Tuesday, December 17, 2024
HomeHimachal Newsअत्यंत दुखद : कार खाई में गिरने से युवक की मौत डेढ़...

अत्यंत दुखद : कार खाई में गिरने से युवक की मौत डेढ़ साल पहले हुई थी शादी

Sundernagar News । खबर आपको बता दे की police station BSL Colony के तहत कटेरू के पास बुधवार रात एक कार खाई में गिर गई। हादसे में 32 वर्षीय युवक की accident मौत हो गई।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

आपको बता दे की मृतक अपने पीछे माता-पिता सहित पत्नी को छोड़ गया है। बताया जा रहा है कि युवक की शादी करीब डेढ़ वर्ष पहले ही हुई थी।

बता दे की police station BSL Colony के तहत Sanjeev Kumar village Kateru ने पुलिस को बताया कि उसके पड़ोसी ने उसे फोन पर बताया कि कटेरू के समीप एक कार खाई में गिर गई है।

आपको बता दे की जब वे स्थानीय लोगों के साथ मौका पर पहुंचे, तो गाड़ी के अंदर एक युवक जिसका नाम रजत पुत्र संदीप शर्मा गांव कटेरू, Sundarnagar district Mandi उम्र 32 वर्ष घायल पड़ा हुआ है, जिसे Civil Hospital Sundernagar पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही पुलिस ने धारा 279, 304ए आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments