Tuesday, December 17, 2024
HomeHimachal Newsदर्दनाक हादसा, कार के खाई में गिरने से नरेंद्र की दर्दनाक मौत

दर्दनाक हादसा, कार के खाई में गिरने से नरेंद्र की दर्दनाक मौत

हिमाचल के सोलन जिले के सदर थाने के तहत लघेचघाट क्षेत्र (Sadar police station in Himachal Solan) में एक कार के खाई में गिरने (car fell into a ditch) से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

SP Gaurav Singh ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घटना शनिवार रात को हुई है। अखिल कुमार निवासी देवठी व नरेंद्र ठाकुर निवासी देवठी कार में लघेचघाट से रुवालटू आ रहे थे।

रात के समय लघेच से करीब 1 किलोमीटर आगे उतराई में नरेंद्र ठाकुर कार से अपना नियंत्रण खो बैठा, जिससे कार सड़क से करीब 40-50 फुट नीचे खाई में लुढ़क गई।

इसमें चालक नरेंद्र ठाकुर की मौके पर मौत हो गई जबकि अखिल कुमार को चोटें आई हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments