Tuesday, December 17, 2024
HomeHimachal Newsअति दर्दनाक हादसा : खाई में गिरी कार

अति दर्दनाक हादसा : खाई में गिरी कार

दुखद खबर आपको बता दें कुल्लू उपमंडल बंजार (Kullu sub-division Banjar) के गांव नालावन के पास एक कार अनियंत्रित हो कर खाई में जा गिरी। हादसे में 4 लोग घायल हो गए है जिसमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है। इन्हे उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू रैफर (Regional hospital Kullu for treatment) कर दिया है।

ताजा मिली जानकारी के अनुसार घर जाते समय 4 युवक की कार (HP-66-9374) अचानक अनियंत्रित हो कर पहाडी से टकरा गई। इसके बाद कार खाई में जा गिरा। स्थानीय लोगों ने खाई से घायलों को बाहर निकाला और उसके बाद 108 एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया।

हादसे में टिकम राम (29) पुत्र सोहन लाल गांव नालावन डाकघर थाटीबीड तहसील बंजार, हंसराज पुत्र तेज राम 32 वर्ष गांव नरोहली डाकघर थाटीबीड तहसील बंजार, गगन 25 पुत्र मेहर सिंह गांव घियागी तहसील बंजार, पुने राम के रूप में हुई हैं।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments