Thursday, December 19, 2024
HomeHimachal Newsदर्दनाक हादसा : गहरी खाई में जा गिरी कार, एक की मौत

दर्दनाक हादसा : गहरी खाई में जा गिरी कार, एक की मौत

Car accident Deem Kainchi in Kotkhai Shimla

शिमला (Shimla) में शुक्रवार को कोटखाई तहसील (Kotkhai tehsil) क्षेत्र में डीम कैंची के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त (car accident happened) हो गई। जिसमें एक व्यक्ति की मौत और दो घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए आईजीएमसी (IGMC) में भर्ती कराया गया है। हादसा सुबह 6:30 बजे हुआ।

डीम कैंची के पास एक कार 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस कार में तीन लोग सवार थे। इसमें से कृष्ण कुमार (54 साल, गांव रैलधार कलबोग) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बेटा और पत्नी घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments