Tuesday, December 17, 2024
HomeHimachal Newsअति दर्दनाक : कार दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौके पर मौत

अति दर्दनाक : कार दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौके पर मौत

Car accident Mashobra Shimla

Mashobra के अंतर्गत Gumma से सटे बाली गांव के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में चालक की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार कार (एचपी 63-7585) में चालक ही सवार था और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी, जिसके बार Dhali police की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मृतक की शिनाख्त Shimla के Jubidi Manju निवासी बेसर सिंह पुत्र रेवा सिंह के रूप में हुई है। डीएसपी हैडक्वार्टर कमल किशोर वर्मा ने कहा कि मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments