Tuesday, December 17, 2024
HomeHimachal Newsदर्दनाक हादसा : हिमाचल में कार दुर्घटनाग्रस्त, 3 लोगों की मौत

दर्दनाक हादसा : हिमाचल में कार दुर्घटनाग्रस्त, 3 लोगों की मौत

Car accident in Nerwa Shimla Himachal

देइया नेरवा मार्ग पर जल शक्ति के स्टोर के समीप गिल्लड़ नाला में 10 मिनट के अंतराल में अजीबोगरीब तरीके से 2 कारें हादसाग्रस्त हो गईं। पहले गिरी कार में सवार 3 युवकों में से 2 की मौके पर ही तथा एक गंभीर रूप से घायल की रास्ते में ही मौत हो गई।

इस दौरान उस समय एक अजीबोगरीब घटना घट गई जब करीब 2 दर्जन लोग राहत व बचाव कार्य में जुटे हुए थे तो उसी समय सड़क के किनारे खड़ी एक अन्य कार (नं.-यू.के. 07 पी 2567) गियर फिसलने के कारण पहले हादसाग्रस्त कार के समीप आ गिरी।

CM Jairam said – restoration of OPS is not possible at present

गनीमत यह रही कि न तो इस कार में कोई व्यक्ति स्वर था तथा न ही राहत व बचाव कार्यों में जुटे लोगों में से कोई इसकी चपेट में आया, अन्यथा यह हादसा कोई बड़ा रूप भी धारण कर सकता था।

जानकारी के अनुसार कार (नं.-एच.पी. 08 ए 2717) में सवार 3 युवक दयांडली से नेरवा की तरफ आ रहे थे। इस दौरान गिल्लड़ नाला के समीप यह कार सड़क से लुढ़क कर करीब 50 मीटर नीचे नाले में जा गिरी।

हिमाचल में बेरोजगारी का आलम, एक पद के लिए 4200 उम्मीदवारों ने दी परीक्षा
According to the information, 3 youths in the car (No-HP 08A 2717) were coming from Dayandali towards Nerwa. During this, the car rolled off the road near Gilad Nala and fell into the drain about 50 meters below.

हादसे में गाड़ी में सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पुलिस व स्थानीय लोगों द्वारा रैस्क्यू कर नेरवा अस्पताल (Nerwa Hospital ) पहुंचाया गया। अस्पताल में उपचार के दौरान 2 युवकों की मौत हो गई तथा एक युवक को नेरवा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद आई.जी.एम.सी. शिमला रैफर (admitted to IGMC after first aid at Nerwa Hospital) कर दिया गया था जिसकी रास्ते में मौत हो गई।

Pre Nursery Teacher recruitment (NTT) Himachal

मृतकों की पहचान मनोज जिंटा (33) पुत्र केवल राम जिंटा तथा विक्रम जिंटा (23) पुत्र राम लाल दोनों निवासी गांव ढाढू तहसील व डाकघर नेरवा जिला शिमला के हैं जबकि तीसरा व्यक्ति विनोद जिंटा पुत्र काना सिंह के रूप में हुई है।
The deceased have been identified as Manoj Zinta (33) son Kewal Ram Zinta and Vikram Zinta (23) son Ram Lal, both residents of village Dhadhu tehsil and post office Nerwa district Shimla, while the third person has been identified as Vinod Zinta son Kana Singh.

नेरवा अस्पताल में पोस्टमार्टम के उपरान्त मृतकों के शव परिजनों के हवाले कर दिए गए हैं। उधर, हादसे के बाद नेरवा में शोक की लहर है। नगर पंचायत नेरवा की अध्यक्ष बबिता तंगडाईक, व्यापार मंडल नेरवा के अध्यक्ष राजीव भिख्टा, उपाध्यक्ष दिनेश अमरेट आदि ने हादसे पर गहरा दुख प्रकट करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

कुछ ही दिनों में खंडहर बनने लगा 14 करोड़ से बना ठियोग अस्पताल
After the post-mortem at Nerwa Hospital, the bodies of the deceased were handed over to the relatives. On the other hand, there is a wave of mourning in Nerwa after the accident.
President of Nagar Panchayat Nerwa Babita Tangdike, President of Business Board Nerwa Rajeev Bhikhta, Vice President Dinesh Amret etc. have expressed deep grief over the accident and expressed their condolences to the bereaved family members.

काॅलेज छात्र का फंदे से लटका मिला शव

एस.डी.पी.ओ. चौपाल राज कुमार ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि नेरवा थाने में मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रशासन की तरफ से मृतकों के परिजनों एवं घायल युवक को 10-10 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की गई है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments