Tuesday, December 17, 2024
HomeHimachal Newsअति दर्दनाक : घास में लगी आग की चपेट में आई कार

अति दर्दनाक : घास में लगी आग की चपेट में आई कार

Sundernagar News : Mandi district के Sundernagar के Gohar sub-division की बासा पंचायत के साथ लगते Kuthehad Tikkari village में मंगलवार को आगजनी की घटना सामने आई है।

मिली जानकारी के अनुसार Kuthehad Tikkari में मंगलवार को स्थानीय माता का मेला चला हुआ था। सभी ग्रामीण मेले का आनंद ले रहे थे। मेले के साथ लगते गोकल चंद की गौशाला में अचानक आग लगी व आगजनी देख गांव में अफरातफरी मच गई।

यह भी पढ़े : 12 घंटे के भीतर तीन छात्रों ने की आत्महत्या

पीड़ित गोकल चंद ने बताया कि पहले आग पेड़ पर रखे घास को लगी उसके बाद आग गौशाला की ओर बढ़ी, आग ने रौद्र रूप धारण कर गौशाला के पास खड़ी एक कार को भी अपनी चपेट में ले लिया।

गौशाला के अंदर बंधे तीन पशुओं को ग्रामीणों ने मुसतेदी दिखाते हुए सुरक्षित बाहर निकाला। इस आगजनी में गोकल चंद को करीब 5 लाख रुपये की क्षति पहुंची है। बासा पंचायत के प्रधान राजेंद्र कुमार ने घटना की पुष्टि की है।

यह भी पढ़े : Congress MLA Vikramaditya Singh के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments