Sunday, December 15, 2024
HomeHimachal Newsकार हादसे का शिकार; कार चालक की दर्दनाक मौत

कार हादसे का शिकार; कार चालक की दर्दनाक मौत

शिमला जिला के उपमंडल ठियोग के साथ लगते देवी मोड़-भलेच सड़क पर हुए हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की पहचान हेम चंद वर्मा (53) पुत्र खारिया निवासी गांव भलेच तहसील ठियोग के तौर पर हुई है।

जानकारी के अनुसार हेम चंद कार (HP 09C-2392) में अपने घर से ठियोग की ओर आ रहा था। इस दौरान रास्ते में गाड़ी हादसे का शिकार हो गई।

जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने घायल हेम चंद को Civil Hospital Theog पहुंचाया, जहां डाॅक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे IGMC Shimla रैफर कर दिया लेकिन कुफरी के पास ही उसने दम तोड़ दिया।

आपको बता दे की डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा (DSP Theog Siddharth Sharma) ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments