Friday, November 8, 2024
HomeChamba News200 मीटर खाई में गिरी कार, चालक की दर्दनाक मौत

200 मीटर खाई में गिरी कार, चालक की दर्दनाक मौत

चम्बा जिला के मंगला-जोत मार्ग पर एक कार दुर्घटना में चालक की मौत हो गई। मेडिकल काॅलेज चम्बा में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। चालक की पहचान महिंदर पुत्र ज्ञान चंद निवासी सरू की रूप में हुई है।

वहीं हादसे को लेकर सुलतानपुर चौकी पुलिस ने मृतक के परिजनों के भी बयान दर्ज किए हैं। बताया जा रहा है कि महिंदर कुमार किसी कार्य से धर्मशाला गया हुआ था और वाया जोत वापस आ रहा था। इस दौरान जैसे ही वह भड़िया के समीप पहुंचा तो कार पर नियंत्रण खो बैठा। इसके चलते कार करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

हादसा देर रात होने के कारण किसी को बारे में जानकारी नहीं मिल पाई। सुबह जब लोगों ने कार को खाई में गिरे हुए देखा तो इसकी जानकारी सुलतानपुर पुलिस चौकी को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से चालक के शव को कार से निकाल कर मेडिकल कॉलेज चम्बा पहुंचाया।

परिजनों के आने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया। हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। उधर, मेडिकल काॅलेज के एमएस विपन ठाकुर ने बताया कि कार दुर्घटना में काफी चोटें आने के कारण चालक की मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। एसपी चम्बा अभिषेक यादव ने बताया कि कार दुर्घटना में चालक की मौत हुई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments