Monday, December 16, 2024
HomeChamba Newsहिमाचल : जलाशय में मिला युवक का शव

हिमाचल : जलाशय में मिला युवक का शव

चम्बा-भरमौर (Chamba Bharmour) एन.एच. पर खड़ामुख के समीप कार दुर्घटना (accident) में लापता युवक का शव भी खड़ामुख जलाशय में बरामद हो गया है। 30 अगस्त को खड़ामुख के समीप एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। हादसे में दोनों सवार युवकों की मौत हो गई थी। इसमें एक युवक मनोहर सुपुत्र मुंशी निवासी ग्राम पंचायत खणी का शव उसी दिन डैम में मिल गया था, लेकिन युवक गिल्लू राम निवासी बगड़ू ग्राम पंचायत पुलिन का शव बरामद नहीं हुआ था।

सोमवार को स्थानीय युवकों को खड़ामुख जलाशय में एक शव बहता हुआ मिला। इसकी लोगों ने तुरंत सूचना थाना भरमौर (police station Bharmour) को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना भरमौर की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया, जिसका पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया गया है। दोनों युवक जे.एस.डब्ल्यू. परियोजना में रात्रि ड्यूटी करने के बाद सुबह घर की ओर जा रहे थे। खड़ामुख के समीप उनकी आल्टो कार अनियंत्रित होकर खड़ामुख डैम में समा गई थी।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments