Tuesday, December 17, 2024
HomeChamba Newsअति दर्दनाक : अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार

अति दर्दनाक : अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार

Chamba-Bharmaur NH पर चलेड घार के पास एक आल्टो कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें मेडिकल कालेज Chamba रैफर किया गया है। जानकारी के अनुसार हादसा बुधवार देर रात पेश आया। बताया जा रहा है कि आल्टाे कार (HP-46-3040) Chamba-Bharmaur NH पर जा रही थी। इस दौरान भरमौर मुख्यालय से लगभग 4 किलोमीटर दूर दिनका के चलेड घार के पास कार अनियंत्रित होकर लगभग 120 मीटर गहरी खाई में गिर गई।

इस हादसे में हादसे में कार चालक हरि कृष्ण पुत्र कौर राम तथा सवार चमन लाल पुत्र दीनानाथ निवासी गांव खलैली, डाकघर खणी Bharmour व जीत सिंह पुत्र भागी राम निवासी गांव लहाल, ग्राम पंचायत खणी घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तीनों घायलों को नागरिक hospital Bharmour पहुंचाया, जहां से उन्हें मेडिकल काॅलेज चम्बा रैफर कर दिया गया है। एसपी अरुल कुमार ने मामले की पुष्टि की है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments