Wednesday, December 18, 2024
HomeHimachal Newsनौकरी न मिलने पर 22 वर्षीय युवती ने कर ली आत्महत्या

नौकरी न मिलने पर 22 वर्षीय युवती ने कर ली आत्महत्या

पुलिस थाना बद्दी के तहत आत्महत्या का एक मामला दर्ज हुआ है। पुलिस थाना में आकाश नाम के युवक ने बताया कि वह अपनी बहन के साथ अमरावती वार्ड नंबर 8 के पास एक फ्लैट में रहता है।

मंगलवार सुबह जब वह उठा तो उसकी बहन ने फंदा लगा लिया था। उसने पुलिस को बताया कि कुछ समय पहले पंखा बनाने वाली कंपनी में कार्यरत उसकी बहन गरिमा ने त्याग पत्र दे दिया था। काफी समय से उसकी बहन नौकरी की तलाश कर रही थी। लंबा समय बीत जाने तक उसे नौकरी नहीं मिल रही थी। इस कारण वह परेशान थी। भाई आकाश ने संदेश जताया है कि उसकी बहन ने परेशानी में आकर फंदा लगा लिया है।

आकाश ने बताया कि उसकी बहन पंखा बनाने वाली कंपनी में रिसैप्शन पर काम करती थी। वह उत्तर प्रदेश के तमौरी गांव, बाराबंकी जिले के निवासी हैं। उसकी बहन की उम्र 22 वर्ष थी और अभी शादी भी नहीं हुई थी। एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि एक युवती ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस मामले में उसके भाई के बयान लिए गए हैं और मामले की छानबीन की जा रही है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments