Tuesday, December 17, 2024
HomeHimachal Newsकार व बाइक की टक्कर युवक ने IGMC में तोड़ा दम

कार व बाइक की टक्कर युवक ने IGMC में तोड़ा दम

दुखद खबर आपको बता दे की राजधानी Shimla के 103 के पास बाइक व कार की टक्क र में घायल हुए युवक ने उपचार के दौरान IGMC में दम तोड़ दिया है। बाइक सवार युवक को शनिवार देर शाम एक कार चालक ने टक्क र मारी थी।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

आपको बता दे की युवक को काफी गंभीर चोटें आई थीं। ऐसे में इसका IGMC में उपचार चल रहा था। यह मनोज नामक युवक Sirmaur district के tehsil Shillai के Navana Batwad village का रहने वाला था। जिस कार चालक ने टक्क र मारी है वह सेना का जवान बताया जा रहा है।

यह भी पढ़े : हिमाचल बोर्ड मैट्रिक व जमा दो टर्म 1 exam के नतीजे घोषित : डायरेक्ट लिंक यहां है

बता दे की police station Baluganj के तहत पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। युवक शाम के समय ड्यूटी से रूम की ओर जा रहा था। तभी 103 के पास एक तेज रफ्तार गाड़ी ने बाइक को टक्कर मारी और युवक गंभीर हालत में सड़क पर पड़ा हुआ था।

यह भी पढ़े :  दर्दनाक मौत: खाई में लुढ़की कार, 2 की मौत

लोगों ने युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उसका उपचार चल रहा था। पुलिस ने युवक के शव को परिजनों को सौंप दिया है। मामले को लेकर पुलिस हर पहलू को खंगाल रही है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments