Tuesday, December 17, 2024
HomeHimachal Newsदर्दनाक हादसा, कार के खाई में गिरने से 24 साल के अश्वनी...

दर्दनाक हादसा, कार के खाई में गिरने से 24 साल के अश्वनी की मौत

कुल्लू जिला के उपमंडल आनी में एक कार दुर्घटना में 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अश्वनी कुमार निवासी बिशल, डाकघर डिगेढ व तहसील आनी के पुलिस थाना आनी में दर्ज करवाए अपने बयान के कहा कि बीते दिन राणाबाग से पीछे करीब 100 मीटर की दूरी पर एक तेज रफ्तार कार (HP 27A-0537) सड़क से करीब 50 फुट नीचे खड्ड में गिर गई। हादसे के समय गाड़ी में सिर्फ चालक ही मौजूद था, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।

SP Kullu Karthikeyan Gokulchandran ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि यह हादसा लापरवाही व तेज रफ्तार में गाड़ी को चलाने के कारण हुआ है। मामले में जांच जारी है। मृतक चालक की पहचान अनिल कुमार निवासी गांव सैरणी डाकघर छतरी जिला मंडी (Village Sairani post office Chhatri district Mandi) के तौर पर हुई है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments