government said in an order issued on Tuesday that liquor shops will remain closed on Muharram (July 17), Independence Day (August 15), Janmashtami (August 26) and […]

The post Liquor shops will remain closed for these days in Delhi, government released the list of dry days appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
According to the latest news, the Delhi government has declared four dry days between July to September, including religious festivals and Independence Day.

The Excise Department of the Delhi government said in an order issued on Tuesday that liquor shops will remain closed on Muharram (July 17), Independence Day (August 15), Janmashtami (August 26) and Eid-e-Milad (September 16).

The order states that apart from liquor shops, hotels, clubs, restaurant-bars will also not serve liquor on Independence Day, however, there will be no ban on serving liquor by hotels with L-15 and L-15F licenses.

The post Liquor shops will remain closed for these days in Delhi, government released the list of dry days appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Breaking News : Air fares increased by 20 to 25 percent due to increase in demand for tickets https://www.unirajnews.com/breaking-news-air-fares-increased-by-20-to-25-percent/ Tue, 09 Apr 2024 17:56:10 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4520 Those who travel by plane in the summer months have to pay more for domestic flights. Airfares have already increased by 20 to 25 percent due to cancellation of Vistara Airlines flights and passenger demand. Industry experts say demand for summer air travel remains high each year. However, this year the aviation industry faces many […]

The post Breaking News : Air fares increased by 20 to 25 percent due to increase in demand for tickets appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Those who travel by plane in the summer months have to pay more for domestic flights. Airfares have already increased by 20 to 25 percent due to cancellation of Vistara Airlines flights and passenger demand. Industry experts say demand for summer air travel remains high each year. However, this year the aviation industry faces many challenges in increasing capacity in line with demand. Even larger planes are used on domestic routes.

Flight prices have increased due to the cancellation of more than 100 flights of Tata Group-owned Vistara Airlines currently. Facing anger from pilots, the airline reduced its capacity to 25 to 30 flights a day, or 10%. An analysis by travel site Ixigo showed that some flight prices increased by up to 39 percent in the period April 1-7 compared to the period March 1-7. During this period, the one-way fare of Delhi-Bengaluru flights increased by 39% per cent during this period , while Delhi-Srinagar flights increased by 30%.

According to the analysis, the fare increase was 12 per cent in case of Delhi-Mumbai flight services and eight per cent in case of Mumbai-Delhi services. Bharat Malik, senior vice president (aircraft and hotel business), travel portal Yatra Online, said the average airfares are estimated to increase between 20-25 per cent in the current summer flight schedule, covering both domestic and international routes.

Malik said, “Vistara’s decision to cut flights by 10 per cent has impacted ticket prices on major domestic routes. We have seen a significant increase in fares. Delhi-Goa, Delhi-Kochi, Delhi-Jammu and Delhi-Srinagar. As prices on major routes have increased by about 20-25 per cent.”

He said that one of the main reasons for the increased air fares is the reduction in flight operations by Vistara. Apart from this, increasing demand for summer travel along with rising fuel costs has also played a role in increasing fares. Jagan Narayan Padmanabhan, senior director and global head (transport and logistics) at CRISIL Market Intelligence and Analytics, said, “Fares are expected to increase by five-seven per cent as the peak season approaches. Most of the travel is going to be done for personal reasons and with family.

The post Breaking News : Air fares increased by 20 to 25 percent due to increase in demand for tickets appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
दिल्ली में टीचिंग और नॉन टीचिंग के पदों पर निकली Bumper भर्ती, 19 मार्च से आवेदन करें https://www.unirajnews.com/bumper-recruitment-for-teaching-and-non-teaching-posts-in-delhi/ Sun, 10 Mar 2024 17:13:08 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4409 दिल्ली में टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों पर रिकॉर्ड भर्ती निकली है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन समिति अधिसूचना के अनुसार, पीजीटी, जूनियर इंजीनियर, सहायक स्वच्छता निरीक्षक, प्रयोगशाला तकनीशियन और स्टेनोग्राफर और अन्य पदों के लिए रिक्तियां हैं। DSSSB की ओर से जारी सूचना के अनुसार, इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 1499 पदों पर नियुक्तियां की […]

The post दिल्ली में टीचिंग और नॉन टीचिंग के पदों पर निकली Bumper भर्ती, 19 मार्च से आवेदन करें appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
दिल्ली में टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों पर रिकॉर्ड भर्ती निकली है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन समिति अधिसूचना के अनुसार, पीजीटी, जूनियर इंजीनियर, सहायक स्वच्छता निरीक्षक, प्रयोगशाला तकनीशियन और स्टेनोग्राफर और अन्य पदों के लिए रिक्तियां हैं।

DSSSB की ओर से जारी सूचना के अनुसार, इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 1499 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 19 मार्च, 2024 से शुरू होगी, जो कि 17 अप्रैल,2024 की रात 12 बजे तक चलेगी। इस अवधि में भर्ती के लिए इच्छुक और निर्धारित योग्यता रखने वाले कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं।

आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को https://dsssb.delhi.gov.in/dsssb-vacancies पर आवेदन करना होगा।

DSSSB Recruitment 2024 में ये देनी होगी फीस

इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने उम्मीदवारों को बतौर आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूबीडी (बेंचमार्क दिव्यांग वाले व्यक्ति) और पूर्व सैनिक श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं।

DSSSB PGT Recruitment 2024: डीएसएसएसबी टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स इन सिंपल स्टेप्स को कर सकते हैं फॉलो

सबसे पहले कैंडिडेट्स को डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट
https://dsssb.delhi.gov.in/dsssb-vacancies पर जाना होगा। अब “करेंट ओपनिंग” सेक्शन पर जाएं और संबंधित अधिसूचना पर क्लिक करें। पात्रता मानदंड और जॉब से जुड़ी सभी आवश्यकता और नियमों को ध्यान से पढ़ें। ऑनलाइन आवेदन करें” लिंक पर क्लिक करें और पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराएं। सटीक विवरण के साथ आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। अगर लागू हो तो आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें और समय सीमा से पहले फॉर्म जमा करें।

The post दिल्ली में टीचिंग और नॉन टीचिंग के पदों पर निकली Bumper भर्ती, 19 मार्च से आवेदन करें appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली, वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान https://www.unirajnews.com/300-units-of-free-electricity-every-month/ Thu, 01 Feb 2024 10:31:03 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4246 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि छत पर सौर प्रणाली लगाने वाले एक करोड़ परिवारों को हर माह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में गुरुवार को अंतरिम बजट 2024-25 बजट पेश करते हुए कहा कि यह योजना बहुत उपयोगी है और यह एक करोड़ परिवारों को […]

The post हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली, वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि छत पर सौर प्रणाली लगाने वाले एक करोड़ परिवारों को हर माह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में गुरुवार को अंतरिम बजट 2024-25 बजट पेश करते हुए कहा कि यह योजना बहुत उपयोगी है और यह एक करोड़ परिवारों को हर माह तीन सौ यूनिट तक बिजली उपलब्ध कराने में सक्षम है।

सार्वजनिक परिवहन के लिए बड़े स्‍तर पर ई-बसों को भुगतान सुरक्षा व्‍यवस्‍था के माध्‍यम से प्रोत्‍साहित किया जाएगा। उन्होंने सर्वांगीण, सर्वस्‍पर्शी और सर्वसमावेशी विकास के सरकार के दृष्टिकोण के बारे में बताया।

वित्‍त मंत्री ने कहा कि छत पर सौर प्रणाली लगाने से एक करोड़ परिवार प्रत्येक महीने 300 यूनिट तक निःशुल्क बिजली प्राप्त कर सकेंगे। यह योजना अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक दिन प्रधानमंत्री के लिए गए संकल्प के अनुसरण में लायी गई है।

उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग, आपूर्ति और इन्स्टालेशन के लिए बड़ी संख्या में वेंडरों को उद्यमशीलता का अवसर मलेगा और विनिर्माण, इन्स्टालेशन और रखरखाव में तकनीकी कौशल रखने वाले युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।

The post हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली, वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
यमुना का जल स्तर लगातार बढ़ रहा…दिल्ली में सभी स्कूल रहेंगे बंद: CM केजरीवाल https://www.unirajnews.com/all-schools-in-delhi-will-remain-closed/ Thu, 13 Jul 2023 06:29:04 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3669 दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरूवार को कहा कि यमुना का जल स्तर लगातार बढ़ने की वजह से नदी के आसपास की सड़कों पर पानी आ गया है। केजरीवाल ने ट्विट कर आज कहा ‘‘यमुना का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। अब पानी 208.46 मीटर पर पहुँच गया है। बढ़ते हुए जल स्तर […]

The post यमुना का जल स्तर लगातार बढ़ रहा…दिल्ली में सभी स्कूल रहेंगे बंद: CM केजरीवाल appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरूवार को कहा कि यमुना का जल स्तर लगातार बढ़ने की वजह से नदी के आसपास की सड़कों पर पानी आ गया है।

केजरीवाल ने ट्विट कर आज कहा ‘‘यमुना का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। अब पानी 208.46 मीटर पर पहुँच गया है। बढ़ते हुए जल स्तर के कारण, यमुना के आस पास की सड़कों पर आ गया है। आपसे अनुरोध है कि इन रास्तों पर ना जायें।” उन्होंने कहा, ‘‘जिन आबादी वाले इलाक़ों में पानी भरा है, वहाँ से लोगों को हटा रहे हैं।

वहाँ रहने वालों से अनुरोध है कि प्रशासन का सहयोग करें।

लोगों की जान बचाना सबसे ज़रूरी है। सभी दिल्ली वालों से अपील है कि इस आपातकाल स्थिति में एक दूसरे का हर संभव सहयोग करें।” वहीं इसके साथ ही केजरीवाल ने बाढ़ के पानी से घिरे इलाकों में स्कूल बंद (Kejriwal announced the closure of schools) करने की घोषणा की।

उल्लेखनीय है कि केजरीवाल ने यमुना में बढ़े जलस्तर के मद्देनज़र अधिकारियों के साथ कल आपात बैठक के बाद पत्रकारों से कहा था कि यमुना में जलस्तर बढ़ता जा रहा है और दिल्ली में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है।

यह भी पढ़े : बड़ा हादसा : मकान की छत गिरी, गर्भवती महिला समेत तीन की मौत

दिल्ली में यमुना का खतरनाक (dangerous level of Yamuna in Delhi) स्तर 205.33 मीटर है जबकि इस वक्त दिल्ली में यमुना का जल स्तर खतरे के निशान को पार करके 207.71 मीटर पर पहुंच गया है। इससे पहले 1978 में यमुना का अधिकतम जल स्तर 207.49 मीटर पहुंचा था, उस समय दिल्ली में बाढ़ आई थी।

यह भी पढ़े : हिमाचल में बारिश अभी कहर बरपा सकती है : भारी बारिश का अलर्ट

दिल्ली का 45 साल पुराना रिकॉडर् टूट गया है और यमुना का जल स्तर इससे भी आगे पहुंच चुका है।

The post यमुना का जल स्तर लगातार बढ़ रहा…दिल्ली में सभी स्कूल रहेंगे बंद: CM केजरीवाल appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
पिकअप जीप व कार में इतनी भयानक टक्कर की महिला की मौत…2 PGI रैफर https://www.unirajnews.com/car-and-a-pickup-jeep-collided-at-babeli-kullu/ https://www.unirajnews.com/car-and-a-pickup-jeep-collided-at-babeli-kullu/#comments Thu, 06 Jul 2023 04:18:07 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3645 कुल्लू की ताजा खबर : हिमाचल के जिला कुल्लू के मुख्यालय बबेली में एक कार व पिकअप जीप (car and a pickup jeep collided at Babeli Kullu) की टक्कर हो गई। इस सड़क दुर्घटना (road accident) में कार सवार एक महिला की मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर घायल हुए हैं, वहीं जीप के […]

The post पिकअप जीप व कार में इतनी भयानक टक्कर की महिला की मौत…2 PGI रैफर appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
कुल्लू की ताजा खबर : हिमाचल के जिला कुल्लू के मुख्यालय बबेली में एक कार व पिकअप जीप (car and a pickup jeep collided at Babeli Kullu) की टक्कर हो गई। इस सड़क दुर्घटना (road accident) में कार सवार एक महिला की मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर घायल हुए हैं, वहीं जीप के चालक को भी चोटें आईं हैं। कुल्लू पुलिस (Kullu police) की टीम ने मौके पर पहुंचकर सड़क दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक दिल्ली नंबर की कार और कुल्लू नंबर की पिकअप जीप के बीच टक्कर हो गई। सड़क दुर्घटना में दिल्ली की कार में सवार हार्दिक लाल निवासी सूरत गुजरात (Surat, Gujarat) तथा कार चालक सतपाल सिंह निवासी नई दिल्ली (New Delhi) को गंभीर चोटें आईं हैं।

वहीं इस दुर्घटना में रसिकलाल शाह की पत्नी वीश्ठा शाह (Rasiklal Shah wife Vishtha Shah) की मौत हो गई है। वहीं जीप के चालक कपिल निवासी कशामती को भी हल्की चोटें आईं हैं।

यह भी पढ़े :   10वीं-12वीं पास के लिए निकली बंपर भर्तियां : सैलरी और वैकेंसी डिटेल यहाँ देखें

हादसे को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा कुल्लू पुलिस को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही कुल्लू पुलिस (Kullu police) की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए ढालपुर अस्पताल (Dhalpur hospital) पहुंचाया, वहीं महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है।

SP Kullu Sakshi Verma ने हादसे की पुष्टि की

SP Kullu Sakshi Verma ने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए 2 लोगों को पीजीआई चंडीगढ़ (PGI Chandigarh) रैफर कर दिया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई कर रही है।

The post पिकअप जीप व कार में इतनी भयानक टक्कर की महिला की मौत…2 PGI रैफर appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
https://www.unirajnews.com/car-and-a-pickup-jeep-collided-at-babeli-kullu/feed/ 2
कड़े निर्देश, पहली कक्षा में दाखिले के लिए बच्चों की न्यूनतम आयु में बड़ा बदलाव https://www.unirajnews.com/major-changes-in-admission-in-first-class/ Wed, 22 Feb 2023 13:56:25 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3129 हम आपके लिए इस टाइम की ब्रेकिंग न्यूज़ लेकर आए हैं जिस में बात करेंगे शिक्षा मंत्रालय ने सभी राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों को निर्देश जारी किए हैं कि फर्स्ट क्लास में बच्चों के प्रवेश के लिए न्यूनतम उम्र 6 साल की जाए। शिक्षा मंत्रालय की तरफ से जो आदेश जारी हुआ है, उसमें कहा गया […]

The post कड़े निर्देश, पहली कक्षा में दाखिले के लिए बच्चों की न्यूनतम आयु में बड़ा बदलाव appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हम आपके लिए इस टाइम की ब्रेकिंग न्यूज़ लेकर आए हैं जिस में बात करेंगे शिक्षा मंत्रालय ने सभी राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों को निर्देश जारी किए हैं कि फर्स्ट क्लास में बच्चों के प्रवेश के लिए न्यूनतम उम्र 6 साल की जाए। शिक्षा मंत्रालय की तरफ से जो आदेश जारी हुआ है, उसमें कहा गया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत प्रथम चरण में बच्चों की शिक्षा को मजबूत करने के लिए उनकी आयु सीमा बढ़ानी जरूरी है। केंद्र ने राज्यों से पूर्व-स्कूली शिक्षा (Pre-School Education) पाठ्यक्रम में दो साल का डिप्लोमा डिजाइन करने और चलाने की प्रक्रिया शुरू करने का भी अनुरोध किया है।

सरकार ने क्यों लिया फैसला जाने

राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 देश के लिए राष्ट्रीय प्राथमिकता के रूप में बुनियादी स्तर पर बच्चों के सीखने की शक्ति और समझ विकसित करने की सिफारिश करती है। पहले यानि मूलभूत चरण में सभी बच्चों (3 से 8 वर्ष के बीच) के लिए पांच साल सीखने के अवसर होते हैं, जिसमें तीन साल की प्री-स्कूल शिक्षा और दो साल की प्रारंभिक प्राथमिक ग्रेड-I और ग्रेड- II शामिल हैं।

यह भी पढ़े :  महिलाओ के लिए नौकरी का मौका : आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं की भर्ती

खबर आपको यह भी बता दें कि मंत्रालय का कहना है कि यह केवल anganwadis या government/government-aided प्राप्त, private and non-governmental organizations द्वारा संचालित स्कूल पूर्व (pre-school) केंद्रों में पढ़ने वाले सभी बच्चों के लिए तीन वर्ष की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक पहुंच सुनिश्चित करके ही किया जा सकता है।

जो बयान मिला है उसके अनुसार, शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग ने इस दृष्टि पर अमल करने के लिए 9 फरवरी 2023 के एक पत्र के माध्‍यम से सभी राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासनों को प्रवेश के लिए अब आयु को समान रूप से 6+ वर्ष करने तथा 6+ वर्ष की आयु में पहली कक्षा में प्रवेश देने के निर्देशों को दोहराया है।

यह भी पढ़े :  पेड़ पर गिरी बिजली, जयराम का परिवार बाल-बाल बचा, बेहोश हुई महिला

मूलभूत चरण में सबसे महत्वपूर्ण कारक योग्य शिक्षकों की उपलब्धता है, जो विशेष रूप से आयु और विकासात्मक रूप से उपयुक्त पाठ्यक्रम और शिक्षा शास्त्र में प्रशिक्षित हैं। फाउंडेशनल स्टेज के लिए नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क (NCF-FS) भी हाल ही में यानि 20 अक्टूबर 2022 को लॉन्च किया गया है। इस दृष्टि को पूरा करने के लिए शिक्षा मंत्रालय ने सभी राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों को प्रवेश प्रदान करने के लिए छह साल की आयु के निर्देश दोहराए हैं।

The post कड़े निर्देश, पहली कक्षा में दाखिले के लिए बच्चों की न्यूनतम आयु में बड़ा बदलाव appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Sex racket का भंडाफोड़, 12 महिलाएं पकड़ी, आरोपी गिरफ्तार https://www.unirajnews.com/sex-racket-in-rishabh-vihar-delhi/ https://www.unirajnews.com/sex-racket-in-rishabh-vihar-delhi/#comments Wed, 14 Dec 2022 19:26:24 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=2640 बड़ी खबर आपको बता दे की Delhi Police ने बुधवार को एक sex racket का भंडाफोड़ किया है। Delhi Police ने बताया कि Rishabh Vihar स्थित एक spa center में sex racket का धंधा चल रहा था। Delhi Police ने बताया कि छापे के दौरान 7 Thai women और 5 Indian women मिली हैं। पुलिस […]

The post Sex racket का भंडाफोड़, 12 महिलाएं पकड़ी, आरोपी गिरफ्तार appeared first on Latest Hindi news today.

]]>

बड़ी खबर आपको बता दे की Delhi Police ने बुधवार को एक sex racket का भंडाफोड़ किया है। Delhi Police ने बताया कि Rishabh Vihar स्थित एक spa center में sex racket का धंधा चल रहा था।

Delhi Police ने बताया कि छापे के दौरान 7 Thai women और 5 Indian women मिली हैं। पुलिस ने एक आरोपी राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया है।

Delhi news in hindi today

दिल्ली पुलिस ने बताया कि आरोपी राजकुमार के खिलाफ अनैतिक व्यापार (रोकथाम) एक्ट और विदेशी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

The post Sex racket का भंडाफोड़, 12 महिलाएं पकड़ी, आरोपी गिरफ्तार appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
https://www.unirajnews.com/sex-racket-in-rishabh-vihar-delhi/feed/ 3
22 सीटों पर कांग्रेस का मंथन जारी, नहीं बन रही सहमति https://www.unirajnews.com/congress-continues-to-manthan-on-22-seats/ Wed, 19 Oct 2022 18:15:12 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=2398 Congress continues to Manthan on 22 seats हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 22 प्रत्याशियों का चयन करने को बुधवार को दिन भर नई दिल्ली में बैठकों के दौर चले। रात दस बजे तक पार्टी की विशेष कमेटी कोई आम सहमति नहीं बना सकी। हाईकमान ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनिक, प्रदेश प्रभारी राजीव […]

The post 22 सीटों पर कांग्रेस का मंथन जारी, नहीं बन रही सहमति appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Congress continues to Manthan on 22 seats

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 22 प्रत्याशियों का चयन करने को बुधवार को दिन भर नई दिल्ली में बैठकों के दौर चले। रात दस बजे तक पार्टी की विशेष कमेटी कोई आम सहमति नहीं बना सकी।

हाईकमान ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनिक, प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला और पूर्व केंद्रीय मंत्री दीपादास मुंशी को 22 सीटों पर प्रत्याशी तय करने का जिम्मा सौंपा है। मंगलवार देर रात को कांग्रेस ने 46 प्रत्याशियाें की सूची जारी कर दी थी।

आपको बता दे की अब शिमला शहरी, किन्नौर, नालागढ़, बिलासपुर, हमीरपुर, सरकाघाट, कांगड़ा, गगरेट, चिंतपूर्णी, भरमौर, जयसिंहपुर, पांवटा साहिब, करसोग, नाचन, आनी, जोगिंद्रनगर, धर्मपुर, इंदौरा, सुलह, देहरा, कुटलैहड़ और मनाली से प्रत्याशी तय करना शेष हैं।
Let us tell you that now Shimla Urban, Kinnaur, Nalagarh, Bilaspur, Hamirpur, Sarkaghat, Kangra, Gagret, Chintpurni, Bharmour, Jaisinghpur, Paonta Sahib, Karsog, Nachan, Ani, Jogindernagar, Dharampur, Indora, Sullah, Dehra, Kutlahar and Manali The candidates are yet to be decided.

1 करोड़ रुपये बढ़ी 5 साल में CM जयराम ठाकुर की चल-अचल संपत्ति

भाजपा छोड़कर आने वाले नेताओं के इंतजार और प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के बीच आम सहमति नहीं बनने से सूची को अंतिम रूप देने में अड़चन खड़ी हो गई है। संभावित है कि गुरुवार को कांग्रेस के प्रत्याशियों की सूची जारी होगी।

सोनिया से मिले केहर सिंह खाची ( Kehar Singh Khachi met Sonia Gandhi)

Himachal कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और जिला शिमला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष केहर सिंह खाची ने बुधवार को नई दिल्ली में कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात की।
Kehar Singh Khachi, senior vice-president of Himachal Congress Committee and former president of Shimla District Congress, called on former Congress national president Sonia Gandhi and general secretary Priyanka Gandhi in New Delhi on Wednesday.

Himachal CM Jairam Thakur assets increased by 1 crore in 5 years

आपको बता दे की खाची ने बताया कि उन्हें सोनिया गांधी ने ठियोग-कुमारसेन में पार्टी को एकजुट करने का जिम्मा सौंपा है। पार्टी ने यहां से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर को प्रत्याशी बनाया है। खाची ने सोनिया गांधी को आश्वस्त किया कि सभी पार्टी कार्यकर्ता राठौर के लिए काम करेंगे।
Let us tell you that Khachi told that Sonia Gandhi has entrusted him with the task of uniting the party in Theog-Kumarsen. The party has fielded former state president Kuldeep Singh Rathore from here. Khachi assured Sonia Gandhi that all party workers would work for Rathore.

मल्लिकार्जुन खरगे को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर प्रतिभा सिंह ने दी बधाई
Pratibha Singh congratulates Mallikarjun Kharge on becoming the National President

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह ने मल्लिकार्जुन खरगे को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी है। प्रतिभा सिंह ने उम्मीद जाहिर की है कि खरगे के नेतृत्व में देश में कांग्रेस मजबूती से आगे बढ़ेगी।

Himachal Congress President MP Pratibha Singh has congratulated Mallikarjun Kharge on being elected the party’s national president. Pratibha Singh has expressed hope that under Kharge’s leadership, the Congress will move ahead strongly in the country.

The post 22 सीटों पर कांग्रेस का मंथन जारी, नहीं बन रही सहमति appeared first on Latest Hindi news today.

]]>