Saturday, December 14, 2024
HomeHimachal Newsपहाड़ी से टकराई तेज रफ्तार कार, 21और 26 साल के लड़कों की...

पहाड़ी से टकराई तेज रफ्तार कार, 21और 26 साल के लड़कों की दर्दनाक मौत

शिमला जिला के रामपुर बुशहर उपमंडल रामपुर के नीरथ के पास एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई और एक गम्भीर रूप से घायल हो गया है। घायल को रामपुर के खनेरी अस्पताल (Khaneri Hospital in Rampur) में भर्ती करवा दिया है, वहीं मृतकों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। शव की शिनाख्त गाड़ी मालिक काकू सिंह (26) पुत्र प्रेम सिंह गांव डमटाल तहसील इन्दौरा (Damtal tehsil Indora), जिला कांगड़ा व नेपाली मूल के राजू (21) पुत्र गडैज बहादुर, गांव रवाली डाकघर शमाथला तहसील कुमारसैन (Shamathala tehsil Kumarsain), जिला शिमला, नेपाली मूल की मृत्यु हो गई है। इसके अलावा नेपाली मूल अमर सिंह (21) पुत्र मनोज निवासी दत्तनगर, जिला शिमला नेपाली मूल का उपचार महात्मा गांधी चिकित्सा परिसर खनेरी (Mahatma Gandhi Medical Complex, Khaneri) में चल रहा है।

Ciaz car HP 20G, 1010) दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इसमें तीन लोग सवार थे। ये तीनों लोग नेपाली मूल के बताए जा रहे हैं। तीनों प्रात: पौने 7 बजे रामपुर से नारकंडा (Rampur to Narkanda) के लिए जा रहे थे। इस दौरान ये हादसा हो गया है।

मिली जानकारी के अनुसार चालक तेज गति से ड्राईविंग कर रहा था। इस दौरान चालक ने अनियंत्रण खो दिया और गाड़ी पहाड़ी की टकरा गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जय देव सिंह व हैड कांस्टेबल पवन कुमार मौके पर पहुंच गए। डीएसपी रामपुर बुशहर नरेश शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments