Tuesday, December 17, 2024
HomeHimachal Newsदर्दनाक हादसा : छात्रों को ले जा रही कार खाई में गिरी

दर्दनाक हादसा : छात्रों को ले जा रही कार खाई में गिरी

करसोग में टूर्नामैंट के लिए छात्रों को ले जा रही आल्टो कार के दुर्घटनाग्रस्त होने का मामला सामने आया है। इस हादसे में 2 छात्र घायल हो गए हैं। इनमें एक छात्र को उपचार के लिए शिमला स्थित आईजीएमसी (IGMC in Shimla) के लिए रैफर किया गया है। कार को स्कूल अध्यापक खुद चला रहा था।

पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजकीय वरिष्ठ पाठशाला भंथल (Government Senior Secondary School Bhanthal) के 5 छात्र शनिवार दोपहर बाद आल्टो कार (एचपी 30-7378 ) में अध्यापक खूबराम के साथ टूर्नामैंट के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सोमाकोटी (Government Senior Secondary School, Somakoti) के लिए जा रहे थे।

कार जब कैलोधार से 2 किलोमीटर पीछे पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से 50 फुट नीचे लुढ़क गई। इस दौरान कार पहाड़ी पर एक पेड़ से अटक गई। हादसे में लितेश और भूपेश नाम के 2 छात्र घायल हुए बताए जा रहे हैं।

इसमें एक छात्र लितेश को सिविल अस्पताल करसोग (Civil Hospital Karsog) में प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला (IGMC Shimla) के लिए रैफर किया गया है। अध्यापक सहित अन्य 3 छात्र सुरक्षित बताए जा रहे है। डीएसपी गीतांजलि ठाकुर (DSP Geetanjali Thakur) ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments